Mahindra xuv700 Ax 5 2021 से बाजार में इस मॉडल को उतरा गया था तब से mahidra xuv 700 ax5 ने बाजार में शानदार परफॉर्मेंस पेश की है। महिंद्र का यह एक सक्सेसफुल मॉडल रहा है।
.Mahindra xuv 700 Ax 5 ke features :
बात की जाए कि इसके इंटीरियर तो टॉप का वेरिएंट से मिलता जुलता है। 10.25 , इनफॉर्मेटिव स्क्रीन प्लस 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लचर स्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल orvms इसमें आपको 6 स्पीकर , रिवर्स पार्किंग कैमरा ,वायरलेस ऑटो और एप्पल कार डिस्प्ले सिस्टम , एलेक्सा म्यूजिक सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बिग स्काई रूफ, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, हिल descent कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम फ्रंट एयर बैग और कैरटैन एयर बैग 7 डायमंड कट एलॉय व्हील्स ,LED DRLS ,पैनोरमिक सनरूफ, एडजेस्टेबल सीट्स , सेकंड रो सीट पर तीन व्यक्ति कंफरटेबल बैठ कर जा सकते हैं एसी वेंट्स,सी टाइप चार्जिंग पोर्ट।
.Mahindra XUV 700 ax 5 safety :
इस कार में सेफ्टी के मामले में कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया है कार ने ग्लोबल क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है फोग लैंप with cornering function ESP, isofix child seats, 4 एयर बैग, ऑटो बूट हेड लैंप, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट 360 डिग्री का कैमरा ऑटो पार्किंग सेंसर सिस्टम दिया जाता है।
.माइलेज एंड इंजन पावर:
इस कर में आपको पेट्रोल और एंजेल दोनों दोनों इंजनों का ऑप्शन मिलता है। 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इजन दिया जाता हैं इसके साथ में
200 बीएचपी पावर के साथ 380NM का टॉर्क और इसके साथ ट्रांसमिशन ट्रांसमिशन 6MT/6AT अगर बात की जाए डीजल इंजन की 2.2 लीटर की पावर 182बीएचप के साथ 420 नम का टॉर्क पर 450 म का टॉर्क 6mt पर 680 मिलता है। ओवरऑल इस कर में पावर बहुत अच्छा दिया गया है। 15 किमी/लीटर का माइलेज दि जाती है।
💸 कीमत:
Mahindra xuv 700 ax 5 कि ओन रोड कीमत 18.34 लाख रुपए है।
___________Good Drive Safe Drive _________

