BMW X1 एसयूवी 2025 मॉडल शुरुआती कीमत ₹50.60 लाख रुपए से टॉप मॉडल 53.80 लाख रुपए में मिलती है जो कि फॉरच्यूनर के प्राइजिंग रेंज में आपको लग्जरियस प्रीमियम कम्फर्ट के साथ मिलती है X1 के दो वेरिएंड मिलते हैं और X1 आपको
डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों का ऑप्शन दिया जाता है और इसमें 1499cc से 1995 cc की क्षमता का इंजन दिया जाता है और गाड़ी में 20.37 किमी/लीटर की माइलेज देती है और इसके साथ ही X1 में आपको कुल 6 कलर ऑप्शन दिया जाता है।
BMW X1 SUV 2025 का शानदार स्टाइलिश लुक और सुपीरियर फीचर्स
BMW X1 SUV जोकि टोयोटा फॉरच्यूनर के प्राइजिंग रेंज में आती है जोकि प्रीमियम लग्जरियस सेगमेंट की जर्मन एसयूवी है और गाड़ी के फ्रंट साइड में X1 SUV को काफी ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर लुक दिया गया है जिसमें BMW की चौड़ी सी क्रोम सिल्वर ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के सेंटर में BMW का लोगो दिया जाता है और X1 के नीचे की तरफ मेट ब्लैक कॉलर की गार्निश के यू कट डिजाइन में ग्रिल दी जाती है और गाड़ी में LED हैडलैंप प्रोजेक्टर का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी के रियर में LED टेल लाइट और हाइ माउंट स्टॉप लाइट और रियर स्पॉयलर का सेटअप दिया जाता है और BMW का लोबो दिया जाता है और शार्क फिन एंटीना और इलेक्ट्रिक पावर बूट ओपनिंग सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में फ्लैश डोर हैंडल और LED डीआरएल और LED फॉग लैंप और LED ओरवीम दिया जाता है। बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो
. गाड़ी की लंबाई 4429 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1845 mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1598 mm
. गाड़ी का बूट स्पेस 476 mm
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे
. गाड़ी का व्हील बेस 2679 mm
. गाड़ी का कर्व वेट 1515 kg
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ और शार्क फिन एंटीना , रूफ रेल्स
. गाड़ी में ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं
. गाड़ी में वाइपर वॉशर और डिफॉगर
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 183 mm
BMW X1 SUV का शानदार स्टाइलिश इंटीरियर डिजाइन
BMW X1 SUV में शानदार स्टाइलिश लग्जरियस इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है गाड़ी के अंदर सॉफ्ट टच मटेरियल और लैदर का यूज मिलता है और ट्यूअल टोन कलर का कांपैक्ट डिजाइन दिया जाता है जिसमें डिजिटल ओडोमीटर और टैको मीटर दिया जाता है और गाड़ी में बाहरी तापमान को मापने के लिए डिजिटल डिस्प्ले दी जाती है और BMW X1 एसयूवी में आपको इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट दी जाती है और गाड़ी में फोर जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है ट्रंक लाइड, वैनिटी मिरर दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में सेन्टर आर्म रेस्ट दिया जाता है और गाड़ी में एंबिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है। और 10.7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है और BMW X1 में फ्रंट और रियर में 12 स्पीकर दिया जाता है और रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम वाइस कमाड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं ।
BMW X1 SUV में पावर फुल इंजन परफॉर्मेंस और प्राइज
BMW X1 SUV में आपको अलग अलग वेरिएंट के साथ अलग अलग इंजनों का ऑप्शन दिया जाता है इसमें कुल 3 वेरिएंट दिया जाता है जिसमें BMW x1 S Drive 18 d sport में आपको b 47 twin - turbo I4 का डीजल इंजन दिया जाता है जिसमें 1995 cc क्षमता मिलती है और 147.51 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसके साथ में 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 7 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। और X1 SUV में 51 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और जिसकी 20.37 किमी/लीटर का माइलेज देती है और टॉप 219 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं बात करें गाड़ी के कुछ अन्य मॉडल BMW X1 S Drive 18 i M Sport पेट्रोल इंजन में 1499 cc क्षमता मिलती है इसमें 134.10 bhp की पावर मिलती है।
प्राइस की बात करें तो
BMW X1 SUV के X1 S Drive 18 i M sport बेस मॉडल का एक्स शोरूम कीमत 50.60 लाख रुपए में मिलती है और BMW X1 S Drive 18 d M Sport टॉप मॉडल जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹52.15 लाख रुपए में मिलती है वहीं X1 की ऑन रोड प्राइस ₹58.16 लाख रुपए में मिलती है।
___________Good Drive Safe Drive_____________
Tags:
BMW X1 SUV 2025


