Maruti Suzuki S presso लो प्राइज बजट के साथ शानदार गाड़ी

 मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की गई आम आदमी के लो बजट के प्राइज में Mruti Suzuki S Presso 2025 जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹4.26 लाख रुपए है जिसमें आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प दिया जाता है और s presso में 32.73 किलो/लीटर का माइलेज देती है और इसके साथ ही 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है।S presso में कुल 4 वेरिएंट मिलते हैं।

Maruti Suzuki S presso लो प्राइज बजट के साथ शानदार गाड़ी

Maruti Suzuki S Presso 2025 का क्लासी डिजाइन और फीचर्स 
Maruti Suzuki S presso लो प्राइज बजट के साथ शानदार गाड़ी

Maruti Suzuki S Presso हैंचबैक गाड़ी में आपको एक शानदार स्टाइलिश लुक और डिजाइन दिया जाता है गाड़ी का फ्रंट प्रोफाइल काफी हद तक वैगन से मिलता जुलता है बाकी बात करें तो फ्रंट साइड को बहुत ही ज्यादा बोल्ड और ऊंचा बनाया गया है जोकि काफी अच्छा लगता है और ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग ग्रिल दी जाती है और हेलोजन लाइट्स का सेटअप दिया जाता है और वाइपर वॉशर और डिफॉगर और मैन्युअल बूट ओपनिंग सिस्टम और इंटीग्रेटेड एंटीना दिया गया है चलिए बात करें अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी की लंबाई 3565 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1520 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1567 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2380 kg 
. गाड़ी का कर्व वेट 834 - 854 kg 
. गाड़ी का कुल भार 1170 kg 
. गाड़ी का बूट स्पेस 240 लीटर 
. गाड़ी में 4 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 
. गाड़ी में 14 इंच में 165/70 के साइज के टायर 
. गाड़ी के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक सिस्टम और रियर में डम।      ब्रेक सिस्टम 

Maruti Suzuki S Presso हैंचबैक का इंटीरियर डिजाइन 
Maruti Suzuki S presso लो प्राइज बजट के साथ शानदार गाड़ी

Maruti Suzuki S Presso के इंटीरियर डिजाइन में आपको ऑल ब्लैक कॉलर और सिल्वर कलर की फिनिशिंग दी जाती है बाकी गाड़ी डिजिटल क्लस्टर दी जाती है और गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट दी जाती है और इसके साथ ही रियर में पार्किंग सेंसर दिया जाता है। बाकी गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 2 स्पीकर दिया जाता है।

Maruti Suzuki S Presso का सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 

Maruti Suzuki S Presso में आपको कमाल के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ESC, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इस गाड़ी का शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 4.26 लाख रुपए से 6.12 लाख रुपए तक रुपए में मिलती है वहीं इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 5 लाख रुपए से 6 से 7 लाख रुपए के पास में मिलती है।

Maruti Suzuki S Presso हैंचबैक का इंजन पावर और माइलेज 

Maruti Suzuki S Presso में आपको पेट्रोल और CNG दो इंजनों का विकल्प दिया जाता है जिसमें k1oc CNG इंचन दिया जाता है जिसकी 998cc की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसकी मैक्सिमम पावर 55.92 bhp है और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही 3 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है 5 स्पीड गियर बॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है 55 लीटर का CNG फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसमें 32.73 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देती है वही बात करें पेट्रोल इंजन में 65.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 3 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और 27 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 24.76 किमी/लीटर का माइलेज देती है वही 148किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिलती है।
_____________Good Drive Safe Drive______________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म