Mercedes Benz C Class का शानदार स्टाइलिश लुक, कम्फर्ट फीचर्स और प्राइज

 Mercedes Benz C Class 2025 जोकि एक सेडान कार है जिसमें आपको कुल 3 वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है और अलग अलग फ्यूल इंजनों का ऑप्शन भी दिया जाता है और C Class की कीमत 59.40 लाख रुपए से लेकर इसका टॉप मॉडल 66. 25 लाख रुपए में मिलता है और इस गाड़ी में 16.9 kmpl से 23 kmpl तक की माइलेज देती है और ये गाड़ी आपको 6 से 7 कलर का ऑप्शन मिलता है।

Mercedes Benz C Class का शानदार स्टाइलिश लुक, कम्फर्ट फीचर्स और प्राइज

Mercedes Benz C Class 2025 का शानदार स्टाइलिश लुक और सुपर कम्फर्ट फीचर्स 
Mercedes Benz C Class का शानदार स्टाइलिश लुक, कम्फर्ट फीचर्स और प्राइज

Mercedes Benz C Class 2025 में कमाल के स्टाइल और डिजाइन का पैटन दिया जाता है इस गाड़ी में ब्लैक कॉलर, ग्रे, सिल्वर, ब्लू, वाइट, और रेड का ऑप्शन मिलता है और बात करें गाड़ी के बाहरी डिजाइन की तो गाड़ी के फ्रंट में 3.8 स्टार का बड़ा सा लोबो दिया जाता है जोकि काफी ज्यादा शानदार 5 रोड प्रेजेंस देती है और C Class में LED हैडलैंप प्रोजेक्टर का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी को कूपी सा सा चौड़ा सा डिजाइन दिया जाता है और गाड़ी में सिल्वर कलर की क्रोम गार्निशिंग दी जाती है और इंटीग्रेटेड एंटीना और रियर वाइपर वॉशर और डिफॉगर भी दिया जाता है और गाड़ी में ट्यूबलेस रेडियल के टायर दिए जाते हैं और ट्रैंक लाइट दिया जाता है बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो 
. गाड़ी की लंबाई 4751 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1820 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1437 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 455 लीटर 
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे 
. गाड़ी का व्हील बेस 2636 mm 
. गाड़ी का कुल कर्ब वेट 1675 kg 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में multi - link सस्पेंशन दिया जाता है 
. गाड़ी में लो फ्यूल वार्निंग सिस्टम 
. गाड़ी में रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर और कैमरा 
. गाड़ी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स 

Mercedes Benz C Class का दमदार इंटीरियर फीचर्स 
Mercedes Benz C Class का शानदार स्टाइलिश लुक, कम्फर्ट फीचर्स और प्राइज

Mercedes Benz C Class 2025 में इसके इंटीरियर में आपको सॉफ्ट टच लैदर और प्लॉस्टिक मटेरियल का यूज किया गया है गाड़ी में ट्यूल टोन कलर ब्लैक एंड वाइट या ब्राउन एंड सिल्वर ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता और हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट दी जाती है और गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे दिए जाते हैं और गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन और डिजिटल ऑडोमीटर और डिजिटल टेकोमीटर दिया जाता है और गाड़ी में फोर जॉन क्लाइमेट कंट्रोल का सिस्टम दिया जाता और रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम और वायरस लेस चार्जिंग सिस्टम का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में 13 स्पीकर दिए जाते हैं।

आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हैं 

Mercedes Benz C Class की पावर फुल इंजन पावर और परफार्मेंस, प्राइस 

Mercedes Benz C Class में आपको कोई सारे वेरिएंट के साथ अलग अलग इंजनों का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें बात करें C Class C 300 की तो इसमें पेट्रोल इंजन मिलता है जोकि बहुत ही शक्तिशाली लाइनअप मॉडल है जिसकी क्षमता 1999 cc की है और 254.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 nm का टॉर्क जेनरेट करता इसके में 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 9 स्पीड गियर बॉक्स और रियर व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में 66 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और गाड़ी की 15 किमी/लीटर की माइलेज देती हैं इसकी टॉप स्पीड 250 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है। और इसके कुछ अन्य मॉडल C 200 जिसमें पेट्रोल इंजन और C 220 d ये डीजल इंजन में मिलता है। अब बात करें गाड़ी की कीमत की तो Mercedes Benz C 200 पेट्रोल इंजन के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹59.40 लाख रुपए में मिलती है और वहीं इसका मिडिल मॉडल Mercedes Benz C Class 220 D डीजल इंजन के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹60.30 लाख मिलता है वहीं इसका टॉप मॉडल C 300 पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹66.25 लाख रुपए में मिलती है ।

___________Good Drive Safe Drive______________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म