Toyota की तरफ से पेश की गई शानदार जानदार 7 सीटर SUV पुराने समय से लेकर अब तक भारतीय की एक अलग ही पसंद रही है Toyota fortuner जिसमें आज हम forturner sigma 4×4 डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की बात करें वाले हैं जिसमें आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है और 12 किमी/लीटर का माइलेज देती है और सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग दिया जाता है।
Toyota fortuner 2025 का न्यू स्टाइलिश लुक और फीचर्स
Toyota fortuner sigma 4×4 में एक शानदार बोल्ड मस्कुलर दमदार डिजाइन का बंपर दिया जाता है गाड़ी के सेंटर में toyota का लोबो दिया जाता और ब्लैक कॉलर का ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के फ्रंट साइड में LED हैडलैंप विथ LED डीआरएल LED फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है और इलेट्रॉनिक बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में एडजेस्टेबल हैडलैंप इसके साथ ही वाइपर वॉशर और डिफॉगर भी दिया जाता है बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी की लंबाई 4795 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1855 mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1835 mm
. गाड़ी का व्हील बेस 2745 mm
. गाड़ी का कुल भार 2735 kg
. गाड़ी का बूट स्पेस 296 लीटर
. गाड़ी में 7 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
. गाड़ी में 18 इंच के 265/60 साइज के ट्यूबलेस रेडियल टायर
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिक्स ब्रेक सिस्टम
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 से 225 mm के बीच में मिलती
Toyota fortuner 2025 का शानदार स्टाइलिश इंटीरियर डिजाइन
Toyota fortuner 2025 में आपको लाज़ब्ब का इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है जिसमें आपको सॉफ्ट टच मटेरियल और गुड क्वालिटी का लैदर यूज किया गया है बाकी गाड़ी के अंदर टैको मीटर, ग्लव बॉक्स और डिजिटल ऑडोमीटर दिया जाता है और इसमें 3 ड्राइविंग मोड इको/नॉर्मल/स्पोर्ट का सिस्टम दिया जाता है।
बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स
. गाड़ी में क्रूज कंट्रोल सिस्टम और वाइस कमाड सिस्टम
. गाड़ी में ट्रंक लाइड, वैनिटी मिरर
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम
. गाड़ी के रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल। स्टीयरिंग व्हील
. गाड़ी में 8 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में 11 स्पीकर
Toyota fortuner का क्लासी सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
Toyota fortuner में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और 7 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी थेफ्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल(ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल डिसेंट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और बात करें गाड़ी की कीमत की तो 36.05 लाख रुपए से शुरू होकर 52.34 लाख रुपए तक मिलती है वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस बेस मॉडल की 41 लाख रुपए से शुरू होकर 60.35 लाख रुपए तक मिलती है।
Toyota fortuner का इंजन पावर और माइलेज
Toyota fortuner में आपको 2.8 एल का डीजल इंजन दिया जाता जिसमें 2755 cc क्षमता का इंजन दिया जाता है और 201.15 bhp की मैक्सिमम पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ में 4 सिलेंडर और टर्बो चार्ज का सिस्टम दिया जाता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में 4 व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है 80 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसमें 14. 2 किमी/लीटर का माइलेज देती है और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
निष्कर्ष
Toyota fortuner जोकि भारतीय कार बाजार में काफी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम suv के रूप में खूब पसंद किया जाता है। इसका मुकाबला MG Gloster और skoda Kodiaq और MG Majester जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।
_____________Good Drive Safe Drive ____________
Tags:
Toyota fortuner


