TATA company की तरफ से 3 जून को लॉन्च कि गई Tata Hierrar ev 2025 कि आने वाले अगले महीने यानी की जुलाई से बुकिंग की शुरुआत कर दी जाएगी tata hierrar ev के तीनों सेगमेंट Adventure Fearless Empowered में बेस वेरिएंट की बुकिंग जारी कि गई है। आईए जानते हैं क्या है जो tata hierrar ev को सबसे अलग बनता है।
.Tata hierrar ev के लुक और डिजाइन :
इस कार के फ्रंट को स्पोर्टियस लुक मैं डिजाइन किया गया है। इसके साथी आपको फ्रंट में कनेक्ट डीआर एल्स मिलते हैं जो बोनट के एक सिरे को दूसरे सिरे तक जोड़ते हुए दिखाई देते हैं जिससे में एक क्लासी लुक मिलता है। देखा जाए तो यह देखने में एक बहुत ही सुंदर लुक देती है।
. Tata hierrar ev ke features :
Tata कंपनी की तरफ से सभी एडवांस द फीचर्स को शामिल किया गया है इस कार में ऑटो पार्किंग सिस्टम ,पैनोरमिक सनरूफ , 502 लीटर का बूट स्पेस और फ्रक में 35 लीटर का स्पेस मिलता है। वायरलेस प्लस डाटा केबल फोन चर्जिंग, साथ ही डिजिटल ड्यू मिरर, और JBL का 10 स्पीकर साउंड सिस्टम dolb a के साथ मिलता है, वेंटीलेटर सेट प्लस ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन भी मिलता है 360 डिग्री कैमरा प्लस 540 डिग्री कैमरा भी मिलता है 14.5 इंच की डिस्प्ले, ADS के 20 फिचर्स को भी कंपनी ने शामिल किया है।
.Range and performance power :
Tata hierrar ev car मैं कंपनी की तरफ से इस कर में दो बैटरी बैकअप मिलता है। 65 किलो वाट का और दूसरा 75 किलोवाट का मिलता है। रियल व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों फंक्शन मौजूद है इसके साथ-साथ आपको 504 NM का टार्क और साथ में दो इलेक्ट्रिक मोटर भी आपको मिलता है। इस कार को 0 से 100 तक की रफ्तार में पहुंचने के लिए 6.3 सेकंड का समय लेती है। इस गाड़ी की 250 किलोमीटर की रेंज को बढ़ाया जा सकता है केवल 15 मिनट की चार्जिंग में लेकिन यह आपके उपयोग में लाने वाले फास्ट चार्जिंग सिस्टम्स निर्भर करता है। इस कर की अधिकतम रेंज 627 किलोमीटर है।
.कार की कीमत और मुकाबला :
इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 21. 49 लाख रुपए है और इस कार के बेस वेरिएंट की बुकिंग जारी की गई है। इसके कीमत को देखते हुए हम यह बात कह सकते हैं कि इसकी प्रतिस्पर्धी करें Mahindra BE 6, creta, आदि कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारो इस कार का कंपटीशन है। देखना या है कि यह कार अब बाजार में अपनी क्या जगह बना पाती है और सड़कों पर कैसी दिखती है टाटा हैरियर ईवी ।
.निष्कर्ष :
टाटा की इस गाड़ी में आपको अभी तकनीकी फीचर लुक डिजाइन और सभी तक छोटी बड़ी चीजों का ध्यान रखा गया है। जल्दी ही इस कार को सभी भारतीय शोरूमों तक पहुंचा दिया जाएगा।
___________Good Drive Safe Drive _________
Tags:
Tata Hierrar Ev Car 2025

