MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 2025 जिसे MG कंपनी की तरफ से 25 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था इसकी गाड़ी की बुकिंग जुलाई में ही शुरू कर दी गई थी और 10 अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। cybrestar एक खुले रूफ वाली कार है जिसे MG के प्रीमियम शोरूम Select के माध्यम से बेचा जायेगा और इनके कार के दरवाजों का खुलने का स्टाइल कैंची नुमा है जिन लोगों ने गाड़ी की बुकिंग पहले कर रखी है उन लोगों को गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 72.49 लाख में मिलेगी और वहीं अब गाड़ी की नई बुकिंग करने पर लोगो को गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 74.99 लाख रुपए देने पड़ेंगे और cyberster में आपको 580 किमी की रेंज मिलती है 77 kwh की बैटरी दी जाती है। चलिए माजी साइबरस्टर के सभी फीचर्स और स्टाइल को विस्तार से जानते हैं।
MG Cyberster 2025 स्पोर्ट्स कार का शानदार डिजाइन और लुक
MG Cyberster जोकि एक इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार है इस गाड़ी के दरवाजे खुलने के स्टाइल को काफी ज्यादा यूनिक बनाया गया है इनके दरवाजे खुलने में 5 सेकेंड से भी कम समय लगाता है और बात दूं इन दरवाजों में सेसर लगे हुए हैं जिसकी वजह से दरवाजे के आसपास या दरवाजे के खुलते समय कोई ऑब्जेक्ट रहता है तो दरवाजे ऑटोमेटिकली रुक जाते हैं और गाड़ी के फ्रंट साइड में LED हैडलैंप का सेटअप और LED डीआरएल और गाड़ी के सेंटर में mg की क्रोम कलर में बैंजिंग दी जाती है और ब्लैक कॉलर की लोअर ग्रिल और गाड़ी में फंक्शनल एयर वेंट्स दिए जाते हैं जिसमें इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को ठंडा करने में मदद करता है और बेहतर एरोडायनमिक्स के लिए बंपर के नीचे के हिस्से में कनार्ड दिया जाता है और LED टेल लाइट,LED फॉग 0, बात करें गाड़ी के डायमेंशन की तो लम्बाई 4535 mm और चौड़ाई 1913mm और ऊंचाई 1329 mm और गाड़ी का बूट स्पेस 250 लीटर और व्हील बेस 2690 mm का दिया जाता है और गाड़ी में 20 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए जाते हैं और 2 सीट कैपेसिटी और 2 दरवाजे दिए जाते हैं और फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक दिया जाता है।
बात करें MG Cyberstar गाड़ी के केबिन की तो
MG Cybrestar के केबिन की बात करें तो ग्लव बॉक्स, सिगरेट लाइटर, और एम्बिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है और डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर हीटर, वेंटिलेटेड सीट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल पार्किंग सेंसर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 4 ड्राइविंग मोड का सिस्टम कम्फर्ट, स्पोर्ट, सुपर स्पोर्ट, लॉन्च कंट्रोल दिया जाता है और इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन, रेडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 10.25 इंच टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम, फ्रंट और रियर में 8 स्पीकर और थ्री- वे का बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया जाता है।
MG Cyberstar की पावरफुल बैट्री और रेंज
MG cyerstar में 77 kwh का बैटरी बैकअप दिया जाता है कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि एक बार सिंगल फुल चार्ज में 450 सी 500 किलो मीटर की रेंज देती हैं और इसकी बैटरी 110mm मोटी होती है जो वजन में हल्की और शानदार रफ्तार देने में मदद करती है गाड़ी महेज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होती है इस गाड़ी में ड्युल मोटर का सेटअप दिया जाता है जिसमें 503 bhp की पावर देती हैं और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं permanent magnet synchronous की मोटर दी जाती है lithium ion की बैटरी दी जाती है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में सिंगल स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है गाड़ी में फर्स्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है
और 580 km की रेंज मिलती है।
MG Cyberstar के सेफ्टी फीचर्स
MG Cyberstar में जितना शानदार स्टाइलिश और लुक दिया जाता है उतने ही आधुनिक तकनीक फीचर्स से लैस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग और 4 एयर बैग डोर अजार , टैक्शन कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) ,स्पीड अलर्ट हिल डिसेंट कन्ट्रोल, हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़े गये है बाकी गाड़ी में लेवल 2 ADAS का भी सेफ्टी फंक्शन दिया जाता है और बात करें सेफ्टी रेडिंग की तो अभी तक सार्वजनिक तौर पर सेफ्टी रेटिंग की कोई भी अपडेट नहीं मिलती है।
MG Cyberster 2025 की प्राइज
MG Cyberster की वर्तमान समय भारत में एक्स शोरूम प्राइस 74.99 लाख रुपए है और वहीं बात करें की ऑन रोड प्राइस 79.21 लाख रुपए से शुरू होती है और बाकी अलग अलग शहरों के अनुसार इनकी कीमत में बदलवा देखने को मिलता है।
MG Cyberstar का कंपटीशन
MG Cyberstar का कंपटीशन जानी मानी BMW जेड 4 की गाड़ी से मुकाबला रहने वाला है यह गाड़ी एक इलेक्ट्रिक रोड स्टार गाड़ी है।
__________Good Drive Safe Drive__________


