Innova Hycross Zx O 2025 का अपडेट मॉडल जिसके लुक्स के आप दीवाने हो जायेंगे

 Toyota कंपनी की तरफ से Innova Hycross का 2025 में न्यू अपडेटेड मॉडल Zx O को लाया गया है जोकि इसका टॉप एंड हाइब्रिड वेरिएंट है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए में मिलती है और Innova Hycross ZxO जिसकी सेलिंग जुलाई से शुरू कर दी जाएगी और इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स के साथ ही 23.24 kmpl का शानदार माइलेज देती है ये एक 7 सीटर पेट्रोल कार है और ये Innova Hycross एडिशन अब आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलता है। चलिए जानते और क्या कुछ बदलाव innova hycross Zx O में किया गया है।

Innova Hycross Zx O 2025 का अपडेट मॉडल जिसके लुक्स के आप दीवाने हो जायेंगे

Toyota Innova Hycross ZxO 2025 लुक्स डिजाइन और जोड़े गये न्यू फीचर्स 
Innova Hycross Zx O 2025 का अपडेट मॉडल जिसके लुक्स के आप दीवाने हो जायेंगे

Toyota Innova Hycross Zx O 2025 में कंपनी की तरफ से इसकी बाहरी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन हां अब ये गाड़ी आपको कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी जैसे प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक माइका, ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ्लेक, सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट एंड अवंत गार्डे, ब्रॉन्ज मेटेलिक जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध है चलिए बाकी गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की बात कर लेते हैं.
. Innova hycross Zx O मे 18 इंच के रेडियल ट्यूबलेस।       टायर 
. Innova hycross Zx O में LED लाइट का सेटअप 
. Innova hycross Zx O की लंबाई 4755 mm 
. Innova hycross Zx O की चौड़ाई 1850 mm 
. Innova hycross Zx O की ऊंचाई 1790 mm 
. Innova hycross Zx O का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm 
. Innova hycross Zx O का व्हील बेस 2850 mm 
. Innova hycross Zx O में 7 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 
. Innova hycross Zx O का बूट स्पेस 300 लीटर 
. Innova hycross Zx O के रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक 
. Innova hycross Zx O में शार्क फिन एंटीना रूफ रेल्स और।  रियर स्पॉयलर 

 Toyota Hycross ZxO 2025 edition इंटीरियर डिजाइन 
Innova Hycross Zx O 2025 का अपडेट मॉडल जिसके लुक्स के आप दीवाने हो जायेंगे

Toyota Hycross Zx O के 2025 में के मॉडल में एडिशन किया गया है जिसमें आपको इसके इंटीरियर में ट्यूअल टोन कलर शेड में डैश बोर्ड दिया जाता है और मल्टी फंक्शन में इसका स्टीयरिंग दिया जाता है और गाड़ी के अंदर से शानदार स्टाइलिश गुड क्वालिटी लैदर का यूज किया गया है चलिए जानते कुछ अन्य फीचर्स को पर संक्षिप्त में समझते हैं 
. Toyota Hycross Zx O 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. Toyota Hycross Zx O में इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और।            टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 
. Toyota Hycross Zx O में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट 
. Toyota Hycross Zx O में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,         क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक हेडलैंप 
. Toyota Innova Hycross ZxO में 3 ड्राइविंग मोड /eco/normal/Power 
. Toyota Innova Hycross ZxO में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वायलेस कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम 
. Toyota Innova Hycross ZxO में 10. 1 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट      सिस्टम 
. Innova Hycross Zx O में यूएसबी पोर्ट, टाइप सी और          वायरलेस चार्जिंग सिस्टम 
. Toyota Innova Hycross ZxO में 4 स्पीकर और 4            ट्विटर 

Toyota Innova Hycross ZxO का प्राइज और फीचर्स

Toyota Innova Hycross ZxO एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए है वहीं इसके innova क्राइस्ट 2.4 Zx 7 सीटर की एक्स शोरूम कीमत 27.08 लाख रुपए है और इस गाड़ी में आपको 1987 cc का क्षमता वाला इंजन दिया जाता है जिसमें 183.72 bhp की मैक्सिमम पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और गाड़ी में सेफ्टी के लिए लगभग 30 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स और ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और वहीं innova का एक दूसरा रूप और आता हैं जिसका नाम innova Crysta zx मिलता है।

 ____Good Drive Safe Drive____



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म