Kia कंपनी की तरफ से भारतीय कार बाजार में फेमस suv Sonet का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन new Kia Sonet 2025 में लाया गया है जिसमें कुछ एडीशनल फीचर्स को जोड़ा गया है Sonet में तीन तरह के इंजनों का आपको 1.2L पेट्रोल, और 1.5 लीटर का डीजल इंजन, और टर्बो इंजन ऑप्शन दिया जाता है बात दूं kia Sonet के कुल 27 वेरिएंट लाएं जा चुके हैं और जिसकी शुरुआती बेस वेरिएंट कि कीमत 8 लाख रुपए से शुरू होकर 15.77 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत तक मिलती है और 2025 में इसके HTK Optional वेरिएंट में कुछ नए बदलाव किए गए हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9,54000 लाख रुपए में मिलती है। चलिए kia की मोस्ट फेमस suv की डिटेल फीचर्स को कवर करेंगे।
New Kia Sonet 2025 का शानदार डिजाइन और फीचर्स
New kia Sonet 2025 को इस तरह से डिजाइन किया गया है जोकि इस गाड़ी को वैल्यू फॉर मनी बना देती है गाड़ी का बाहरी डिजाइन देखने में बहुत ही दमदार देखने में लगता है इस गाड़ी में आपको स्मार्ट चाबी दी जाती है जिसमें बूट लॉक और अनलॉक करने का सिस्टम दिया जाता है चलिए बात करते हैं
गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन की तो गाड़ी के फ्रंट साइड में मेट ब्लैक कॉलर फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और सेंटर में Kia का लोबो दिया जाता है और गाड़ी में हेलोजन का बल्ब इसके साथ ही LED डीआरएल,और हेलोजन के इंडिकेटर्स और डायमंड कट ड्यूल टोन कलर के व्हील कैप दिए जाते हैं और अपोलो ब्रांड के टायर मिलते हैं 215/60 के यानी 16 इंच के टायर दिए जाते हैं और गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम और रियर में डम ब्रेक सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के बैक साइड में कनेक्डेट LED टेल लाइट दी जाती है रियर वाइपर और इसके साथ में डिफागर , हाई माउंट स्टॉप लाइट रियर स्पॉयलर, और शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स और बॉडी कलर के LED ओरवीएम, और बॉडी कलर के डोर हैंडल दिए जाते हैं।गाड़ी की डायमेंशन में, लम्बाई 3995mm,चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1642mm और गाड़ी में 385 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है और 2500mm का व्हील बेस दिया जाता है। और गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं।
New Kia Sonet 2025 का स्टाइलिश इंटीरियर
New kia Sonet 2025 के फेसलिफ्ट एडिशन वेरिएंट में शानदार ब्लैक कॉलर का केबिन दिया जाता है जो कि काफी ज्यादा अच्छा लगता है सिल्वर कलर का एसी वेंट्स दिया जाता है गुड क्वालिटी का प्लास्टिक मटेरियल यूज किया जाता है और अच्छी क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर दिया जाता है फुल डिजिटल ओडोमीटर और टैको मीटर ग्लव बॉक्स,4.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है और 8 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सिस्टम दिया जाता है फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, और 2 ट्विटर रेडियो, बात करें गाड़ी के अंदर कम्फर्ट जोन की तो इसमें पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशनर हीटर एड्सटेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम फ्रंट और रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो , ऑटोमेटिक हैडलैंप और बैटरी सेवर, और गाड़ी में अच्छा खास कम्फर्ट, स्पेस मिलता है।
New kia Sonet का पावरफुल इंजन और माइलेज
New Kia Sonet में आपको तीन इंजन का विकल्प दिया जाता है इसमें स्मार्ट stream g 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी 1197 cc का क्षमता दी जाती है और इसमें 81.8 bhp की मैकिसम पावर मिलती है और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करती है इसके साथ ही गाड़ी में 4 सिलेंडर, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है गाड़ी में mpi फ्यूल सप्लाई का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और बात करें गाड़ी के माइलेज की तो 18.4 किमी/लीटर का माइलेज देती है और इस गाड़ी में 24.10 किमी/लीटर तक का अधिकतम माइलेज देती हैं।
New kia Sonet का सेफ्टी फीचर्स और कीमत
New kia Sonet में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और इस गाड़ी में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग दिए जाते हैं बाकी कुछ अन्य फीचर्स एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), और फ्रंट और 4 पार्किंग सेंसर और रियर में 2 दो पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और बात करें गाडी के बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 7,99,900 लाख रुपए में मिलती है और वहीं बात करें ऑन रोड प्राइस की तो 9,20,299 लाख रुपए में मिलती है और वहीं इसकी टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 17.43 लाख रुपए में मिलती है।
New Kia Sonet 2025 का शानदार कंपटीशन
New kia Sonet 2025 का भारतीय बाज़ार में इसका कंपटीशन मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा xuv 300 , और रेनाल्ट क्विड जैसी फ्रेम्स suv से रहने वाला है।
__________Good Drive Safe Drive________
Tags:
New Kia Sonet 2025 SUV


