Mahindra XUV 3XO का न्यू अपडेटेड मॉडल 2025 के फीचर्स

Mahindra की तरफ से लाई गई XUV 3XO के न्यू अपडेटेड मॉडल जिसमें कंपनी ने फीचर्स की कुछ कमियां को सुधारते हुए पेश किया है Mahindra XUV 3XO 2025 की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 7.49 लाख से 14.76 लाख रुपए के बीच तक मिलती है इस गाड़ी को भारत में 29 अप्रैल 2024 में कॉम्पैक suv के सेगमेंट में लॉन्च किया गया था इस गाड़ी में 1197 cc की क्षमता का इंजन दिया जाता है। और ये गाड़ी डीजल और TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन दोनों में ही उपलब्ध है। चलिए जानते गाड़ी के बारे में विस्तार से.....
Mahindra XUV 3XO का न्यू अपडेटेड मॉडल 2025 के फीचर्स

Mahimdra XUV 3XO SUV का क्लासी डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स 
Mahindra XUV 3XO का न्यू अपडेटेड मॉडल 2025 के फीचर्स

महिंद्रा की XUV 3XO SUV का न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट में क्या क्या बदलाव देखने को मिलता है अगर गाड़ी के फ्रंट साइड की तो अब आपको ये बॉडी कलर में दिया जाता है जो इसे काफी अलग लुक प्रोवाइड करता है और इस गाड़ी में फुल LED प्रोजेक्टर सेटअप डीआरएल, टर्न सिग्नल, और गाड़ी के अपर वेरिएंट में कैमरा, पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं और गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी भी कमाल की मिलती हैं ये गाड़ी आपको ट्यूअल टोन के बॉडी कलर में आपको 5 कलर आती है। ब्लैक कॉलर के 255/65 का साइज में 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं ब्लैक कॉलर के ओरबीएम , रूफ रेल्स और नार्मल एंटीना, और गाड़ी के रियर लुक में केनेक्ट टेल लाइट, हाई माउंट स्टॉप लैंप, रियर स्पॉयलर, और रियर वाइपर डिफागर वॉशर और रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर मैनुअल बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता है बात करें
गाड़ी की डायमेंशन की 
. XUV 3XO SUV की लंबाई 3995 mm 
. XUV 3XO SUV की चौड़ाई 1821mm 
. XUV 3XO SUV की उंचाई 1627mm 
. XUB 3XO SUV का व्हील बेस 2600 mm 
. XUV 3XO SUV की सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे 
. XUV 3XO SUV में 17 इंच के फ्रंट और रियर में टायर 
. XUV 3XO SUV में फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक 

Mahindra XUV 3XO SUV का इंटीरियर फीचर्स 
Mahindra XUV 3XO का न्यू अपडेटेड मॉडल 2025 के फीचर्स

Mahindra XUV 3XO SUV 2025 में ट्यूअल टोन कलर थीम पर डैश बोर्ड का डिजाइन दिया जाता है और इसके साथ ही गुड क्वालिटी का लैदर और बेस्ट प्लास्टिक मटेरियल का यूज मिलता है 
चलिए जानते इसके कुछ अन्य फीचर्स शामिल हैं जैसे 
. गाड़ी में 3.5 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी का स्टीयरिंग टिल्ट एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग और लैदर      रैप्ड स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में कम्फर्ट के लिए एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट।       कंट्रोल, वैनिटी मिरर, क्रूज कंट्रोल फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट, और सी टाइप चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर के सेंटर में आर्म रेस्ट 
 . गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट जिसमे एंड्राइड ऑटो।       एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम 
. गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम के लिए 4 स्पीकर 2 ट्विटर 
. गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो,

Mahindra XUV 3XO SUV की इंजन पावर और माइलेज 


Mahindra XUV 3XO का न्यू अपडेटेड मॉडल 2025 के फीचर्स

Mahindra XUV 3XO SUV में आपको TGDI का इंजन दिया जाता है जिसमें आपको दोनों इंजन का आप्शन मिल जाता है जिसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसमें 3 सिलेंडर वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 4 सिलेंडर दिए जाते हैं ये गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ 128.73 bhp की पावर देती हैं और 230 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 6 स्पीड गियर बॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। 42 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और इसकी पेट्रोल इंजन में 18.2 किमी/लीटर की माइलेज देती है 

Mahindra XUV 3XO SUV का सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Mahindra XUV 3XO SUV 2025 में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम, और इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी और भारतीय NCAP की तरफ से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। और बात करें गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम 7.49 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए तक मिलती है। वहीं गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 8.28 लाख रुपए से लेकर टॉप मॉडल की ऑन रोड प्राइस 17.94 लाख तक मिलती है।

Mahindra XUV 3XO SUV 2025 का कंपटीशन 

Mahindra XUV 3XO SUV का भारतीय बाज़ार में कंप्टीशन टाटा नेक्सन मारुति सुजुकी ब्रेजा और फ्रांक, हुंडई वेन्यू, किया sonet जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होने वाला है।

      __________Good Drive Safe Drive __________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म