Mahindra कंपनी की तरफ से भारतीय कार बाजार में पेश की गई न्यू अपकमिंग एसयूवी जिसमें आज हम Mahindra vision x compact SUV की बात करने वाले हैं जिसे भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर इसके लुक को रिवील किया गया है इस गाड़ी को NU IQ प्लेटफार्म पर बनाया गया है इस गाड़ी को प्रेजेंट टाइम में रिवील किया गया है इसे लॉन्च आने वाले साल 2026 में किया जाएगा चलिए जानते हैं......
क्या कुछ खास है Mahindra Vision X के डिजाइन और लुक्स में
Vision X के बाहरी डिजाइन को बहुत ही इंटरेस्टिंग और आधुनिक बनाया गया है महिंद्रा ने इस गाड़ी को अपनी पारंपरिक बॉक्सी और मस्कुलर लोक से थोड़ा अलग डिजाइन किया है इस गाड़ी का लुक स्मूथ सरफेस और कर्वी बॉडी डिटेलिंग वर्क के साथ डिजाइन किया गया है इस गाड़ी को सब 4 मीटर Suv के सेगमेंट में लाया गया है कंपनी ने गाड़ी को बॉक्सी ना बनाकर स्लीक और एयरोडायनेमिक बनाया गया है, गाड़ी के फ्रंट साइड में स्प्लिट LED हेडलैंप का सेटअप है जिसके ऊपर DRLS और नीचे की ओर वर्टिकल LED प्रोजेक्टर दिया जाता है और X पैटर्न की बड़ी सी क्रोम ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के सेन्टर में महिंद्रा का टि्वन पीक्स लोबो मिलता है लोबो को देखकर ये कहा जा रहा है कि इसे ICE वर्जन में लाया जा सकता है।
. बात करें गाड़ी के साइड प्रोफाइल कि तो फ्लश डोर हैंडल, फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट, ट्यूअल टोन कलर मे 19 इंच के एलॉय व्हील्स, बंपर माउंटेड हैडलैंप, रूफ स्पॉयलर और कनेक्टेड LED टेल लाइट और बड़ा सा ब्लैक कॉलर का बंपर, क्लैम शेल बोनट, स्क्वेयर व्हील आर्च, मोटी ब्लैक क्लैडिंग दी जाती हैं।
आधुनिक तकनीक से लैस इंटीरियर केबिन
Mahindra कंपनी ने मुंबई महाराष्ट्र में ऑर्गेनाइजर फ्रीडम एन यू इवेंट में अपनी इस गाड़ी को शोकेस किया है इसके इंटीरियर में आधुनिक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलता है, इसके डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स को मल्टी लैदर डिजाइन किया गया है इसमें दो 12.3 इंच का डिजिटल स्क्रीन जाती है जिसमें पहली इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूज के लिए मिलती है डी कट स्टाइल का स्टीयरिंग, ट्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए अलग अलग स्क्रीन दी जाती है इसका सेन्टर कंसोल बहुत ही साफ सुथार है।
Mahindra Vision X का संभावित कीमत और लॉन्चिंग
Mahindra Vision X को अभी सिर्फ लुक को शोकेस किया गया है अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बड़ी जानकारी को सामाजिक रूप से साझा नहीं किया गया है कुछ मल्टी मीडिया खबरें के अनुसार 11 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच में होने की उम्मीद लगाई जा रही है हालांकि इस गाड़ी को अगले वर्ष 2026 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
Mahindra Vision X का इंजन पावर
Mahindra Vision X को कुछ खबरों के अनुसार इस SUV को ICE वर्जन में आने की संभावना हो सकती है जिसके साथ पेट्रोल, डीजल और मैन्युअल, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ गियर बॉक्स देखने को मिल सकता है।
------------Thank You ------------

