Mahindra ने अपने इलेक्ट्रॉनिक कार सेगमेंट में एक नई शानदार car mahidra BE 6 एक प्रीमियम लुक और लग्जरी के साथ एक बेहतरी feature के पेश किया है जिसे भारतीय बाज़ार बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है ।
.डिजाइन और लुक :
Mahidra की BE 6 कार को प्रताप बोस ने डिजाइन किया है। इस कार को स्पोर्टी कार का टच अप और साइड से देखने में यह कार बहुत ही कूल और सेक्सी लगती है। इस कार के डिजाइन को बाकी सब कारों के मुकाबले काफी अलग डिजाइन किया गया है। इस कार के आगे के हेड लैंप को C शॉप मे डिजाइन किया गया हैं। इस के बोनट के अंदर भी 35 kg तक आपको सामान रखने कि जगह दी गई है। इस कार में आपको टेक्नोलॉजिकल सिस्टम भी मिलते हैं जैसे ऑटोपार्किंग सिस्टम, ADAS , म्यूजिकल मोड सिस्टम भी शामिल हैं।
. Fantastic feature:
इस कार में आपको 12 पार्किंग सेंसर मिलते हैं। जो आपको ऑटो सिस्टम में मदद करते हैं। इस कार में आपको 360 डिग्री का कैमरा मिलता है। इस कार में आपको 19 इंच के टायर मिलते है। कार में एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम मिलता है वायरलेस चार्जर मिलता है पावर स्टीयरिंग मिलती है ड्राइवर प्लस पैसेंजर एयरबैग मिलते हैं कर में एयर कंडीशन भी मिलता है। इसके बैक की बात कीजिए तो इसका टेल गेट इलेक्ट्रिक है और इसके बूट स्ट्रैप में आपको 455 लीटर का स्पेस मिलता है कर के बैक में म्यूजिक के हिसाब से फुटेज बीट दिखाई देती है।
.चार्जिंग और रेंज :
इस कार की बैटरी पावर की बात कि जाए तो 59 kw के बैटरी पैक पर 228BHp का पावर आउटपुट मिलता हैं।
79kw के बैटरी पैक पर 282 BHP का पावर आउटपुट मिलता है। और इसके साथ में आपको 380 NM का टार्क भी मिलता हैं । इसके रेंज की बात की जाए तो एक बार फुल चार्ज होने पर 683km तक की रेंज देती है।
.BE 6 CAR कि कीमत :
इस कार का बेस वेरिएंट कि 18 से 20 लाख के लगभग में आपको मिल जाता हैं ।
और इस कार टॉप वेरिएंट आपको लगभग 29 से 30 लाख में आपको मिलता जाता है।
.Safety:
इस कार को भारतीय क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं। ओवरऑल यह कर बहुत ही कूल और फैंटास्टिक है। बहुत ही कम दाम में एक एडवांस लग्जरी फीचर्स के साथ मिलती हैं।


