भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांगों को बढ़ाते देखते हुए। भारतीय कंपनी Maruti Suzuki की तरफ से ev वर्जन में स्टाइलिश लुक एडवांस्ड फीचर्स के साथ Maruti Suzuki ev Vitara 2025 के लुक और फीचर्स को कंपनी ने रिवील कर दिया है चलिए जानते हैं क्या है खास Maruti Suzuki ev Vitara 2025
. Maruti Suzuki ev Vitara लुक और डिजाइन
इस कार को कंपनी ने बहुत ही छोटी बड़ी चीजों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है । मारुति सुजुकी कि यह पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे देखने में बहुत ही शानदार SUV लुक देती है । इस कर को एक नए ही सुंदर और नायाब तरीके से इलेक्ट्रिक वर्जन कार को आकर्षक बनाया गया है। गाड़ी के आगे आपको एक प्रोजेक्टर हैडलाइट देखने को मिलते हैं।
.Maruti Suzuki ev Vitara के फीचर्स :
इस कार में कम्पनी कि तरफ से आपको सभी फीचर्स देखने को मिलते है। 18 इंच के एलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा दोनों आरबीएम की तरफ देखने को मिलते हैं। रिजर्व पार्किंग सेंसर पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, hurman के आडियो (10स्पीकर), मैन्युअल टेलगेट खोलने का सिस्टम के साथ बड़ा बूट स्पेस मिलता है, ऑटो फोल्ड मिरर सिस्टम एडजेस्टेबल सीट,2 ADAS के सिस्टम, हेडलाइट ,डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन ,रियर AC वेट , ओलवरऑल देखा जाए तो कार में सभी आरामदायक सुविधाजनक फीचर्स कंपनी की तरफ से देने की कोशिश की गई है।
Maruti Suzuki ev Vitara के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की तरफ से कर में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम, 7 एयर बैग, इस कर को क्रश टेस्टिंग में फाइवस्टार रेटिंग, कर में आपको इंदौर और आउटडोर में सभी सुविधाओं को ध्यान मैं रखा गया है।
इस कार में आपको 2 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें 49 kwh की बैटरी और दुसरी 61 kwh की बैटरी दी गई है । 61 kwh बैटरी बैकअप के साथ आपको ये कार 500km की देती हैं । मारुति सुजुकी कि यह कर एक बार चार्ज होने पर 400 से 500 किलोमीटर तक चलती है, होम चार्जिंग सिस्टम और पावर चार्जिंग सिस्टम में अवेलेबल हैं।
. कार की कीमत और कंपटीशन:
हालांकि बाजार में बहुत सी इलेक्ट्रिक करें लॉन्च की गई है लेकिन मारुति सुजुकी कि यह पहली इलेक्ट्रिक कर है जिसमें सभी तरह के आराम और सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है अनुमान लगाया जाता है इसके एक्स शोरूम इसकी कीमत 17 लाख से शुरू होकर 22.50 लाख लाख तक इसके टॉप वैरियंट की कीमत होगी ।
इस कार की कीमत बाकी अन्य बाजारों में बिकने वाली कारों से होगी महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा की इलेक्ट्रिक कारों से होगी।
_____________Good Drive Safe Drive__________

