KIA Syros 2025 के बेस वेरिएंट में शानदार फीचर्स और माइलेज

KIA Syros 2025 की पेट्रोल इंजन में 18 किलोमीटर प्रति माइलेज के साथ आपको मिलेगी इसके बेस वेरिएंट में ही देखने को मिलेंगे शानदार फीचर्स और लुक्स और डिजाइन 

KIA Syros 2025 के बेस वेरिएंट में शानदार फीचर्स और माइलेज

Kia Syros 2025 ke features 

शुरुआत करते हैं इसकी चाबी से आपको इसमें स्मार्ट  चाबी देखने को मिलती है ,KIA Syros को लाने में खास बात यह है कि  बेस वरिएंट को देखने से पता नहीं चलता है अपने टॉप वैरियंट लिया है की बसें वेरिएंट लिया है कम पैसे में भी आपको एक शानदार लुक देखने को मिलता है। गाड़ी के फ्रंट साइड में आपको हाई बीम के साथ बल्ब इंडिकेटर यह क्रोम सेप में मिलता है एलइडी डीआरएल सेप में नहीं दिया जाता है। फ्रंट में आपको चार पार्किंग सेंसर दिया जाता है स्केट प्लेट भी ड्यूल टोन सिल्वर फिनिशिंग के साथ दिया जाता है, गाड़ी की साइड प्रोफाइल की बात की जाए तो 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं, फ्रंट साइड में रियर ब्रेक सिस्टम मिलता है बैक में डम ब्रेक सिस्टम दिया जाता है, उसके साथ ही आपको इलेक्ट्रिक फोल्डेबल आरबीएस सिस्टम दिया जाता है, बेस वेरिएंट से ही मिलता है। आपको एक अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती है, बैक साइड में आपको बैक कैमरा मिलता है पीछे की तरफ भी आपको चार पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं बेस वेएरिएंट में वशरऔर डिफॉगर नहीं मिलते हैं। 480 लीटर के आसपास का बूट स्पेस मिलता है इसमें पार्सल ट्रे नहीं आती है ।

KIA Syros 2025 के बेस वेरिएंट में शानदार फीचर्स और माइलेज

एडवांस्ड इंटीरियर फीचर्स 

इसके इंटीरियर की बात की जाए तो एक शानदार डबल टिकट टाइप स्टाइलिश स्टेरिंग मिलता है, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वॉइस कमांड सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी 12.3 इंच की टच स्क्रीन मिलती है, बेस वेरिएंट से ही आपको सनरूफ देखने को मिलती है, एसी बेंट, टू टाइप चार्जिंग पॉइंट्स, 12 वोल्ट का सॉकेट स्टोरेज, मैन्युअल आर वीएम काफी बड़ा ग्लोब बॉक्स देखने को दिया है, 6 स्पीकर और दो ट्विटर के ऑप्शन दिए जाते हैं, पावर विंडो,  सेफ्टी की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से आपको इसका बेस वेरिएंट में 6 एयर बैग  दिए जाते हैं।

💸kia Syros ki कीमत:

गाड़ी में आपको कंपनी की तरफ से एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं कंपनी की तरफ से इस कार को सेल्टो और सोने की जगह पर इस कर को प्लेस किया है तो उम्मीद है या कर महंगी तो होगी थोड़ी पर तब भी जितने इसमें फीचर आपको देखने को मिलते हैं एक्स शोरूम गाड़ी की  कीमत 9 लाख पर लॉन्च होगी ऑन रोड प्राइस 1 लाख तक हो जाएगा तब भी एक अच्छा फीचर और एक अच्छे एडवांस लेवल में आपको इतने कम दामों में इतना कुछ मिलता है पूरा नहीं अच्छा ही है वन ऑफ़ द बेस्ट कर ऑप्शन हो सकती है जिसे लोग बहुत ही चाव से खरीदेंगे या कार की दुनिया में एक अच्छा धमाका लायेगी।




और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म