Maruti Suzuki की तरफ से भारतीय बाजार में कम बजट में ध्यान को रखते हुए Maruti Suzuki Fronx जिसमें आपको एक लीटर में 35 किलोमीटर की माइलेज देती है। जिसे भारत में 24 अप्रैल को लांच किया गया था जो देखने में मारुति बलेनो जैसी दिखती है। इसके बेस मॉडल की कीमत 7.59 लख रुपए से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल 14 लाख के आसपास तक मिलता है।
.Maruti Suzuki Fronx feature:
इस कर को बहुत ही क्लास योर फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है जिससे यह कार आपको देखने में बहुत ही सुंदर लगती है बहुत ही छोटी सी 5 सीटर अपनी फैमिली के लिए एक अच्छा विकल्प है गाड़ी के फ्रंट साइड में आपको एलईडी सेटअप हेडलाइट सिस्टम,डीआरएल, 190 mm का ग्राउंड क्लयरेंस, 308 लीटर का बूट स्पेस , 360 डिग्री कैमरा, 16 इंच के एलॉय व्हील्स , ऑटोफल्डिंग आरबीएस सिस्टम, रियर टायर में डम ब्रेक सिस्टम मिलता है, डिफॉर्कर, चार पार्किंग सेंसर, इंटीरियर में आपको ड्यूल फिनिशिंग देखने को मिलती है, एंड्राइड टच स्क्रीन, ओवरऑल कम से कम बजट मेंकंपनी की तरफ से गाड़ी में आपको सभी फीचर्स देखने को मिलते हैं।
.Maruti Suzuki Fronx का पावर परफॉर्मेंस और कीमत:
इस गाड़ी में आपको दो तरह के इंजन मिलते हैं, पहले पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर के साथ आपको 90Ps का अधिकतम पावर मिलता है,113 NM का टॉक दिया जाता हैं और मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है।1.0 K 10C का टर्बो चाइल्ड इंजन दिया जाता है। बात की जाए इसकी कीमत तो 8 लाख से मॉडल की शुरुआत से आपको टॉप मॉडल 14 लाख के आसपास मिल जाता है
------------------Good Drive Safe Drive --------------
Tags:
Maruti Suzuki Fronx 2025


