Maruti Suzuki Jimny 2025 के नए मॉडल को भारतीय व कर बाजार में लाया गया है जो ऑफ रोडिंग के लिए एक शानदार विकल्प है और फैमिली परपज से भी आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एक अच्छा टूरिज्म कर सकते हैं हालांकि भारतीय कार बाजार में इसे महिंद्रा थार के कंपटीशन में नए लुक के साथ कार बाजार में पहाड़ों पर, नदियों पर, सड़कों पर ,क़स्बा पर, इस गाडी ने अपनी एक अच्छी जगह बनाई है । इस गाड़ी के दो मॉडल मुख्य रूप से मिलते हैं। पहले बेस वेरिएंट maruti Suzuki Jimny Zeta और दूसरा टॉप वेरिएंट maruti Suzuki Jimny alpha दिया जाता हैं। आईए जानते हैं इस गाड़ी कि विस्तृत जानकारी को साझा करते हैं।
.Maruti Suzuki Jimny Alpha 2025 का स्टाइलिश लुक और फीचर्स :
Jimny का Alpha मॉडल इसका टॉप वैरियंट है। जिसका बक्सी suv लुक लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र है इस गाड़ी के फ्रंट साइड में LED प्रोजेक्ट head lump,LED till geta, headlump washer,Rear Window Washer, adjustable Headlump,Rear Window Defogger, Integrated Antenna, और साथ ही LED headlump, LED Fog lamp दिया जाता है।15 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है फ्रंट में आपको दिस ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है इसकी लेंथ की बात की तो जाए तो 3985mm इसकी विर्थ 1645mm है और इसकी हाइट 1720mm है और साथी 211 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। 2590 mm का व्हील बेस दिया जाता है। इसमें आपको 4 सीट कैपेसिटी के साथ 5 डोर दिए जाते हैं । रियल और फ्रंट पावर विंडो दी जाती है। इसके बाहरी जाकर को बहुत ही ज्यादा आकर्षक और एक सेक्सी लुक ओवरऑल दिया गया है या गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए एक शानदार विकल्प है।
.गाड़ी का शानदार इंटीरियर डिजाइन:
गाड़ी के इंटीरियर की बात कीजिए तो यह गाड़ी जितनी बाहर से शानदार लगती हैं उतना ही डिटेलिंग काम गाड़ी के इंटीरियर में भी देखने को इसमें आपको एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग, फोल्डेबल आरबीएस, एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट वेंटिलेटेड सीट्स, का एक अच्छा आरामदायक कंफर्ट मिलता है। एयर कंडीशनर, वायरलेस कनेक्टिविटी ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन, रेडियो, फ्रंट और रियर में चार स्पीकर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, रियर कैमरा की विथ गाइडलाइन्स साथ दिया जाता है। मैन्युअल भूत ओपनिंग ऑप्शन दिया जाता है। क्रूज कंट्रोल सिस्टम रियल पार्किंग सेंसर , डिजिटल क्लचर ,ग्लोब बॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल अस्सिटेंट सिस्टम, के सिस्टम के साथ आपको एक शानदार इंटीरियर दिया जाता है।
गाड़ी की इंजन पावर और सेफ्टी फीचर्स
बात की जाए गाड़ी के इंजन1462cc का एक शानदार पावरफुल इंजन K15B का दिया जाता है जिसका अधिकतमपावर 103 bhp @6000rpm हैं और इसका अधिकतम टॉर्क 134.2Nm @4000rpm जनरेट करता है। इसमें आपको 4 सिलेंडरऔर साथ ही वैल्यू पर सिलेंडर 4 दिया जाता है मल्टीपल टाइप फ्यूल सप्लाई सिस्टम दिया जाता है मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है, बात कीजिए इसके पेट्रोल इंजन की तो उसमें आपको 16.94 kmpl माइलेज मिलता हैं 40 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता कैपेसिटी मिलती है, इसकी सबसे टॉप स्पीड 155 kmpl है बात की जाए इसके गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको 6 एयरबैग दिए जाते हैं।
साथ ही एंटी-लॉक ब्रेक सिसम, ब्रेक असिस्टेंट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग साइड एयरबैग दिए जाते हैं दे और नाइट रियर व्यू मिरर दिया जाता है। सेफ्टी के मामले में आपको थोड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें आपको 3 स्टार क्रैश टेस्टिंग मिली है।
💸 कीमत :
इस गाड़ी की कीमत आपको इसकी fuel टिइफेंसी पर निर्भर करती है Maruti Suzuki Zeta की पेट्रोल इंजन में 2025 के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 12,75000 रुपए में मिलती हैं वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस की कीमत की बात करें तो 14,80,475 रुपए में मिल जाती है ।
__________Good Drive Safe Drive _________
Tags:
maruti Suzuki Jimny 2025


