MG M9 Electric 7 सीटर कार 2025 में अब लॉन्च होने वाली है

 MG कंपनी की तरफ से MG M9 Electric CAR 2025 को 21 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है जिसमें आपको लाखों के बजट में शानदार vvi प्रीमियम लक्जरी स्मार्ट गाड़ी मिलेगी इस गाड़ी में 40 किलोमीटर की रेंज के साथ 2 लेवल का ADAS फीचर्स दिए जाते है । फिलहाल इस गाड़ी के कीमत के विषय पर कंपनी की तरफ से कोई सुझाव पेश नहीं किया गया है।

MG M9 का प्रीमियम लग्जरियस लुक 

MG ने अपने कार सेगमेंट में इस गाड़ी को सबसे ज्यादा लंबा बनाया गया जो बाकी अन्य कंपनियों की गाड़ियां से कहीं ज्यादा अधिक है।MG ने एक ही वेरिएंट के साथ अपनी इस गाड़ी 'M9'को भारतीय कार बाजार में पेश करेगी बात की जाए इस गाड़ी की लंबाई की तो 5200mm और चौड़ाई 2000mm साथी इसकी ऊंचाई 1800mm है और इसमें 3200mm का व्हील बेस दिया जाता हैं 7 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे दिए जाते है गाड़ी के फ्रंट साइड में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप ,एलईडी टेल लाइट , स्मार्टकी दिया जाता है।


MG M9 का एडवांस टेक फीचर्स 

MG की इस गाड़ी की बहुत ही ज्यादा स्मार्ट की दी जाती है जिससे डोर गेट ओपनिंग सिस्टम, बूट ओपनिंग जैसे फीचर्स इस गाड़ी की चाबी में दिया जाता है और 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दिया जाता है 64‌ एम्बिएंट‌ लाइटिंग का कॉलर ऑप्शन दिया जाता है और साथी वेंटिलेटेड सीट्स के साथ सीट मसाजर भी दिया जाता है। रेडियो ,वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई फाई कनेक्टिविटी,12.3 की इंफोटेनमेंट टच में एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले का सिस्टम भी शामिल है और 12 JBL के रियर और फ्रंट में स्पीकर दिया जाता है रियर इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम भी दिया जाता है  सन रूफ,5 यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है । इस गाड़ी में एक एडवांस हाई टेक फीचर्स दिए जाते हैं जो इस गाड़ी की शोभा को और अधिक लग्जरी बना देते हैं।

MG M9 के सेफ्टी फीचर्स 

MG की M9 जैसे कि इतनी बड़ी गाड़ी है तो गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स को बहुत अधिक ध्यान रखा गया है इसमें एड्स 2 लेवल के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और यूरो एनसीएपी और ऑस्ट्रेलियन एनसीएपी की तरफ से पूरे 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है।7 एयर बैग,360 डिग्री कैमरा और साथी ही रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है ईएसपी,टीपीएमएस, जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और इसके टायर में अगर 5 इंच तक कोई ऑब्जेक्ट चुभ जाता है तो टायर अपने आप ही उस जगह पर प्लेस हो जाते हैं और गाड़ी पंचर नहीं होती है।

MG M9 EV का बैटरी बैकअप और रेंज 

MG की M9 EV की इस गाड़ी में 90 kwh की बैटरी दी जाती है
लिथियम और इरन की बैटरी दी जाती है और इसके साथ ही 548 km की रेंज देती हैं इसकी अधिकम पावर 242 bhp की और 350NM का टॉर्क जेनरेट करती है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सिंगल स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है यदि इससे 11 kwh की बैटरी इस चर्ज किया जाता है तो लगभग 8 से 9  घंटे में 100 % चार्ज हो जाती है बाकी ये आपके चार्जिंग बैटरी पर निर्भर करता है कि आपकी गाड़ी चार्ज होने में कितना समय ले रहीं हैं।

निष्कर्ष 

MG की M9 को भारतीय कार बाजार में टोयोटा कि वेलफेयर, किया की कार्निवाल MPV जैसी गाड़ियों से एक शानदार मुकाबला होने वाला है।

___________Good Drive &Safe Drive_______


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म