एक लंबे समय के बाद भारत में लॉन्च हुई Tesla Modal Y Ev 2025

 Tesla कंपनी का पहला शोरूम जो कि मुंबई में खुल चुका है जिसमें मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडनवीस tesla modal Y sedan 2025 की पहली टेस्ट ड्राइव ली। जिसमें एक बार फुल चार्ज होने के बाद 622 km की रेंज मिलती है और साथी ही 0 से 100  किलो/घंटे की स्पीड पकड़ने में 5 सेकेंड का समय लेती है और वहीं इसकी टॉप स्पीड 201 किलो/घंटा है टेस्ला की ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 530 किमी की रेंज देती है बात की जाए इसकी भारतीय बाज़ार में कीमत की तो 75 से 90 लाख रुपए तक रखी गई है। फिलहाल गाड़ी को 2 वेरिएंट के साथ भारत में लाया गया आगे आने वाले समय इस गाड़ी के अन्य वेरिएंट को लाने की तैयारी की जाएगी फिलहाल इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।


एक लंबे समय के बाद भारत में लॉन्च हुई Tesla Modal Y Ev 2025

Tesla model Y EV के हाई टेक्नोलॉजी फीचर्स 

Tesla की इस गाड़ी को फूल टू फीचर्सटीक और इलेक्ट्रिक बनाया गया है जो इस कंपनी की सबसे अधिक पसंदीदा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है इस गाड़ी के सारे फीचर्स AI बेस है ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम दिया जाता है फॉस्ट चार्जिंग सिस्टम वेंटिलेटेड सीट्स के साथ रियर और फ्रंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट दिए जाते है इस गाड़ी में डॉग मोड सिस्टम दिया जाता है और इसमें गेमिंग जॉन भी दिया जाता है ऑटोमैटिक क्लाइमेट रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट और रियर के साथ फ्रंट हिडन एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम इसके साथ ही दिया जाता बैटरी सेवर, फ्रंट और रियर में पावर विंडो के 15.4 इंच टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी दी जाती है और 9 स्पीकर के साथ यूएसबी पोर्ट और वायरलेस चर्चिंग सिस्टम दिया जाता हैं और रियर में भी 8.0 इंच का एक सिंगल टच स्क्रीन दिया जाता हैं।

एक लंबे समय के बाद भारत में लॉन्च हुई Tesla Modal Y Ev 2025

Tesla की Modal Y EV के प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स 

Tesla Model Y EV की सेफ्टी फीचर्स की बात कीजिए तो इस गाडी को फूली AI बेस टेक्नोलॉजी के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं इस गाड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) और यूरो NCAP की तरफ से क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार की रेटिंग मिली है इस गाड़ी में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम दिया जाता है जिससे कभी गाड़ी में सामने से टकराने की संभावना होती है तो तो गाड़ी का सिस्टम आपको अलर्ट करता है ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम और इस गाड़ी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया गया है जिससे गाड़ी आगे चल रही गाड़ी के हिसाब से अपनी स्पीड को मेंटेन रखती है। इस गाड़ी में ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन सिस्टम दिया जाता है जिस गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल  को ऑटोमेटिक समझ सके और ड्राइवर को अलर्ट कर सके और इसमें लेवल 2 ADAS के सेफ्टी फीचर्स मिलते है और 8। एयर बैग जिसमें ड्राइवर ,पैसेंजर, साइड, कर्टेन के  एयर बैग दिए जाते हैं सेंट्रल लॉकिंग रियर और फ्रंट में कुल 8 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर में और फ्रंट में पार्किंग सेंसर, और डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है ऑटोमैटिक पर्किंग सिस्टम दिया जाता है ।

Tesla Model Y EV की बैटरी बैकअप और चार्जिंग टाइम 

इस गाड़ी को भारत में Tesla ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जिसका पहला वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव और दूसरा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव है । जिसमें permanent magnet synchronous की 220 kw की मोटर पावर दी जाती है और वहीं इसकी अधिकतम पावर 295 bhp होता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 420 NM जनरेट करता इसके साथ ही जनरेटिव ब्रेक सिस्टम दिया जाता और ccs -ii का चार्जिंग पोर्ट के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, सिंगल स्पीड गियर बॉक्स इसके साथ ही रियर व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता है। अब बात की जाए इसकी चार्जिंग कैपेसिटी की तो लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव को एक बार फुल चार्ज करने पर 622 किमी है इस गाड़ी में सुपर चार्जिंग का सिस्टम दिया जाता है अगर इस गाड़ी को 15 मिनट के लिए चार्ज किया जाए तो 267 किमी तक ये गाड़ी चल सकती है Tesla की इस गाड़ी को घर पर या Tesla के चार्जिंग स्टेशनों पर भी चार्ज किया जा सकता है ।

Tesla EV CAR कि कीमत 

भारत में Tesla EV कार की कीमत क्या रहने वाली है इससे सभा भारतीयों के दिलों और दिमागों में इस बात का हड़कप मचा हुआ है जैसा कि मैने पहले ही बताया कि भरत में Tesla के 2 वेरिएंट उपलब्ध है जिसमें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट कि कीमत को करीब 60 लाख रुपए एक्स शोरूम रखा गया है और वहीं इसके टॉप मॉडल लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव की एक्स शोरूम कीमत 68 लाख रुपए है अन्य वेबसाइट के अनुसार फूल सेल्फ ड्राइविंग के लिए 6 लाख और देना होगा।

Tesla EV CAR Modal Y की बुकिंग 

Tesla कंपनी की तरफ से अपनी दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली car Modal Y की बुकिंग को भारत के मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में चालू कर दी गई है इस गाड़ी को 22,000 की टोकन मनी के साथ केवल एक हफ्ते के भीतर 3 लाख रुपए जमा कर देने होगे और टेस्ला की तरफ से ये बताया जा रहा है कि रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट कि डिलीवर को सितम्बर या अक्टूबर में शुरू कर दी जाएगी और वहीं उसके टॉप मॉडल की डिलीवर को आने वाले नए साल जनवरी तक कर दी जाएगी ।

निष्कर्ष

Tesla कंपनी ने मुंबई में बांद्रा कुरला परिसर में एलोन मस्क ने 15 जुलाई को अपना टेस्ला का शोरूम लंच किया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया और Tesla की नई कार Modal Y का टेस्ट ड्राइव किया।

      __________Good Drive & Safe Drive__________ 



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म