Renault Tribas 7 सीटर Suv 2025 माइलेज फीचर्स कम्फर्ट प्राइज

 Renault Tribas जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था और इस गाड़ी का फास्ट जेनरेशन फेसलिफ्ट 2025 को लांच किया गया है जिसको सीएनजी पेट्रोल डीजल के ऑप्शंस में मिलती है ।1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 999cc  और इसके साथ ही मैन्युअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलती है वहीं इस गाड़ी की माइलेज 17 kmpl देती है और बात करें इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत की तो 62900 लाख से शुरू होकर 96000 लाख तक इसका इमोशन AMT टॉप मॉडल की कीमत तक मिलती है और साथी ही इस गाड़ी में 3 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। चलिए इस गाड़ी Tribas के फीचर्स को साझा करते हैं। 


Renault Tribas 7 सीटर Suv 2025 माइलेज फीचर्स कम्फर्ट प्राइज

Renault Tribas 2025 MPV गाड़ी के कम्फर्ट और डिजाइन 

Renault Tribas 2025 गाड़ी को बहुत जाने माने कार डिजाइनर लॉरेंस वन डेन हैकर ने इस कार को डिजाइन किया है। इस गाड़ी में आपको पेट्रोल और डीजल सीएनजी सभी फ्यूल में 3 साल की वारंटी दी जाती है। इस गाड़ी को Renulton Nissan के मॉड्यूल फैमिली सीएम एफ ए प्लस प्लेटफॉर्म पर इस गाड़ी को बनाया गया है। यह गाड़ी फ्रंट व्हील ड्राइव एमपीवी है चलिए इस गाड़ी के एक्सटीरियर लक्स और डिजाइन को विस्तार से देखते हैं ।

Renault Tribas 7 सीटर Suv 2025 माइलेज फीचर्स कम्फर्ट प्राइज

Renault Tribas का स्टाइलिश एक्सटीरियर लुक 

Renault Tribas का बाहरी एक्सटीरियर लोक की बात कही जाए तो गाड़ी के फ्रंट साइड में डिजाइनिंग क्रोम फिनिशिंग की गिरल और गाड़ी के केंद्र में कंपनी का लोगो दिया जाता है। एलइडी हेडलैंप, एलइडी फोग लैंप, एलइडी प्रोजेक्ट एलइडी डीआरएल एलइडी तैल लाइट, वाइपर वॉशर और डिफॉगर, स्मार्टकी, शर्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, साथी इस गाड़ी में आपको सनरूफ की कमी देखने को मिलती है, रिक्वेस्ट सेंसर, 15 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबल टायर 185/65 के साइज के दिए जाते हैं।182 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता 7 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे दिए जाते हैं इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग,84 लीटर का बूट स्पेस,2636 mm का व्हील बेस दिया जाता है और इस गाड़ी की लंबाई 3985 और चौड़ाई 1734 mm और इसके साथ ही ऊंचाई 1643 mm दी गई है ।

Renault Tribas 7 सीटर Suv 2025 माइलेज फीचर्स कम्फर्ट प्राइज

Renault Tribas का क्लासिक इंटीरियर लुक 

Renault Tribas 2025 की गाड़ी में शानदार क्लासिक ट्यूल टोन कलर मे लैडरेट की पावर स्टीयरिंग दिया जाता है गाड़ी के अन्दर इजली एडजस्टेब सीट्स, और 7 इंज के डिजिटल क्लस्टर टच स्क्रीन सिस्टम और इंफोटेनमेंट में 8 इंच की डिजिटल टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सिस्टम भी दिया जाता है फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर और 2 ट्विटर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और वायरस लेस फोन चार्जिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर कंडीशनर, एयर क्वॉलिटी कंट्रोल , रियर और फ्रंट AC वेट्स, स्मार्ट एक्सेस कार्ड दिया जाता है

Renault Tribas की ऑन रोड कीमत 

Renault Tribas की न्यू जेनरेशन फेस लिफ्ट 2025 इस गाड़ी की कीमत 6.30 लाख में गाड़ी के बेस वेरिएंट कि कीमत है और वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 96000 लाख रुपए तक मिलती है वहीं इस गाड़ी को EMI पर लेना हो तो RTO शुल्क 44,099 रुपए है और इंश्योरेंस की शुल्क 29,978 है इन सब को और अन्य शुल्क को जोड़ा कर इस गाड़ी की EMI लगभग 14 हजार रुपए तक पहुंचती है।

Renault Tribas का इंजन पावर परफॉर्मेंस 

Renault Tribas का न्यू जेनरेशन 2025 में 1.0 i का 999 cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है इसके साथ ही 96 nm का टॉर्क जेनरेट करता और 3 सिलेंडर और इसकी अधिकतम पावर 71 bhp का पावर आउटपुट मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है।

Renault Tribas की माइलेज 

Renault Tribas की माइलेज में इसकी टॉप मॉडल 140 किमी/घंटे की माइलेज मिलती है और इस गाड़ी की 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Renault Tribas के सेफ्टी फीचर्स 

Renault Tribas के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस गाडी को NCAP की तरफ से 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और 6 एयर बैग ,EBS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है।

Renault Tribas का कॉम्पटीशन 

Renault Tribas न्यू जेनरेशन फेस लिफ्ट 2025 जो कि एक 7 सीटर कैपेसिटी की गाड़ी है जिसका भारतीय बाज़ार में मुकाबला मारुति सुजुकी आर्टिग, और महिंद्रा बोलेरा नियो जैसी गाड़ियों से इस गाड़ी का कॉम्पटीशन है।

निष्कर्ष

Renault Tribas न्यू जेनरेशन फेस लिफ्ट 2025 जो कि एक शानदार 7 सीटर गाड़ी है और एक फैंडली बजट को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
        __________Good Drive Safe Drive__________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म