Skoda Kushaq 2025 का अपडेटेड वर्जन फीचर्स,माइलेज,सेफ्टी,

 Skoda kushaq 2025 का अपडेट मॉडल में अब मिलेगे 2 पेट्रोल इंजन का आप्शन पहला 1.0 लीटर का TSI और दूसरा 1.5 लीटर TSI इंचन दिया जाता है बात दूं की skoda kushaq का ऑन रोड प्राइस 12.90 लाख रुपए से शुरू होकर 22.40 लाख रुपए तक मिलती है। चलिए इस गाड़ी के विषय में विस्तृत जानकारी को साझा करते हैं।


Skoda kushaq का इंटिरियर और एक्सटीरियर का स्टाइलिश फीचर्स 

बात की जाए गाड़ी के एक्सटीरियर की तो गाड़ी के फ्रंट साइड में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, दिया जाता है और साथी आपको बात दूं रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम, क्रोम ग्रिल और गार्निश का स्टाइलिश डिजाइन दिया जाता है इस की लम्बाई 4225mm की और चौड़ाई 1760mm की और ऊंचाई 1612mm की दी जाती है और इसके बूट स्पेस की बात कीजिए तो 385 लीटर बूट स्पेस मिलता है 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं और साथी 2651 mm का व्हील बेस दिया जाता है और इसका कुल भार 1696kg होता है।

चलिए देखते हैं इसका स्टाइलिश इंटीरियर फीचर्स 

Skoda kushaq का इंटिरियर इस गाड़ी के मुकाबले की अन्य गाड़ियां के कॉमेरिज में थोड़ा कम स्टाइलिश मिलता है बाकी गाड़ी के इंटीरियर में 7 इच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है और 10 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन के साथ एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सिस्टम,6 स्पीकर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, ऑटो मैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर AC वेट्स, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है।


Skoda kushaq का सेफ्टी features 

Skoda kushaq की सेफ़्टी की बात कीजए तो आपको इस गाड़ी आपको ग्लोबल एन कैप सेफ्टी में इस गाड़ी को पूरे 5 स्टार रेटिंग मिली है और ग्लोबल एन कैप चाइल्ड सेफ्टी में भी 5 स्टार रेटिंग मिली है इस गाड़ी में 20 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है जिसमें 6 एयर बैग,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है और 17 इंच के फ्रंट और रियर अलाय व्हील्स दिए जाते हैं 

Skoda Kushaq का इंचन पावर और माइलेज 

Skoda Kushaq में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया जाता जिसकी पावर 1498cc की होती हैं जिसकी अधिकतम टार्क कैपिसिटी 250NM @1600- 3500rpm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी अधिकतम पावर 147.51 bhp @5000-6000rpm
के साथ 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है और साथी 7 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते है 50 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है बात की जाए इस के माइलेज की तो 18.86 kmpl माइलेज देती है।

Skoda Kushaq ka ऑन रोड प्राइस 

Skoda kushaq के ऑन रोड प्राइस की बात कीजिए तो कार देखो के प्लेट फॉर्म के अनुसार 10 लाख से शुरू होकर 22 लाख तक के प्राइस रेट में मिलती हैं बाकी अलग अलग शहरों के मुताबिक अलग अलग कीमत होती है बात कीजिए इसके एक्स शोरूम कीमत की तो इस गाड़ी के बेस वेरिएंट skoda kushaq 1.0 लीटर क्लासिक कि एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है और वहीं इसके टॉप मॉडल skoda kushaq प्रेस्टीज की बात कीजिए तो 19.11 लाख रुपए तक मिलती है।

_____________Good Drive Safe Drive _________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म