Skoda kodiaq SUV 2025 जो इंडिया में दो वेरिएंड के साथ पहला sportline और दूसरी selection आती है जिसमें 7 सीटर कैपेसिटी मिलती है 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है इसकी एक्स शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए में मिल जाती हैं। चलिए इस गाड़ी के फीचर्स को विस्तर से जानते है।
Skoda kodiaq SUV लुक और फीचर्स
Skoda kodiaq SUV में एक शानदार छोटी से छोटी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसमें एक खास स्पेस मिलता है जिसे भारत में 17 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया गया है skoda kodiaq में बटर फ्लाई ग्रिल दी गई है जो पहले से भी अधिक बड़े साइज में मिलती हैं। रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम,18 इच के रियर और फ्रंट अलाय व्हील,786 लीटर का बूट स्पेस, इस गाड़ी की लंबाई 4758मिली मीटर और चौड़ाई 1864 मिली मीटर और ऊंचाई 1679मिली मीटर है 7 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे , 155 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2791mm का व्हील बेस दिया जाता हैं ।
इस गाड़ी का स्मार्ट इंटीरियर लुक
स्कोडा के इस गाड़ी का इंटीरियर फीचर्स और एक हाई प्रीमियम लक्जरी फिल देती हैं गाड़ी के अंदर पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, वेंटिलेडेड सीड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, कीलेस एंट्री,6 डाइव मोड, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पावर विंडो,10 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन, 12 का टच स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, android auto, apple car Play की कनेक्टिविटी दी जाती है 13 स्पीकर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं।
Skoda kodiaq SUV का सेफ़्टी फीचर्स
स्कोडा कोड़ियाक एक शानदार सुरक्षित suv है जिसे NCP की क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है और एड्स के 2 लेवल दिया जाता है360 डिग्री कैमरा,4 पार्किंग सेंसर,इसमें 9 एयर बैग,EBS के मोड दिए जाते है इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल होल्ड कन्ट्रोल जैसी शानदार सेफ्टी को दिया जाता हैं ।
Skoda kodiaq SUV का ऑन रोड प्राइस
Skoda kodiaq SUV की शुरुआती कीमत 46 लाख से शुरू होकर 56 लाख रुपए तक मिलती हैं। इस गाड़ी के बेस मॉडल स्पोर्टलाइन कि एक्स शोरूम कीमत 46.89 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 48.69 लाख रुपए है बात की जाए इसके ऑन रोड प्राइस की तो अलग अलग शहरों के मुताबिक अलग कीमत होती हैं। पर इसकी ऑन रोड प्राइस 53 लाख से शुरू होकर 56 लाख के पास मिल जाती हैं।
Skoda kodiaq SUV का इंजन पावर और माइलेज
Skoda kodiaq SUV में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलती हैं जिसमें 1984 cc का इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 201 bhp होती हैं और 320 NM का टॉर्क जेनरेट करता है और 14.86 kmpl का माइलेज मिलता हैं।
__________Good Drive Safe Drive ____________


