Skoda Kylaq suv 2025 देखने में शानदार और चलने में जबरदस्त और सेफ्टी में 5 स्टार की रेटिंग मिली हैं और 1.0 लीटर के इंजन के साथ 3 सिलेंडर 115ps की पावर देता है और 178 NM का टॉर्क जेनरेट करता है जो एक शानदार पावर आउटपुट देता है। चलिए जानते इस skoda Kylaq गाड़ी के बारे में विस्तार से जो इसे बनता है सबसे अधिक पसंद और सुरक्षित है ।
🚘 Skoda Kylaq suv के स्टाइलिश फीचर्स :
इस गाड़ी पर बहुत ही डिटेलिंग के साथ काम किया गया हैं और गाड़ी की सबसे रूचिकर बात यह है कि इस गाड़ी को MQB -AO - IN के प्लेटफार्म पर बनाया गया है जहां पर skoda की अन्य गाड़ियां बनाई गई हैं जिससे एक बात साफ है कि गाड़ी की बिल्ड पावर और सेफ्टी दो ही बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी के साथ मिलता है। इस गाड़ी के बेस मॉडल में TSI टर्बो इंजन दिया जाता है जो सिर्फ इस कंपनी की गाड़ी के बेस से ही दिया जाता है और सब कंपनी की गाड़ी के बेस मॉडल के एक सेगमेंट से ऊपर वाली गाड़ी में दिया जाता है।
गाड़ी का बाहरी रूप
गाड़ी के फ्रंट साइड में LED head lamp, LED DRLS,LED फॉग लैंप, एडजेस्टेबल हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियल विंडो वाइपर, रियल विंडो डिफॉगर, एलॉय व्हील्स, रियर स्पॉयलर, शर्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, मैन्युअल बूट ओपनिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट मे डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है 446 लीटर का बूट स्पेस और 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे और 189 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है और 2566 mm का व्हील बेस दिया जाता है।
गाड़ी का स्मार्ट इंटीरियर लुक
बता करे कि गाड़ी के इंटीरियर की तो इसमें मिलता है इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, वेंटीलेटर सीट, एयर कंडीशनर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग सिस्टम ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रेक लाइट, वैनिटी मिरर, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट, रियल और फ्रंट एसी वेंट्स, की-लेस एंट्री, 8 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन, रेडियो ,वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 10 इंच की टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, चार स्पीकर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, दो ट्विटर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, दिया जाता है।
Skoda Kylaq की माइलेज
Skoda Kylaq में 1.0 लीटर ka पेट्रोल इंजन 999cc का दिया जाता है और इसमें अधिकतम 114bhp @5000- 5500rpm की पावर मिलती है और 178नम@1750- 4000rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 3 सिलेंडर के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और 6 स्पीड एटी गियर बॉक्स दिया जाता है 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और पेट्रोल इंजन के साथ 19.05 kmpl की माइलेज देती है।
Skoda Kylaq के सेफ्टी फीचर्स
Skoda Kylaq में भारत की Ncap क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, और 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम , इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस ब्यूशन जो ब्रेक को और बेहतर बनाता है। सेफ्टी की बात की जाए तो स्कोडा की kylaq सबसे अच्छी गाड़ी है।
Skoda Kylaq suv price
Skoda Kylaq suv को मिडिल क्लास लोगों के लिए एक अच्छा सेगमेंट है इसकी बेस वेरिएंट कि कीमत 8 लाख से शुरू होकर 13 से 14 लाख रुपए तक मिलती है।skoda Kylaq का बेस मॉडल क्लासिक जिसके एक्स शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए है और वहीं ऑन रोड कीमत 9.27 लाख रुपए है। जबकि इसके टॉप मॉडल प्रेस्टीज की एक्स शोरूम कीमत 13.99लाख रुपए है और इसकी ऑन रोड प्राइस 16.09 लाख रुपए है।
____________Good Drive Safe Drive _________


