Citroen कंपनी की तरफ से 2025 में लॉन्च की गई Citroen Basalt Dark edition को लाया गया है जिसमें कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा बदलाव अपनी तीन कारों में C3,C3 AIR Cross और Basalt को डार्क एडिशन में पेश किया गया है और बता दूं कि सैंटरो की पहले गाड़ी को भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने डार्क एडिशन को खरीदा है आज हम अपने ब्लॉग पोस्ट पर Citroen Basalt Dark edition 2025 के विषय में जानने वाले हैं।
Citroen Basalt Dark edition 2025 का डिजाइनर लुक और दमदार फीचर्स
Citroen Basalt Dark edition 2025 में कूपी मस्कुलर दमदार डिजाइन दिया जाता हैं और ये गाड़ी ऑल ब्लैक कॉलर में और भी ज्यादा प्रीमियम लगाती है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड की तो LED डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप और गाड़ी में ब्लैक क्रोम जैसी फिल देने वाली ग्रिल दी जाती है और सेंटर में Citroen का लोबो मिलता है और डायमंड कट एलॉय व्हील्स और गाड़ी पर डार्क की बैजिंग मिलती है, शर्क फिन एंटीना, रियर डिफॉगर और स्पॉयलर, और टेल लाइट, रेडियल और ट्यूबलेस टायर 205/60 के साइज के 16 इंच का टायर दिए जाते हैं फ्रंट में वेंटिलेटेड डिक्स ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है चलिए जानते अब
. गाड़ी के डायमेंशन के बारे में
. Dark edition suv की लंबाई 4352mm
. Dark edition suv की चौड़ाई 1765mm
. Dark edition suv की उंचाई 1593mm
. Dark edition suv की सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे
. Dark edition suv का व्हील बेस 2651 mm
. Dark edition suv का बूट स्पेस 470 लीटर
Citroen Basalt Dark edition suv का इंटीरियर डिजाइन
Citroen Basalt का डार्क एडिशन SUV के इंटीरियर में ब्लैक एंड ग्रे कलर का ट्यूअल टोन डैश बोर्ड दिया जाता है और लो फ्यूल वार्निंग, और ग्लव बॉक्स गुड क्वालिटी का लैदर मेटेरियल और प्लास्टिक यूज किया गया हैं जो आपको बेहतर कॉम्फर्ट देता है। और कुछ अन्य फीचर्स शामिल हैं जैसे
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन, टैको मीटर
. गाड़ी में कम्फर्ट के लिए एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल स्टीयरिंग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
. गाड़ी का चार्जिंग पॉइंट्स यूएसबी पोर्ट, सी टाइप, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम
. गाड़ी का इंफोटेनमेंट के लिए 10.23 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले
. गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर 2 ट्विटर
. गाड़ी की कनेक्टिविटी रेडियो, ब्लूटूथ
. गाड़ी का स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक और टिल्ट एडजेस्टेबल का सिस्टम
Citroen Basalt Dark edition suv का इंजन पावर और माइलेज
Citroen Basalt Dark edition SUV में pure tech 110 के टाइप का इंजन दिया जाता है 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 109 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है और वहीं 205 NM का टॉर्क जेनरेट करता है और 6 स्पीड के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन, और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का ही विकल्प दिया जाता है इस गाड़ी में आपको 18 से 19 किमी/लीटर का माइलेज देती है और ये अलग ट्रांसमिशन पर निर्भर करता है मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 19.5 किमी/लीटर का माइलेज और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
Citroen Basalt Dark edition SUV के सेफ्टी फीचर्स और कीमत
Citroen Basalt Dark edition 2025 SUV में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें आपको 6 स्टैंडर्ड एयर बैग और कुछ अन्य फीचर्स शामिल हैं जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्टनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), इलेक्टनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ( TPMS), स्पीड अलर्ट, हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इस गाड़ी को 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है बात करें गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत की तो 12.80 लाख रुपए में और वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.10 लाख रुपए में मिलती है इस गाड़ी की अन्य सभी शुल्कों को जोड़कर इसकी ऑन रोड प्राइस 15.06 लाख रुपए में मिलती है।
________Good Drive Safe Drive ________


