Hyundai कंपनी की तरफ से से पेश की गई Hyundai Tucson 2025 का लग्जरी कम्फर्ट में 18 kmpl की माइलेज देती है और जिस गाड़ी को ₹36.04 लाख रुपए में इसका टॉप मॉडल मिलता है जिसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों का ऑप्शन दिया जाता है। चलिए विस्तार से इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
Hyundai Tucson 2025 लग्जरियस डिजाइन और फीचर्स
Hyundai Tucson 2025 में आपको जबर्दस्त शानदार स्टाइलिश लुक और डिजाइन दिया जाता है जो अपने आप में काफी यूनिक स्टॉल दिया जाता है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड प्रोफाइल कि तो बड़े से V शेप की बड़ी सी डिजाइनर सिल्वर क्रोम की ग्रिल दी जाती हैं और गाड़ी के दोनों ओर LED लाइट का सेटअप दिया जाता है और 360 डिग्री कैमरा भी दिया जाता है चलिए गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की बात कर लेते है ।
. गाड़ी की लंबाई 4630 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1865 mm
. गाडी की उंचाई 1665 mm
. गाड़ी का बूट स्पेस 540 लीटर विथ इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग
. गाड़ी का व्हील बेस 2755 mm
. गाड़ी की सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे
. गाड़ी में वाइपर वॉशर डिफागर और रियर स्पाइलर
. गाड़ी में शार्क फिन एंटीना और पैनोरमिक सनरूफ
. गाड़ी में 18 इंच के 235/60 साइज के टायर दिए जाते हैं
Hyundai Tucson 2025 के इंटीरियर डिजाइन और लुक
Hyundai की इस गाड़ी के इंटीरियर में आपको प्रीमियम ब्लैक और ग्रे कलर का ट्यूअल टोन कलर का डैश बोर्ड दिया जाता है और टैको मीटर और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल ऑडोमीटर और आपको गाड़ी के अंदर 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग मिल जाती है बाकी बात करें कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी के 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पॉवर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट
. गाड़ी इलेक्ट्रिक क्लाइमेट कंट्रोल वैनिटी मिरर और क्रूज कंट्रोल
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में एक्टिव नाइज कैसलेशंन और ड्राइव मोड
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस। कमाड सिस्टम
. गाड़ी में 10. 24 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम
. गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सिस्टम
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में 5 स्पीकर और 2 ट्विटर
Hyundai Tucson SUV 2025 का इंजन पावर और माइलेज
Hyundai Tucson suv में आपको 2.0लीटर का एल डी सीआरडीआई आई 4 का ईंजन दिया जाता है जिसमें 1997 Cc की क्षमता मिलती है और इस गाड़ी में 183.72 bhp की मैक्सिमम पावर और 416Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही 4 सिलेंडर और comman rail डायरेक्ट इंजेक्शन की सप्लाई सिस्टम दिया जाता है और टर्बो चार्ज का सिस्टम और गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 8 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और 4 व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है इसके साथ ही गाड़ी में 54 लीटर का डीजल फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और 17.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है और इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया है। गाड़ी में सेफ्टी के ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिया जाता है।
Hyundai Tucson SUV की कीमत और मुकाबला
Hyundai Tucson SUV की शुरुआती कीमत 26 लाख रुपए से लेकर 36 लाख में लेकर टॉप मॉडल तक मिलती है जिसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन की कीमत 29.26 लाख रुपए में मिलती है वहीं इसका टॉप मॉडल tier signature 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ इसकी कीमत 40.57लाख रुपए में मिलती है। इस गाड़ी का भारतीय बाज़ार में मुकाबला जीप कंपास और सेंट्रोएन सी 5, एयर क्रॉस जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला है।
____________Good Drive Safe Drive ____________
Tags:
Hyundai Tucson SUV 2025


