China कंपनी Xiaomi Auto की तरफ से बनाई गई Xiaomi SU7 Modal EV सेडान कार जिसके डिजाइन और फीचर्स को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है आपको जानकर हैरानी होगी ये गाड़ी आपके फोन से भी चलती है चीनी कार बाजार में इस गाड़ी की कीमत 215, 900 चाइनीज युआन है यानिक भारतीय रुपए 26 लाख 60 हजार 419.11 रुपया है और इस गाड़ी की 2.78 sec में 0 - 100 km तक की रेंज देती है इस गाड़ी के फीचर्स के अनुसार इस कीमत बहुत ही कम लगती है चलिए इस गाड़ी Xiaomi SU7 के फीचर्स कि ही बात करते हैं फिर आप स्वयं ही विचार करेगा इसके प्राइज पर.............?
Xiaomi SU7 Modal EV सेडान का जबरदस्त स्टाइल और फीचर्स का धमाल
Xiaomi Auto कंपनी की तरफ अपनी खुद की बनाई गई पहली EV कार है जोकि एक ईवी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार जिसको 0 से 100 km की रेंज में जाने में केवल 2.7 sec का समय लेती हैं चलिए बात करते हैं गाड़ी की डिजाइन की तो गाड़ी को पोर्शे टायकन और टेस्ला की सेडान गाड़ियों से इंपायर होकर बनाया गया है एक स्पोर्टियस लग्जरी ऑल इलेक्ट्रिक कार है जिसका फ्रंट साइड को बहुत ही सिम्पल और क्लासी स्पोर्टी लुक,और चिकना और उभारें हुए लुक के साथ इसमें एक लचील टायर दिया जाता है जो कि बहुत ही शानदार लगता है बाकी अन्य गाड़ियों की तरह शानदार LED लाइट्स का तो दिया ही जाता है और के रियर प्रोफाइल में एक अलग डिजाइन का कॉम्पैक्ट स्पॉयलर और हेलो टेल लाइट्स का सेटअप दिया जाता है जोकि काफी शानदार लगता है।
Xiaomi SU7 Modal EV का इंटीरियर कॉम्फर्ट
Xiaomi SU7 Modal EV कार के इंटीरियर में आपको शानदार लग्जरियस कम्फर्ट मिलता है जोकि हर गाड़ी के मुलाबले में बेजोड़ है गाड़ी के डैश बोर्ड पर वेलकम टच स्क्रीन सिस्टम और डी कट डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील है इसके साथ ही 7 इंच का डिजिटल ड्राइव स्क्रीन डिस्प्ले और 16.1 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है और एक चौड़ा हेड्स अप डिस्प्ले भी मिलता हैं और म्यूजिक सिस्टम के लिए 25 स्पीकर और गाड़ी में एक बड़ी सी पैनोरमिक ग्लास रूफ दी जाती हैं जोकि 99.9% uv और 99.1% इन्फ्रारेड आइसोलेशन दिया जाता है और गाड़ी के रियर सीट पर मनोरंजन के लिए टैबलेट और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और वायरस लेस चार्जिंग विथ फोन एसी के साथ दिया जाता है और एयर कंटीशनिंग और सस्पेंशन को कंट्रोल करने के लिए फिजिकल बटन दी जाती है।
Xiaomi SU7 Modal EV की बैटरी बैकअप और रेंज
Xiaomi SU7 EV Car में आपको 73.6 kwh की बैटरी दी जाती है वहीं इसके प्रो में 94.3 kwh की बैटरी दी जाती है और मैक्स में 101 kwh की बैटरी दी जाती है जिसमें आपको 299ps की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ये गाड़ी आपको मैक्सिमम 830 km की रेंज देती है और इसमें सिंगल स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है चाइनीस कार बाजार की सड़कों पर चलने के लिए पेश कर दिया गया है और ये गाड़ी 11 मिनट में 10- 80% चार्ज हो जाती है जिसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सिस्टम दिया जाता है।
____________Good Drive Safe Drive ___________
Tags:
Xiaomi SU7 EV car

