New Kia Carens Clavis 2025 के शानदार डिजाइन,माइलेज का धमाल

 New Kia Carens Clavis 2025 जोकि किया कंपनी की तरफ से 23 मई 2025 को लॉन्च किया गया था जोकि एक 7 सीटर MPV है इस गाड़ी को तीन इंजनों के साथ डिजाइन किया गया है बात दूं इस गाड़ी को काफी ज्यादा लो बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.50 लाख रुपए है और यह कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है इस गाड़ी को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ बनाया गया है और इस गाड़ी को 22 जुलाई 2025 से इलेक्ट्रिक वर्ज़न की बुकिंग शुरू कर दी गई है चलिए इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

New Kia Carens Clavis 2025 के शानदार डिजाइन, माइलेज का धमाल

kia Carens Clavis 2025 का आधुनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स
New Kia Carens Clavis 2025 के शानदार डिजाइन,माइलेज का धमाल

Kia Carens Clavis 2025 में कंपनी की तरफ से न्यू आधुनिक डिजाइन देखने को मिलता जो कि काफी ज्यादा यूनिक और आकर्षक लगता है इसकी आगे की फ्रंट डिजाइन काफी हद तक kia Syros से मिलता जुलता है। बात करें गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन की तो गाड़ी के सामने kia का लोबो दिया जाता है और सिल्वर कलर की क्रोम फिनिशिंग में डिजाइन और LED डीआरएल इसके साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप इस गाड़ी की खूब सुरती में चार चांद लगती हैं नीचे की तरफ मेट ब्लैक कॉलर की शानदार ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के फ्रंट साइड में ही चार पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं ब्लैक कॉलर की बॉडी क्लैडिंग, बिल्कुल यूनिक पैटर्न में जेके के ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं जिसका साइज 195/65 के 15 इंच के एलॉय व्हील्स विद व्हील कवर के साथ और बॉडी कलर के ओरबीएम विथ इंटेकेटर दिए जाते हैं और इसके बैक साइड में c शेप के LED टेल लाइट, और ब्रांड की बैजिंग देखने को मिलती है 4 हाई माउंटेन स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, रियर स्पॉयलर, रियर में भी चार पार्किंग सेंसर दिया जाता है।
गाड़ी के डायमेंशन की तो लम्बाई 4550mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1708mm और व्हील बेस 2750mm का इसके साथ में 195 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जाता है और गाड़ी में 6 से 7 लोगों की बैठने की कैपिसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं।

Kia Carens Clavis 2025 का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 

Kia मोटर्स ने करेंस क्लैविस को जितना अधिक बाहर से क्लासी डिजाइन दिया गया है उतना ही प्रीमियम इंटीरियर में भी दिया गया है इसके डैश बोर्ड को ब्लैक कॉलर की थीम पर डिजाइन किया गया है इसमें डिजिटल ओडोमीटर और टैको मीटर ग्लव बॉक्स और 64 कलर की थीम पर एम्बिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है 12.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है गाड़ी के अंदर सॉफ्ट टच मटेरियल का प्लास्टिक और गुड क्वालिटी का लैदर यूज किया जाता है, बात करें गाड़ी के अंदर कम्फर्ट जोन की तो आपको 12.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसमे एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सिस्टम भी दिया जाता है फ्रंट और रियर में 8 स्पीकर दिए जाते हैं, रेडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जाता है और पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर वेंटिलेटेड इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट, एयर क्वॉलिटी कंट्रोल, इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट और रियर एसी वेंट्स, ट्रंक लाइड और वैनिटी मिरर जैसे कंफर्टेबल फीचर्स को शामिल किया गया है।

Kia Carens Clavis 2025 की इंजन पावर और रेंज 

Kia Carens Clavis में कंपनी ने दमदार पावर इंजन दिया है जिसमें smart stream g 1.5 t-gdi का लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है बाकी ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है पेट्रोल डीजल और Ev तीनों वर्जन में उपलब्ध है इसमें 1482cc की इंजन क्षमता मिलती है जिसमें अधिकतम 157.57bhp@5500rpm की पावर मिलती है और 253Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 4 सिलेंडर दिए जाते हैं इसमें जीडीआई का फ्यूल सप्लाई सिस्टम दिया जाता है और इसके साथ ही टर्बो चार्जर दिया जाता है और गाड़ी में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है और इसके साथ में 7 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। और गाड़ी में 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती हैं बात करें गाड़ी की रेंज की तो 16.66 किमी/लीटर का पेट्रोल एआरआई का माइलेज देती है और गाड़ी की टॉप स्पीड 170 किमी प्रति घंटा है।

Kia Carens Clavis 2025 के मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स 

Kia Carens Clavis 2025 में आपको जबरदस्त आधुनिक तकनीक के मॉडन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं गाड़ी में फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक का सिस्टम, और 17 इंच के एलॉय व्हील्स,6 स्टैंडर्ड एयर बैग और रियर और फ्रंट में 4 पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा इसके साथ कुछ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है जो आपकी सुरक्षा को और भी बढ़ देते हैं। और बात करें इसकी सेफ्टी रेडिंग तो 3 स्टार की रेटिंग मिलती है।

Kia Carens Clavis on road price और कंपटीशन 

Kia Carens Clavis 2025 की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 11 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 21.50 लाख रुपए है। वहीं इसके ऑन रोड प्राइस 11.50 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और बाकी इस गाड़ी का कॉम्पटीशन मुख्य रूप से किया कैरेंस से ही रहने वाला है बाकी कुछ अन्य 7 सीटर कार से भी रहने वाला है ।

         _________Good Drive Safe Drive__________ 


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म