Volkswagen कंपनी की तरफ से 2022 में Volkswegan Virtus जर्मन सेडान कार को भारत में लॉन्च किया गया था जिसमें आपको 1.0लीटर और 1.5 लीटर टर्बो का TSI पेट्रोल इंजन दिया जाता है वर्तमान में इस सेडान कार को भारतीय बाजार में भी खूब पसंद किया जाता है volkswagen की लोकप्रिय बढ़ाने में virtus ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेफ्टी के मामले में इस सेडान कार को पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है जिसकी शुरुआती बेस मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 11.56 लाख से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 19.40 लाख रुपए तक जाती है। अभी तक भारत में इसके कुल 13 अलग अलग वेरिएंट उपलब्ध है। आज हम अपने ब्लॉग पोस्ट पर Volkswagen Virtus जर्मन सेडान कार की चर्चा करने वाले हैं।
Volkswagen Virtus का शानदार डिजाइन और आरामदायक कम्फर्ट
एक्सटीरियर डिजाइन
Volkswagen Virtus में शानदार क्लासी डिजाइन दिया जाता है जिस कारण इसे भारत में खुद पसंद किया जाता है volkswagen Virtus गाड़ी के फ्रंट साइड में ब्लैक कॉलर की स्टाइलिश ग्रिल और फ्रंट के लोअर बंपर में क्रोम की ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप,LED डीआरएल, एलईडी टेल लाइट और रियर और फ्रंट में फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है रियर स्पॉयलर, और वाइपर,वॉशर, डिफागर ये सब भी दिया जाता है और ट्यूबलेस, रेडियल के टायर 16 इंच के 205/55 साइज के दिए जाते हैं और गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे दिए जाते हैं। चलिए जानते गाड़ी के डायमेंशन और वेट के बारे में गाड़ी की लम्बाई 4561mm,और चौड़ाई 1752mm, ऊंचाई 1507 mm और 521 लीटर का बूट स्पेस और 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस,2651mm का व्हील बेस दिया जाता है और गाड़ी का कर्व वेट 1269kg वहीं गाड़ी का कुल भार 1685 kg होता है।
Volkswagen Virtus का इंटीरियर डिजाइन
Volkswagen Virtus के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो गाड़ी के अंदर प्रीमियम ड्युल टोन कलर मे इंटीरियर दिया जाता है और हाई क्वालिटी का मटेरियल यूज का डैश बोर्ड दिया जाता है प्रीमियम लैदर की सॉफ्ट टच की सीट दी जाती है, वैनिटी मिरर, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन, डिजिटल ओडोमीटर दिया जाता है एजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, वेंटिलेटेड सीट्स, ट्रंक लाइटिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम,10.9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन जिसमे एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है फ्रंट और रियर में 8 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Volkswagen Virtus की इंजन पावर और माइलेज
Volkswagen Virtus में दो तरह के इंजन दिए जाते हैं 1.0 लीटर और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1498 cc दी जाती है और वहीं इसकी अधिकतम पावर 147.51bhp@5000- 6000rpm दिया जाता है और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 4 सिलेण्डर, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड dsg दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसकी माइलेज की बात करें तो 19.62 किमी/लीटर का माइलेज देती है और 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
Volkswagen Virtus जर्मन सेडान के सेफ्टी फीचर्स
Volkswagen Virtus जोकि एक जर्मन सेडान कार है जिसमें ग्लोबल एनकैप सेफ्टी की तरफ से 5 स्टार रेटिंग और ग्लोबल एन कैप चाइल्ड सेफ्टी की भी तरफ से भी 5 कर की रेटिंग मिली है और सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग दिए जाते हैं गाड़ी के फ्रंट साइड में डिक्स ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया जाता है जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Volkswagen Virtus का प्राइज
Volkswagen Virtus जिसकी शुरुआती बेस comfortline 1.0 TSI MT वेरिएंट कि एक्स शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप GT plus sport DSG वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 19.40 लाख रुपए है वहीं बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की तो 13 लाख रुपए से शुरू होकर 22.71 लाख रुपए के आस पास पड़ती है।
___________Good Drive Safe Drive ________
Tags:
Volkswagen Virtus 2025


