Mercedes Benz E Class जोकि भारतीय कार बाजार में मर्सिडीज की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 78.50 लाख रुपए से शुरू होकर 91.0 लाख रुपए में टॉप मॉडल मिलता है और E class में आपको मल्टीपल टाइप इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें 2 लीटर पेट्रोल और 2 लीटर डीजल इंजन के इंजनों का विकल्प दिया जाता है इसके साथ ही यदि आपको और भी अधिक पावर का इंजन चाहिए तो 3 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है।
Mercedes Benz E Class 2025 का शानदार स्टाइलिश डिजाइन और लग्जरियस फीचर्स
Mercedes Benz E Class एसयूवी सामने से देखने में काफी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम एलिगेंट लगाती है आपको इस देखने के बाद मिनी s Class suv की फिल आने वाली है और बात करें गाड़ी के फ्रंट स्टाइल की तो सबसे पहले तो 3.8 स्टार का मर्सिडीज का लोबो मिलता है और गाड़ी की पूरी ग्रिल में सिल्वर कलर के 3.8 स्टार के डिजाइन देखने को मिलता है और फ्रंट पार्किंग सेंसर विथ 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और LED डीआरएल और LED हैडलैंप और LED फॉग लैंप दिया जाता है। गाड़ी में बहुत ही मिनिमम सटल सिल्वर कलर का यूज किया गया है। चलिए जानते गाड़ी के अन्य फीचर्स को संक्षिप्त रूप में
. E Class की लंबाई 4949 mm
. E Class की चौड़ाई 1880 mm
. E Class की ऊंचाई 1468 mm
. E Class का व्हील बेस 2961 mm
. E Class का कर्व वेट 1960 kg
. E Class में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे
. गाड़ी में 18 255/55 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम
. गाड़ी में वाइपर वॉशर और डिफॉगर
. गाड़ी में काफी सॉफ्ट क्लॉस डोर मिलता है
. गाड़ी में इंटीग्रेटेड एंटीना और LED टेल लाइट विथ नाइट टेल
. गाड़ी में रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर बूट ओपनिंग सिस्टम
Mercedes Benz E Class 2025 का लग्जरियस इंटीरियर डिजाइन
Mercedes Benz E Class में आपको शानदार ट्यूअल टोन कलर मे इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है जोकि काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है और गाड़ी के अंदर सॉफ्ट टच मटेरियल का यूज मिलता है और सीट को 36 डिग्री रिकलाइन करने का ऑप्शन मिलता है और हेड रेस्ट दिया गया है और गाड़ी के सेकंड रो में काफी अच्छा लेग रूम स्पेस मिलता है और गाड़ी में 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के सेकंड रो के आर्म रेस्ट में आपको वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम मिलता है गाड़ी के सेकंड रो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ी में सभी कम्फर्ट दिए गए हैं। और गाड़ी में आपको मल्टी पल कलर ऑप्शन भी मिलता है।
. गाड़ी के अंदर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील
. गाड़ी में डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन और डिजिटल इन्फोटेनमेंट। सिस्टम दिया जाता है
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में स्पीकर
. गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग। सिस्टम
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी और वाइस कमाड सिस्टम
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट
. गाड़ी में फोर जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
Mercedes Benz E Class का इंजन पावर और परफॉर्मेंस
Mercedes Benz E Class में आपको कोई सारे इंजनों का ऑप्शन मिलता है 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर डीजल इंजन या 3 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाता है जिसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 2999 cc की क्षमता मिलती है और 375 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही 6 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है जिसमें 9 स्पीड गियर बॉक्स के साथ फोर व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में 66 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जो हाइवे पर 12 किमी/लीटर की माइलेज देती है और 250 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Mercedes Benz E Class का प्राइस और सेफ्टी फीचर्स
Mercedes Benz E Class अपने आप में जितनी क्लासी और प्रीमियम है उतना ही लग्जरियस इसके सेफ्टी फीचर्स है जिसमें आपको 8 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा और रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर और गाड़ी में अन्य सभी सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है बात करें गाड़ी की कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 78 लाख रुपए से बेस मॉडल और टॉप मॉडल प्राइस 98 लाख रुपए तक मिलता है और गाड़ी में ADAS के सेफ्टी फीचर्स को भी दिया जाता है जिसमें इसका बेस मॉडल पेट्रोल इंजन की एक्स शोरूम कीमत 78 लाख है और वहीं ऑन रोड प्राइस इस मॉडल का 90 ,45,438 लाख रुपए हो जाता है। और वहीं डीजल इंजन की कीमत 80,40,000 लाख रुपए है और इसकी ऑन रोड प्राइस 94 से 95 लाख रुपए के बीच में मिलती है।
___________Good Drive Safe Drive_______________
Tags:
Mercedes Benz E Class


