Ford Ecosport में दिवाली के मौके पर लो बजट में हाई परफोर्मेंस Suv

 Ford Ecosport 2025 जोकि अपने शुरुआती समय से लेकर अब तक बहुत ही डिमांडेबल SUV रही है भारत में जिसकी शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख से लेकर ₹10 लाख रुपए तक मिलती है जिसमें सेफ्टी के लिए गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों का ही ऑप्शन दिया जाता है और Ford Ecosport की अभी भारत में निर्माण होना बंद हो चुका है लेकिन ford Ecosport पुरानी गाड़ियों की सेल अभी भी होती है बाकी गाड़ियों के पार्ट्स के लिए कोई भी परेशान होने की जरूरत नहीं है वो आज भी आपको मार्केट में आपको आसानी से एवलेबल हैं।

Ford Ecosport में दिवाली के मौके पर लो बजट में हाई परफोर्मेंस Suv

Ford Ecosport titanium का शानदार इंजन पावर और माइलेज
Ford Ecosport में दिवाली के मौके पर लो बजट में हाई परफोर्मेंस Suv

Ford Ecosport titanium में आपको 2.0 लीटर का 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाता है इसमें 1498 cc की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 99.23bhp की मैक्सिमम पावर दी जाती है और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ में 4 सिलेंडर दिए जाते हैं और गाड़ी में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है इसके साथ ही गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और इसके साथ में गाड़ी को 21.7 किमी प्रति लीटर का डीजल इंजन के साथ माइलेज देती है और गाड़ी 52 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Ford Ecosport titanium का आधुनिक तकनीक फीचर्स और प्राइज 
Ford Ecosport में दिवाली के मौके पर लो बजट में हाई परफोर्मेंस Suv

Ford Ecosport titanium के वेरिएंट में आपको शानदार तकनीकी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और वेंटिलेडट हीटर एडजस्टेबल सीट दी जाती हैं बाकी गाड़ी में फुल LED लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर दिया गया है और गाड़ी में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल सिस्टम और गाड़ी में 2 ड्राइविंग मोड का सिस्टम वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम और 9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन विथ एंड्राइड फोन एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट दिया जाता है और गाड़ी में 4 स्पीकर दिए जाते हैं बाकी गाड़ी की प्राइस की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक जाती है।

___________Good Drive Safe Drive______________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म