Maruti Suzuki Baleno का सेकेंड बेस मॉडल 2025 का GST और दिवाली के मौके पर बंफर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Baleno 2025 का सेकेंड बेस मॉडल यानि कि Baleno Dalta 2025 जिसमें आपको अक्टूबर में GST की नई दरों के लागू होने पर और भारतीय का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली के मौके पर मारुति सुजुकी की तरफ से अच्छी खासी छूट मिलने वाली है 22 सितम्बर 2025 को GST की दरों में 28%की कमी करने मात्र 18% कर दी गई है जिसके बाद से कंपनी ने बालेनो के वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत में लगभग ₹57,000 से ₹86,100 हजार रुपए की कमी कर दी गई है और अब Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹5.99 लाख रुपए कर दी गई है वहीं दिवाली के इस मौके पर मारुति सुजुकी ने कुछ अतिरिक्त छूट मिलने वाली है जिसमें कुछ खबरों के अनुसार ऑक्टबर 2025 में 1 लाख रुपए तक की छूट दी जाने वाली है।

Maruti Suzuki Baleno का सेकेंड बेस मॉडल 2025 का GST और दिवाली के मौके पर बंफर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Baleno डेल्टा AMT 2025 का प्राइस 
Maruti Suzuki Baleno का सेकेंड बेस मॉडल 2025 का GST और दिवाली के मौके पर बंफर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Baleno का सेकेंड बेस मॉडल 2025 का GST और दिवाली के मौके पर बंफर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Baleno डेल्टा AMT 2025 पर GST की छूट के अलावा कंपनी इस दिवाली के शुभ अवसर पर सबसे अधिक ₹1.5 लाख रुपए तक की छूट दी जाने वाली है जिसमें आपको ₹55,000 की Regal kit और ₹20,000 की नगद छूट और ₹30,000 एक्सचेंज बोनस भी शामिल किया गया है बाकी इसके अन्य AMT वेरिएंट पर ₹1.02 लाख तक का लाभ दिया जाने वाला है बाकी अन्य छूटों की जानकारी के लिए अपने नजदीकी Maruti Suzuki के डीलरशिप से संपर्क करें। वहीं Maruti Suzuki Baleno के बेस मॉडल की पुरानी कीमत ₹8.08 लाख रुपए है और GST के बाद इसकी कीमत ₹7.30 लाख रुपए है जिसमें कुल ₹78,000 हजार रुपए की कमी की गई है वहीं इसके मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसकी कीमत ₹7.58 लाख रुपए थी जो GST के बाद इसकी कीमत ₹6.80 लाख रुपए हो गई है और इसमें भी कुल ₹78,000 हजार रुपए की छूट दी जाती है और दोस्तो इसके मैनुअल और CNG पर भी इस दिवाली के मौके पर लगभग ₹1 लाख रुपए तक की छूट दी जाने वाली है।
चलिए जानते हैं क्या कुछ खास फीचर्स मिलता है 

Maruti Suzuki Baleno Dalta का डिजाइन और फीचर्स 

Maruti Suzuki Baleno Dalta 2025 में आपको शानदार क्लासी इंटीरियर और फीचर्स दिए जाते हैं ये मिडिल क्लास सेगमेंट की सबसे पसंदीद कारों में से एक है जिसमे गाड़ी के फ्रंट में क्रोम एक्सेंट के साथ बोल्ड पैटर्न का ग्रिल दी गई है जिससे कार में एक प्रीमियम लुक देती है और प्रोजेक्ट हेलोजन हेडलैंप का सेटअप दिया जाता है और 15 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए है और गाड़ी के अंदर 7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी USB पोर्ट चार्जिंग सिस्टम एसी ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम पावर विंडो कीलेस एंट्री दी गई है 

Maruti Suzuki Dalta 2025 का सॉलिड पावर फुल इंजन और माइलेज 

Maruti Suzuki Baleno Dalta में आपको 1.2 लीटर का इंजन दिया जाता है ये गाड़ी आपको पेट्रोल डीजल और CNG के इंजनों के साथ भी मिलती है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है बात करें गाड़ी की सेफ्टी की तो इसमें गाड़ी के रियर के पार्किंग सेंसर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC) दिए गए हैं।

__________Good Drive Safe Drive_______________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म