Maruti Suzuki Victoris Lxi 2025 का बेस मॉडल वर्जन है जिसमें आपको दिया जाता है शानदार स्टाइलिश और कम्फर्ट फुल फीचर्स और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस मात्र 10.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है मारुति सुजुकी की ये गाड़ी जब से लॉन्च हुई है तब से ही भारतीय कार बाजार में भवाल मचा रखा है और इस समय भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की डिमांड बहुत ही ज्यादा है चलिए जानते है क्या कुछ मिलता है इसके बेस मॉडल Lxi victoris 2025 में
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल प्राइस और इंजन
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल 2025 जोकि वर्तमान समय में भारतीय बाजार बहुत ही अधिक मोस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। इसके बेस मॉडल से ही पुश स्टार्ट करने वाली चाबी का ऑप्शन दिया जाता है और बात करें गाड़ी के बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस की तो ₹10.49 लाख रुपए में मिलती है और इसकी ऑन रोड प्राइस की बात करें तो ये गाड़ी आपको लगभग 11.30 लाख रुपए के पास पड़ती है और वहीं बात करें यूपी के सुलतानपुर जिले की तो वह पर इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए मे मिलती है और ऑन रोड प्राइस सुल्तानपुर में ₹12.16 लाख रुपए से मिलती है और बात करें गाड़ी के इंजन की तो आप इसमें शानदार पावर फुल इंजन दिया जाता है और ये गाड़ी आपको पेट्रोल डीजल और CNG तीनों ही इंजनों में पाई जाती है और 1462 cc की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसमें 4 सिलेंडर और 101.64 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 139Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और आपकी इच्छा हो तो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी मिलती है और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का ऑप्शन भी दिया जाता है।
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल का माइलेज और सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल 2025 में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग भी दी जाती है और इसके साथ ही 21.18 किमी/लीटर का पेट्रोल में माइलेज देती है और गाड़ी 45 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और 135 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है और गाड़ी में सेफ्टी के लिए गाड़ी में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), और गाड़ी को ग्लोबल एन कैप सेफ्टी फीचर्स की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग और ग्लोबल एनकैप चाइल्ड सेफ्टी में भी 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है और हिल असिस्ट और गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर विथ कैमरा दिया जाता है और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) और स्पीड अलर्ट सिस्टम और टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ( TPMS) दिया जाता है। एंटी थेफ्ट डिवाइस दिया जाता है।
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल का कुछ शानदार फीचर्स
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल में आपको ऐसे शानदार स्टाइलिश फीचर्स दिए जाते हैं जो आपको किसी अन्य गाड़ियों के बेस मॉडल में नहीं दिया जाता है गाड़ी के अंदर 7 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम और गाड़ी में 2 स्पीकर दिया जाता है और 360 डिग्री कैमरा और 17 इंच के एलॉय व्हील्स और गाड़ी में फुल LED लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है और शार्क फिन एंटीना और मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता है और और के अंदर गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर मटेरियल का यूज मिलता है।
Maruti Suzuki Victoris Lxi बेस मॉडल का डायमेंशन
मारुति सुजुकी विक्शंस lxi की लंबाई 4360 mm
गाड़ी की चौड़ाई 1795 mm
गाड़ी की ऊंचाई 1655 mm
गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm
गाड़ी का व्हील बेस 2600 mm
गाड़ी का कुल भार 1655 kg
गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं।
_________Good Drive Safe Drive_______________

