Mercedes Benz G450d का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन 2025 का तहलका मचा दिया है।

 Mercedes Benz G450d को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें केवल 50 यूनिट्स ही बिकने वाली है यह एक दमदार परफॉर्मेंस की डीजल SUV है जिसमें 3 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही मात्र 5.8 सेकेंड में ही 0 से 100 किलो मीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इस गाड़ी को काफी समय के बाद G Class लाइनअप में डीजल इंजन के साथ वापसी हुई है वैसे तो ग्राहकों के लिए G Class में पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों ही इंजनों का विकल्प दिया जाता है और कई सारे शानदार फीचर्स ही दिए गए हैं।

Mercedes Benz G450d का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन 2025 का तहलका मचा दिया है।

Mercedes Benz G450d 2025 का शानदार प्रीमियम इंजन और रेंज 
Mercedes Benz G450d का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन 2025 का तहलका मचा दिया है।

Mercedes Benz G 450d में आपको शानदार पावर फुल लग्जरी इंजन दिया जाता है इसमें आपको 3.0 लीटर का इनलाइन 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाता है जोकि 48 वोल्ट माइल्ड हाईब्रिड के साथ आता है और यह 362Hp की अधिकतम पावर देता है और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और ये SUV 5.8 सेकेंड में 0 -100 तक की स्पीड पकड़ लेती है वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है ये G 450d में अपनी शानदार पावर फुल ऑफ रोडिंग की बरकरार रखा है इसमें लैडर कंस्ट्रक्शन, तीन मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक और कठोर रियर एक्सल के साथ डबल विशबोन फ्रंट सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन दिया जाता है जोकि ऑफ रोडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गाड़ी में 241 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

क्या कुछ खास रहने वाला है इसके इंटीरियर और फीचर्स मे 

Mercedes Benz G450d की गाड़ी में आपको शानदार प्रीमियम केबिन दिया जाता है जिसमें टोन नैप्पा लैटर, और मैनुफैक्टर कॉस्टमैजेशन का भी ऑप्शन और डॉल्बी एटमस के बेमिरस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं MBUX NTG 7 इन्फोटेनमेंट सिस्टम में आपको 12.3 इंच का दो डिस्प्ले दिया जाता है जिसमें अग्मेंटर रियलिटी नेविगेशन और वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो शामिल है इसमें डिफरेंशियल लॉक, टायर प्रेशर, कंपास और स्टीयरिंग एंगल के कंट्रोल को एक जगह कंसोलिडेटेड किया गया है।

Mercedes Benz G450d की क्या कीमत रहने वाली हैं ।

Mercedes Benz G450d की भारत के लिए केवल 50 यूनिट आवंटित की गई है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹2.90 करोड़ है और वहीं इलेक्ट्रिक G 450d मॉडल से यह ₹20 लाख रुपए सस्ती है सेफ्टी के ADAS के सेफ्टी फीचर्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

____________Good Drive Safe Drive_____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म