Hyundai venue 2025 जिसमें मिलते हैं शानदार स्टाइलिश फीचर्स बात कीजिए इसके बेस मॉडल की तो 7.94 लाख रुपए में पड़ती और sx पेट्रोल इंजन में तो ये मिलता है 11.14 लाख रुपए एक्स शोरूम पड़ता है।
Hyundai venue का स्टाइलिश लुक और फीचर्स
Hyundai venue स्टाइल और फीचर्स में यह गाड़ी बहुत ही शानदार लगती है। गाड़ी के फ्रंट साइड में LED प्रोजेक्ट head lamp, LED DRLS, alloy wheels, रियर विंडो वाशर, रियर विडो डिफागर, रुफ रेल्स, ऑटोमैटिक हडलैंप इंटीग्रेटेड एंटीना, एडजेस्टेबल हेडलैंप, एलइडी टेल लाइट, स्मार्ट की ,फाइव सीट केपेसिटी, बूट स्पेस 350 लीटर का, व्हीलबेस 2500 mm का,रियर और फ्रंट 16 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है।
गाड़ी का स्मार्ट इंटीरियर लुक
गाड़ी के इंटीरियर में आपको एक शानदार फिलिंग और कम्फर्ट मिल जाता है। इस गाड़ी के अन्दर इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, केवल ऊंचाई के लिए एडजस्टेबल स्टीयरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैंक लाइट, रियर AC वेट्स, वाइस कमाड सिस्टम, बैटरी सेवर, टैको मीटर, रेडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल टचस्क्रीन,8 इंच की टच स्क्रीनमें एंड्राइड आटो और एप्पल कार प्ले दिया जाता हैं 4 स्पीकर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम,2 ट्विटर, की सुविधा दी जाती है।
गाड़ी के सेप्टी फीचर्स
इसे गाड़ी में एक शानदार सेफ्टी फीचर्स दिया जाता है जो आपको अपने सफ़र को और लाजबाव बनता है रियर प्रकिंग सेंसर, और साथ में कैमरा दिया जाता है जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म,6 एयर बैग डे और नाइट रियर व्यू मिरर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, एसोफिक चाइल्ड सिट, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, और बहुत कुछ इस गाड़ी में सेफ़्टी फीचर्स मिलते है।
गाड़ी का इंचन पावर और माइलेज
इस गाड़ी में 18.31 kmpl का एआर एआई की माइलेज देती है और वहीं city में 16 किमी/लीटर का माइलेज देती है ये माइलेज आपको 1.0 L kappa टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है और मै बातदू की पेट्रोल इंजन में 2 इंजन दिया जाता है 1197cc और 998cc के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है 3 सिलेंडर दिया जाता हैं इस गाड़ी में अधिकतम पावर 118@6000rpm और वहीं 172Nm @1500- 4000 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस में 350 लीटर का बूट स्पेस और 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। 7 स्पीड dct गियर बॉक्स दिया जाता है।
Hyundai venue का ऑन रोड प्राइस
इस गाड़ी की बेस मॉडल की कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल 13 लाख रुपए तक मिलती है। बाक़ी सभी शहरों के मुताबिक इस गाड़ी के कीमत में आपको कम और अधिक देखने को मिल सकते हैं।
____________Good Drive Safe Drive ________

