Mahidra की ev प्लेटफार्म पर बनाई गई इलेक्ट्रिक कार Mahidra xev 9e 2025 जिस कार में कंपनी की तरफ से मिलते हैं शानदार फीचर्स और स्टाइल के साथ कम्पनी की तरफ से कह जाता है 20 मिनट के फूल चार्ज के साथ आपको 656 किलोमीटर की रेंज दी जाती है आईए जानते हैं क्या है खास Mahidra xev 9e 2025 जो बाजार में दे रही है शानदार मुकाबला
.Mahidra xev 9e डिजाइन और फीचर्स :
भारतीय कंपनी Mahindra ने अपने इलेक्ट्रिक कार xev 9e ओर BE 6 कार को भारतीए बजार में हाई क्वालिटी का टेक फीचर्स से लैस और मॉडर्न स्पोर्टी लुक के साथ इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी एक शुरुआत । इसकी लंबाई की बात की जाए तो
XUV 700 जितनी लंबी है, कर के फ्रंट साइड में आपको उल्टे एल के आकार का एलईडी लाइट मिलती है, फ्लैश डोर हैंडल, 20 इंच के एलॉय व्हील्स, इस कर में आपको पांच राडर ADAS के दिए हैं
इलेक्ट्रिक टेल गेट सिस्टम, इस कर में आपको टोटल 12 सेंसर देखने को मिलते है, ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम, बेस्ट क्वालिटी के आरबीएस, 90 डिग्री पर इनके डोर खोलते हैं, ऑल फोर्ट डिस्क ब्रेक सिस्टम शार्क्सिन एंटीना, 360 डिग्री कैमरा, 663 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है, और कार के आगे आपको 150 लीटर का फ्रंक दिया जाता है, ।
बात करी जाए इसके इंटीरियर फीचर की तो हरमन कार्डन के 16 स्पीकर, वेंटीलेटर सीट सिस्टम , 12.2 5 इंच की तीन स्क्रीन देखने को मिलती है, वायरलेस चर्जिंग और साथ में टाइप चार्जिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सात एयरबैग, महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कर को डिजाइन और फीचर्स के साथ तैयार किया है।
.Mahidra xev 9e 2025 की पावर परफॉर्मेंस:
यह काट दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ अवेलेबल है इस कर में आपको चार वेरिएंट देखने को मिलते हैं, 59 किलोवाट की बैटरी के साथ 228 एचपी की पावर के साथ 380 NM का टॉर्क दिया जाता है । यह कार जीरो से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में केवल 6.8 सेकेंड्स का समय लेती है। वही बता की जाए इसके दूसरे बैटरी बैकअप की तो 79 किलोवाट की बैटरी के साथ 282 बीएचप का पावर आउटपुट दिया जाता है। आपको दोनों ही बैटरी बैकअप में समान टॉक ऑफर किए जाते हैं।
💸प्राइस:
महिंद्रा कर को सभी आरामदायक सुविधाओं से संपन्न सभी फीचर्स को दिया गया है बात कीजिए बेस मॉडल की कीमत एक्स शोरूम में इसकी कीमत 12.90 लाख तक मिलती है ऑन रोड आपको यह 24 लाख पड़ती है वहीं इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो वो 30 एक्स शोरूम में पड़ी है वहीं ऑन रोड आपको 34 लाख रुपए कि मिल जाती है।
___________Good Drive Safe Drive ___________
Tags:
Mauidra xev 9e 2025


