Mahindra Scorpio N का नया अपडेटेड मॉडल Mahindra Scorpio N Z8L 2025 जिसमें आपको नए बदलाव देखने को मिलते हैं इसमें मल्टीप्ल टाइप इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं, बात की जाए इसके ऑनरोड प्राइस की तो डीजल इंजन के साथ आपके यहां 2586,721 रुपए पड़ती है। इस गाड़ी ने लंबे समय से ही भारतीय कार बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिसे एक नए मॉडल के रूप मे कंपनी की तरफ से फिर से पेश किया गया है इस की विस्तृत जानकारी को साझा करते है।
.Mahidra Scorpio N Z8L का स्टाइलिश लुक और फीचर्स
इस गाड़ी के फ्रंट में आपको बहुत ही आसम और सेक्सी लुक देखने को मिलता है। लंबे समय से ही इस गाड़ी को ज्यादातर ब्लैक कलर में पसंदीदा रही है, इस गाड़ी के फ्रंट साइड में आपको LED DRLS और LED headlights, LED till light, LED fog lamp दी जाती है।Headlamps, Skid Plates Silver Finish, Sting Like LED Daytime Running Lamps, LED Sequential Turn Indicator, Signature Metallic Scorpio-tail Element, Chrome Door Handles, और वाइपर वॉशर और डि फॉगर भी दिया जाता है। और साथ ही शर्क फिन एंटीना पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है। यह सभी सुविधाजनक एडवांस फीचर्स गाड़ी में देखने को मिलते हैं। बात की जाए गाड़ी की साइड प्रोफाइल की तो आपको डायमंड कट एलॉय व्हील 18 इंच के दिए जाते हैं, बेसवेरिएंट से ही दिया जाता है, 360 डिग्री कैमरा, बात की जाए इसके व्हील्स बेस की तो 2750 mm का व्हीलबेस देखने को मिलता है। रियल और फ्रंट ऑटोमेटिक पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं
इस गाड़ी में पांच दरवाजे दिए जाते हैं। इस गाड़ी को बाहर से देखने में बहुत हे हाई क्लास लगती है।
.अब बात करते हैं इसके शानदार इंटीरियर की:
इस गाड़ी में आपको 7 सीटर ऑप्शन दिया जाता है आपको इलेक्ट्रिक पावर स्टेरिंग दिया जाता है, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट,एयर कंडीशनर, रियर Ac वेंट, रियर रीडिंग लैंप, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 7 इंच की दी जाती है। 2 लेवल का ADAS दिया जाता है। वायरलेस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 स्पीकर्स,
रेडियो सिस्टम, और साथी आपको 460 लीटर का अच्छा-सा बूट स्पेस दिया जाता है आपको इसके इंटीरियर में आपको सभी सभी आरामदायक सुविधाजनक सुविधाओं को देखकर बनाया गया है।
💸Mahindra Scorpio N Z8L की माइलेज और कीमत:
इस गाड़ी में आपको मल्टीपल टाइप इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं।
इस कार में आपको CRDI (m hawk) का इंजन दिया जाता है।
डीजल इंजन के साथ आपको 15.42 kmpl का माइलेज मिलता है, साथी इसकी टॉप स्पीड 145kmpl होती है। इसमें आपको चार सिलेंडर मिलते हैं। मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। इसकी अधिकतम पावर172.45bhp@3500rpm दिया जाता है और साथ ही 370 NM का टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 6 गियर बॉक्स दिए जाते हैं। इस गाड़ी की एक्स शोरूम की कीमत की बात की जाए तो आपको 21,75000 रुपए पड़ती है। वहीं इसके ऑन रोड कीमत की बात की जाए तो आपको डीजल इंजन के साथ 25 ,85,721 रुपए में लगभग पड़ती है। इस गाड़ी में आपको मल्टीपल टाइप इंजन के साथ उनकी कीमतों में काम या ज्यादा प्रीमियम बदलाव देखने को मिलता है।
__________Good Drive Safe Drive _________


