Mahindra new thar ROXX 2025 का AX 7Lका top model में अब आपको कंपनी की तरफ से शानदार और बेहतरीन सुविधाओं के साथ मिलेंगी डीजल इंजन में 15 kmpl की माइलेज और साथी दिया जाता है 57 लीटर का फ्यूल टैंक,और बात की जाए इसके top model की ऑन रोड प्राइस तो 27,13167 रूपये में मिल जाएगी चलिए जानते हैं विस्तार से इसकी जानकारी से देखते हैं ।
.Mahidra new thar ROXX 2025 का स्टाइलिश लुक और फीचर्स :
Mahidra ने अपनी नई thar ROXX 2025 AX7L के टॉप मॉडल कुछ कमियां को सुधारते हुए बाजार में फिर से एक नई शानदार लुक और लग्जरी स्टाइलिश suv को लॉन्च किया है जिसमें आपको level 2 का ADAS मिल जाता है, 360 डिग्री कैमरा ,सिक्स पैक ग्रिल , फूल एलईडी हेडलाइट और साथ में डीआरएल प्रोजेक्टर सेटअप, एलईडी टैल गेट ,टर्न सिग्नल दिया जाता है, एलइडी फोग लैंप फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, वाइपर वॉशर डि फॉगर यह सब मिलता है, 19 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, देखा जाए तो यह गाड़ी आपको बाहर से देखने में बहुत ही शानदार लगती हैं।
.क्या है खास इंटीरियर में:
इसके इंटीरियर में आपको डयूल टोन फिनिशिंग देखने को मिलती है
जो इसके इंटीरियर को और भी शानदार लाजवाब बना देता है आपको इसमें पावर स्टीयरिंग की, के साथ केले चाबी दी जाती है। 10.25 इंच की डिजिटल कलर स्क्रीन देखने को मिलती है, रेडियो, वायरलेस फोन चार्जिंग ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, हरमन कार्टर के 6 स्पीकर्स , 2 Twitter ,AC कंट्रोल सिस्टम, एक अच्छा बूट स्पेस देखने को मिलता है इस गाड़ी में आपको इंटीरियर की सभी सुख सुविधा देखने को मिलती हैं।
Mahidra naw Thar ROXX 2025 इंजन पावर और परफॉर्मेंस:
इस गाड़ी में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो प्रोड्यूस करता है 152 PS और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इन लोअर वेरिएंट मिलता है वहीं बात की जाए इसके टॉप वैरियंट की तो उसमें आपको 162 PS और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। और वहीं अगर आप ऑटोमेटिक के साथ जाते हो तो 177ps और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बात की जाए इसके डीजल फ्यूल टाइप में तो आपको 2.2 के डीजल इंजन के साथ यह आपको 152ps और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ दिया जाता है वही आप 4/4 ऑटोमेटिक के साथ जाते हो तो 175ps और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इस गाड़ी में आपको मल्टीपल पावर फिगमेंट देखने को मिलता है। इसमें आपको 6 एयरबैग मिलते हैं रियर पर्किंग सेंसर और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए हैं भारतीय क्रश टेस्टिंग में इस 5 स्टार रेटिंग मिली है।
___________Good Drive Safe Drive __________
Tags:
new thar ROXX 2025


