Maruti Suzuki Brezza vxi 2025 में आपको पेट्रोल इंजन में 21.98 kmpl की माइलेज हाईवे पर मिलती है । यह एक 5 सीटर कार भारतीय कार बाजार में अपनी एक शानदार जगह बनाए हुए हैं। इस गाड़ी में 1462cc का इंजन दिया जाता है। इस गाड़ी में आपको मल्टीपल चॉइस का फ्यूल दिया जाता है।
.Maruti Suzuki Brezza vxi 2025 का डिजाइन और फीचर्स :
इस गाड़ी के लुक्स और डिजाइन आपको बहुत-बहुत शानदार देखने को मिलते हैं। बात की जाए इसके बाहरी डिजाइन की तो Projector Headlamps,Rear Window Defogger
Chrome Grille ,Halogen Headlamps,Antenna
Shark Fin, यह सब आपको गाड़ी में देखने को मिलता है।
इस गाड़ी में आपको 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। और साथ ही एलईडी टेल लाइट दी जाती है। फ्रंट और रियर पावर विंडो, रियल पार्किंग सेंसर दी जाती है। इसमें आपको पांच दरवाजे मिलते हैं। इस गाड़ी में आपको 328 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है 198 म का ग्राउंड क्लीयरेंस इस गाड़ी में मिल जाता है। 48 लीटर का फ्यूल टैंक इस गाड़ी में मिलता है। इस गाड़ी की लंबाई 3995 mm है वही बता की जाए इसकी ऊंचाई की तो 1685 mm है वहीं इसकी विथ 1790 mm है इस गाड़ी का बिल बेस 2500 mm है। गाड़ी के फ्रंट में वेंटीलेटर डिस्क ब्रेक दिया जाता है। और रियल में दम ब्रेक दिया जाता है यह एसयूवी शानदार डिजाइन के साथ मिलती है।
.गाड़ी का शानदार इंटीरियर फीचर्स:
इस गाड़ी के इंटीरियर में आपको शानदार लेदर फिनिशिंग देखने को मिलती है। गाड़ी के अंदर आपको पावर एडजेस्टेबल स्टेरिंग दिया जाता है। इस गाड़ी के अंदर आपको पांच आरामदायक head rest दिया जाता है। Air Conditioner,heater, Adjustable steering, Height adjustable driver seat,Accessory power outlet, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 7 इंच की डिजिटल टच स्क्रीन के साथ Android Auto, Apple CarPlay की कनेक्टिविटी दी जाती है। 4 स्पीकर, USB पोर्ट चार्जिंग, AC इवेंट्स, day or night का रियर व्यू कैमरा दिया जाता है। 6 एयर बैग सेफ्टी के लिए दिए जाते हैं।
.गाड़ी की इंजन पावर और कीमत :
गाड़ी में मल्टीपल टाइप फ्यूल ऑप्शन दिया जाता है। पेट्रोल के K15c साथ 1462cc का इंजन दिया जाता है जिसमें आपको 17. 95 kmpl की माइलेज मिलती है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। के अधिकतम पावर 101.64 bhp के साथ 6000 की पावर मिलती है। इसमें 136.8NM का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें आपको चार सिलेंडर दिए जाते हैं । इसकी टॉप स्पीड 159 kmpl है। बात की जाए इसकी कीमत की तो 9 से 12 लाख रुपए तक लगभग मिल जाती है।
___________Good Drive Safe Drive _________

