Toyota Hilux 2025 एक शानदार ऑफ रोडिंग और फुल फीचर्स से लोड

 Toyota Hilux 2025 जो की एक थाई पिकअप ट्रक है जिसे 1968 में लॉन्च किया गया था और इसे पीटर एंथनी एलियट ने इस डिजाइन किया है।गाड़ी के 8th जनरेशन फेसलिफ्ट वेरिएंट को लांच किया गया है यह गाड़ी सिर्फ डीजल में आती है। Toyota Hilux की कीमत की एक्स शोरूम ₹30,40,000 से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत ₹38 लाख रुपए है और आज हम Toyota Hilux के टॉप मॉडल के हाई ऑटोमेटिक ब्लॉक एडिशन 2025 है के विषय में विस्तृत जानकारी को साझा करते हैं।

Toyota Hilux 2025 एक शानदार ऑफ रोडिंग और फुल फीचर्स से लोड

.Toyota Hilux Black Edition High AT 2025 की दमदार परफॉर्मेंस‌ और लुक :

Toyota Hilux Black Edition के High AT 2025 में एक शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस‌ दी जाती है और इसके साथ ही इस गाड़ी के लुक को इतना दमदार डिजाइन किया गया है जिससे आज के समय पर भारतीय बाज़ार में Toyota Hilux ने अपनी इक अलग ही पहचान बनाई है ये दुनिया के सबसे फेमस पिकअप ट्रक में से एक है अभी तक इस गाड़ी को 180 देशों में 2 करोड़ से अधिक गाड़ियों को Toyota Hilux को बेच चुकी है और वहीं कुछ 16 देशों में बेस्ट सेलिंग व्हीकल में से एक गाड़ी रही है इस गाड़ी को दुनिया की सबसे अच्छी रिलायबल गाड़ीयों में एक हैइस गाड़ी ने कई हैवी ड्यूटी, ड्यूबिलिटि और रिलायबिलिटी टेस्टों को पास किया है।

.Toyota Hilux 2025 का एक्सटीरियर लुक :

Toyota Hilux 2025 का न्यू 8th जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन फीचर्स के एक्सटीरियर लुक की बात की जाए तो गाड़ी के फ्रंट साइड में शानदार स्टाइल डिजाइन के साथ बम्पर दिया जाता है और टोयोटा कि लोबो कि बीजिंग दी जाती है इस गाड़ी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स कस्टमाइज्ड हब कैप्स के साथ 256/60 के साइज टायर दिए जाते हैं, और इस गाड़ी में दो ड्राइवर मोड मिलते हैं एक और पावर टफ फ्रेम , एलईडी डीआरएल, एलइडी हेडलैंप, एलइडी फोग लैंप,एलइडी रियर काम्बिनेशन लैंप, वाइपर शार्क फिन एंटीना, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेब आउट साइट मिरर एडजेस्टेबल हेडलैंप, ब्लैक बंपर, रियर सेंसर, मैन्युअल बूट ओपनिंग सिस्टम, इस गाड़ी की लंबाई 5325mm और चौड़ाई 1855mm और 1815mm की ऊंचाई मिलती है और लगभग 1965 kg कर्व वेट और 2700kg ग्रास वेट है 3500kg तक का वजन खींच सकती है और 700mm तक पानी में जा सकती है Hilux इस गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजों मिलती है और इसमें 3085 mm का व्हील बेस और 435 लीटर का बूट स्पेस मिलता है ।
Toyota Hilux 2025 एक शानदार ऑफ रोडिंग और फुल फीचर्स से लोड

.Toyota Hilux 2025 का इंटीरियर :

Toyota Hilux 2025 के इंटीरियर की बात की जाए तो इस गाडी में एक क्लासिक ट्यूल टोन फिनिशिंग डैशबोर्ड दिया जाता है। इस गाड़ी में 6 स्पीकर का साउंड सिस्टम दिया जाता है बॉटल होल्डर, और बहुत सारा स्पेस, ऑटो अप डाउन पावर विंडो का सिस्टम, लेदर रेट की सीट्स , तीन एडजेस्टेबल ऐडस, रियल और फ्रंट में ऐसी वेंट्स, फ्रंट और रियर आर्म् रेस्ट, रीडिंग लाइट,  सेकंड रो कि फोर्टेबल सीट्स रिफ्लेक्टर, पावर विंडो कंट्रोल सिस्टम, डोर लॉक अनलॉक करने का बटन, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग इंजन चालू करने और बंद करने का सिस्टम, फोर विकल ड्राइव कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एसी वेंट्स,8 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड आटो, एप्पल कारप्ले का सिस्टम दिया जाता है इसके साथ ही रेडियो और इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग वेरिएबल फ्लो कंट्रोल के साथ दिया जाता है। 
Toyota Hilux 2025 एक शानदार ऑफ रोडिंग और फुल फीचर्स से लोड


.Toyota Hilux की इंजन पावर कैपिसिटी :

Toyota Hilux का न्यू 8th जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 में 2.8 L का डीजल इंजन दिया जाता है जिसमें 2755cc का इंजन और 4 सिलेंडर और इस गाड़ी की अधिकतम पावर 201bhp मिलती है और 500nm का टॉर्क जेनरेट करता है यह ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ मिलती है 6 स्पीड एंटी गियर बॉक्स और 4 व्हील ड्राइव का सिस्टम दिया जाता है।

.Toyota Hilux की माइलेज :

Toyota Hilux 2025 की माइलेज 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है ये मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 10 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और वही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी 10 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है इसके साथ ही टोयोटा हीलक्स के कुछ अन्य वेरिएंट में जैसे 4× 4 एटी में 12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी देती है और वही हाईवे पर 13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 80 लीटर की है।

.Toyota Hilux न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 की ऑन रोड प्राइस:

Toyota Hilux न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 37.90 लाख रुपए है। वहीं इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 40 लाख रुपए है बाकि आप चाहे तो अपने शहर के मुताबिक car Dekho पर जाकर अपने शहर के हिसाब से पता कर सकते हैं।

.Toyota Hilux के सेफ्टी फीचर्स :

Toyota Hilux जितना अपनी लुक्स और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है उतना ही ख्याल इस पिकअप के सेफ्टी फीचर्स का भी रखा गया है इसमें 7 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (A hoBS)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), वाहन स्थिरता नियंत्रण (VSC ), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और एसोफिक चाइल्ड सीट एंकर, रियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं ।

.निष्कर्ष:

Toyota Hilux का न्यू जेनरेशन फेस लिफ्ट 2025 जिसकी ऑफ रोडिंग के लिए मेरा एक अच्छा सेगमेंट है जिसका मुकाबला भारतीयों के दिलों पर बहुत दिनों से छाई हई टोयोटा की फॉर्च्यूनर के बदले में लोग टोयोटा हीलक्स लेना पसंद कर रहे है।

   __________Good Drive&Safe Drive___________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म