New Kia Seltos 2025 के अपडेटेड तीन मॉडल HTE (o),HTK (o) और HTK+(o) को भारत के गाड़ियों की बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के न्यू जेनरेशन मॉडल में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जोकि पहले सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाता है न्यू Kia Seltos 2025 SUV को भारतीय कार बाजार में शानदार स्टाइल और आधुनिक तकनीक फीचर्स के साथ Kia motors ने अपनी फेमस suv को भारतीय कार बाजार में उतरा है। Kia ने भारत में व्यक्तिगत उपयोग के लिए न्यू Kia Seltos 2025 को ध्यान में रखकर आधिकारिक तौर पर बनाया गया है। चलिए इस गाड़ी के विषय में और जानते हैं.....
New Kia Seltos 2025 के जोड़े गए न्यू फीचर्स
जैसा कि मैं पहले ही बता चुकी हूं कि Kia Seltos ने तीन न्यू वैरियंट को HTE (o),HTK (o),HTK+(o) लाया गया है।
बात की जाए इसके न्यू बेस Seltos HTE (o) वेरिएंट की तो
Seltos HTE (o) के न्यू अपडेटेड वर्जन में kia मोटर्स कंपनी की तरफ से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , 8 इंच का इन्फोटेनमेंट डिजिटल टचस्क्रीन का सिस्टम दिया जाता है और साथ ही इसमें 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू मिरर, न्यू खास डिजाइन के साथ कनेक्ट टेल लैंप और डीआरएल के साथ ही पीएसटीएन लैंप, और फ्रंट और रियर में एलइडी लाइट्स का सिस्टम दिया जाता है बात की जाए गाड़ी में जोड़े गए न्यू फीचर्स की तो हैलोजन प्रोजेक्टर हैंडलैंप, फैब्रिक सीट्स,आल पावर विंडो, टाइप सी और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स,16 इंच के एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, शार्कफिन एंटीना,जैसे अन्य फीचर्स को शामिल किया गया है।
जो इस गाड़ी के और भी अधिक अट्रैक्टिव बना देता है, बता दूं की इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए है । और वहीं बात की जाए इस गाड़ी के मिड वेरिएंट कि तो चलिए
जानते क्या खास है Seltos HTK (o) में
Seltos HTK (o) वैरियंट की तो जोकि Kia Seltos के मिड वेरिएंट में आता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं बात की जा इसके न्यू एडिशनल फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है शानदार पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल और वाशर,डिफागर के साथ रियर वाइपर दिया जाता है और इसके साथ ही 16 इंच के एलॉय व्हील्स, सॉफ्ट क्रूज कंट्रोल, स्टाइलिश इल्यूमिनेटेड पावर विंडो का सिस्टम, और मूड लैंप,मोशन सेंसर, स्मार्ट चाबी एलइडी फाग लैंप जैसे फीचर्स और भी ज्यादा आधुनिक और तकनीकी बना देते हैं।
आईए जानते है इस गाड़ी के टाप मांडल के विषय में क्या-क्या है ऐसा जो इस टाप मांडल के सेगमेंट में रखा गया है।
क्या कुछ है खास Seltos HTK+(o) के टॉप मॉडल में
Kia मोटर्स की तरफ से kia Seltos HTK+(o) के टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.39 लाख रुपए है। और वही बात की जाए इसके न्यू फीचर की तो इसमें ग्लासी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल का डिजाइन दिया जाता है, क्रोम में बेल्ट लाइन, आर्टिफिशियल लेदर मे नाॅब,मूड लैंप सी,और साउंड मूड लैंप के साथ का काॅम्बीनेशन दिया जाता है, स्मार्ट की,मोशन सेंसर,आटो फोल्ड ORVM, पार्सल ट्रे,LED फाग लैंप,MFR LED हेडलैंप,आटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर,17 इंच के बोल्ड एलाॅय व्हील्स दिए जाते हैं, टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं जो इस गाड़ी के लुक सुविधाओं को बेहतर बनाते हैं।
New Kia Seltos 2025 की माइलेज
New Kia Seltos 2025 की अधिकतम माइलेज 17 से 20.7 लीटर तक देती है बता दूं की गाड़ी का माइलेज उसके फ्यूल इंजनो पर निर्भर करता है पेट्रोल डीजल और उनके ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के आधार पर सभी गाड़ियों का अलग-अलग माइलेज देती है। पैट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ हमें 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और डीजल मैन्युअल में 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और वही ऑटोमेटिक डीजल में 20.7 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
New Kia Seltos 2025 के सेफ्टी फीचर्स
New Kia Seltos 2025 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इससे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्टिंग मे 3 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है और ADAS लेवल 2 में 17 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इसके साथ ही 6 एयर बैग,ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल) सिस्टम दिया जाता जिससे गाड़ी को सड़क पर स्थिर रखने में मदद करता है, आल व्हील डिस्क ब्रेक सिस्टम, जोकि बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम देता है 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड व्यूमानिटर दिया जाता है जो गाड़ी को पार्किंग करने में और सकरी जगहों में चलाने में मदद करता है, फ्रंट पार्किंग सेंसर,टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम दिया गया है जो टायरों के दबाव पर नज़र रखता है।NCAP की तरफ से new Kia Seltos की टेस्टिंग की की नई रेटिंग जारी नहीं की गई है।
निष्कर्ष
New Kia Seltos 2025 जोकि एक कंपैक्ट Suv है जिसमें kai मोटर्स की तरफ से शानदार स्टाइलिश लुक और आधुनिक तकनीक फीचर्स दिए गए हैं । जिसमें सेफ्टी, माइलेज,इंजन पावर, और बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। और भारती बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला है Hyundai creta, Maruti Grand vitara aur Toyota urban cruiser जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होने वाला है।
__________Good Drive&Safe Drive ________


