Toyota Land cruiser 300 जिसे आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं अपने शानदार लग्जरियस लुक, ऑफ रोडिंग की राजा है यह गाड़ी जिसमें 3346cc का पेट्रोल इंजन मिलता है और ट्विन टर्बो इंजन दिया जाता है साथी ही इसमें 11 किमी/लीटर की माइलेज देती है और सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS सेफ्टी में दिया जाता है इस गाड़ी को ऑफ रोडिंग के लिए एक दमदार SUV मानी जाती है।
Toyota Land Cruiser 300 के शानदार स्टाइलिश फीचर्स
भारत में Toyota Land cruiser के दो मॉडल मिलते हैं जिसमें पहला है इसका बेस मॉडल Land Cruiser ZX जिसमें मिलता है 3.3 L V6 का डीजल इंजन के साथ 304 Hp की पावर के साथ 700 NM का टॉर्क जेनरेट करती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.31 करोड़ रुपए में मिलती है और वहीं बात की जाए इसकी टॉप मॉडल तो Toyota Land Cruiser GR-S है जिसमें 3.3L V6 का डीजल इंजन दिया जाता है और304 Hp का पावर और 700 NM का टॉर्क मिल जाता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.41 करोड़ रुपए में मिलती है।
Toyota Land Cruiser का एक्सटीरियर लुक
Toyota Land Cruiser के एक्सटीरियर स्टाइलिश लुक की बात की जाए तो एक लंबी चौड़ी ऊंची बॉक्सी टाइप SUV देखने को मिलती है जिसमें गाड़ी के फ्रंट साइड में क्रोम फिशिंग का ग्रिल का ग्रिल देखने को मिलता है गाड़ी में फ्रंट साइड में फूल एलइडी हेडलैंप के साथ डीआरएल प्रोजेक्टर सेटअप भी दिया जाता है और हेडलाइट वॉशर, फोग लैंप ,5 सीट कैपेसिटी के साथ पांच दरवाजे मिलते हैं इस गाड़ी का कुल भार 2900 kg मिलता है और इसका व्हीलबेस 2850 मिलीमीटर का मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, रियल और फ्रंट में फोग लाइट,20 इंच के 265/55 के साइज के टायर मिलते हैं।
Toyota Land Cruiser का इंटीरियर क्लासिक लुक
Toyota Land Cruiser के बात की जाए इंटिरियर के लुक की तो एक क्लासिक ट्यूल टोन डैश बोर्ड की लेदर फिनिशिंग मिलता है डिजिटल ओडोमीटर, फ्रंट और रियर में वेंटीलेटर हीटर सीट टैको मीटर,इसके साथी ही 4 जून ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर सिस्टम दिया जाता है ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रेक लाइट, वैनिटी मिरर, रियल रीडिंग लैंप, रियल और फ्रंट में एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल सिस्टम पावर स्टेरिंग की-लेस एंट्री, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम्स वायरलेस चार्जिंग सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,12.29 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले का कनेक्शन मिलता है और साथ ही JBL के 14 स्पीकर भी दिए जाते हैं।
Toyota Land Cruiser के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Land Cruiser का चाहे बेस मॉडल और टॉप मॉडल हो दोनों में ही बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं इस गाड़ी में सेफ़्टी के लिए लेवल 2 ADAS फीचर्स दिया जाता है और रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर और गाड़ी करियर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है।360 डिग्री कैमरा हील असिस्ट सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रेक्शन कंट्रोल,DPMS,ESC, हिल डिसेंट कन्ट्रोल, और ही दिया जाता है 10 एयर बैग ,स्पीड अलर्ट सिस्टम, और ग्लोब एन कैप सेफ्टी में 5 स्टार की रेटिंग मिलती है।
Toyota Land Cruiser की इंजन पावर
Toyota Land Cruiser के इंजन पावर आउटपुट की बात की जाए तो f 3 3 a- ftv का 3346 cc का इंजन दिया जाता है और जिसमे 304 bhp का पावर आउटपुट के साथ 6 सिलेंडर,700 NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है 110 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है 10 स्पीड एंटी गियर बॉक्स दिया जाता है।
Toyota Land Cruiser की माइलेज
Toyota Land Cruiser में 11 kmpl की माइलेज देती है और वहीं टॉप स्पीड की बात की जाए तो 165 किलो प्रति घंटा मिलती है। इस गाड़ी की शानदार माइलेज के कारण ये गाड़ी आफ रोडिंग करने वाले लोगो को खूब पसंद आती है।
Toyota Land Cruiser का ऑन रोड प्राइस
Toyota Land Cruiser का भारत में शुरूआती कीमत 2.31 करोड़ से शुरू होकर 2.41 करोड़ रुपए तक मिलती है बाकी ये गाड़ी लेने वाले पर निर्भर करता है वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से बदल जाता है अगर आपको इसकी वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर इस गाड़ी की कीमत जाननी हो तो कार देखो और toyota की ऑफिशन बैप्साइड पर जाकर अपने सकते है।
निष्कर्ष
Toyota Land Cruiser जो की एक प्रीमियम लग्जरी ऑफ रोडिंग गाड़ी है। इस गाड़ी में आपकी सभी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है इस गाड़ी को सड़क पर चलने पर लोग इसकी तरफ मुड़ मुड़ कर देखने को मजबूर हो जाते है।
_________Good Drive&Safe Drive ________
Tags:
Toyota Land Cruiser 2025


