Hyundai Verna 2025 न्यू अपडेटेड मॉडल Verna SX को भारतीय कार बाजार में पेश किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख से शुरू होकर के टॉप वैरियंट की कीमत 17 लाख रुपए के आसपास लगभग जाती है। इस गाड़ी में सेफ्टी के पर्पज से देखा जाए तो लेवल 2 का एड्रेस दिया जाता है वहीं इसमें माइलेज 18 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज मिलती है चलिए जानते हैं कि Hyundai varna 2025 SX मॉडल को क्यों इतना पसंद किया जा रहा है।
Hyundai verna की इंजन पावर
Hyundai varna के न्यू मॉडल की इंजन कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें पेट्रोल 1442 से 1497 CC के इंजन कैपेसिटी दी जाती है और इस गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है बात की जाए इसकी अधिकतम पावर की तो 113.18 से 157 bhp का पावर आउटपुट मिलता है। वहीं इसमें 143 NM से 253 NM का टॉर्क जनरेट करती है। और इसमें 528 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है और साथ ही 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा है और इसमें फाइव सीट कैपेसिटी के साथ चार सिलेंडर ऑफर किए जाते हैं यह गाड़ी सेडान बॉडी टाइप में मिलती है और 7 स्पीड dct गियर बॉक्स भी दिया जाता है ।
Hyundai Verna की ऑन माइलेज
Hyundai verna की माइलेज कि बात की जाए तो इसमें पेट्रोल में 20.06 किमी/लीटर की एयर माइलेज देती है और वहीं बात की जाए हाइवे पर तो 18.89 किमी/लीटर की माइलेज दी जाती है और बतादू की इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। शायद यही कारण है कि आज हुंडई वरना एक अच्छी खासी जगह बना चुकी है।
Hyundai Verna के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Verna के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाडी में फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक दिए जाते हैं और 16 इंच के एलॉय व्हील्स भी ऑफर किए जाते हैं,6 एयर बैग, EBS, और इलेक्ट्रिक फोर्स डिस्ट्रीब्यूश टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम स्पीड अलर्ट सिस्टम रियर कैमरा, ग्लोबल एनकैप और ग्लोबल एनकैप चाइल्ड सेफ्टी की तरफ से 5 स्टार की रेटिंग मिली है। साथ ही इसमें ADAS टू लेवल के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। जो इस गाड़ी को और भी ज्यादा वैल्युएबल बना जाती हैं।
Hyundai Verna की ऑन रोड प्राइस
Hyundai Verna के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होकर 17 लाख में टॉप मोड टॉप मॉडल मिलता है। वहीं इसकी ऑन रोड कीमत में अन्य शुल्क आरटीओ, बीमा जैसे शुल्कों को जोड़ने पर इसकी कीमत बढ़ जाती है इसकी ऑन रोड कीमत अपने शहर के हिसाब से देखने के लिए आप कर देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
निष्कर्ष
इस गाड़ी में ओवरऑल स्टाइल फीचर एडवांस टेक्नोलॉजी माइलेज सेफ्टी फीचर यह सभी बहुत ही ऑसम दिए जाते हैं जिस कारण से वर्तमान समय में यह गाड़ी सब की पसंदीदा बनी हुई है।
______________Good Drive &Safe Drive __________
Tags:
Hyundai Varna 2025

