Hyundai Alcazar का शानदार लो बजट में गणेश चतुर्थ पर ऑफर

 Hyundai Alcazar 2025 जिसमे मिलता है शानदार स्टाइलिश और कम्फर्ट मिलता है अगस्त में गणेश चतुर्थी पर आपको 70,0000 हजार का डिस्काउन मिल रहा है ये ऑफर लेवल 31 अगस्त तक ही सीमित है इस गाड़ी को हुंडई के 18 जून 2021 में लॉन्च किया गया था इस गाड़ी का शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस ₹16.5 लाख से लेकर 21.5 लाख रुपए तक मिलती हैं ये गाड़ी आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों में उपलब्ध है।
Hyundai Alcazar का शानदार लो बजट में गणेश चतुर्थ पर ऑफर

Hyundai Alcazar का शानदार स्टाइलिश लुक और फीचर्स 
Hyundai Alcazar का शानदार लो बजट में गणेश चतुर्थ पर ऑफर

Hyundai Alcazar ये गाड़ी आपको मिडिल क्लास सेगमेंट की शानदार स्टाइलिश लुक और फीचर्स मिलती है ये गाड़ी 5 और 7 सीटर दोनों कैपिसिटी के साथ उपलब्ध है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड की तो ब्लैक ग्लासी फिनिशिंग कॉलर की क्रोम ग्रिल दी जाती है जिसमें गाड़ी के दोनो ओर LED हैडलैंप्स का सेटअप और LED डीआरएल LED फॉग लाइट दी जाती है गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल से देखने में बहुत ही ज्यादा स्मार्ट और मस्कुलर बोल्ड बाक्सी लुक दिया गया है और रियर साइड में LED टेल लाइट और रियर पार्किंग सेंसर विथ कैमरा रियर स्पॉयलर और शार्क फिन एंटीना रूफ रेल्स दिया जाता है। चलिए बात करें कुछ अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी के फ्रंट में डिस्क और रियर में भी डिक्स ब्रेक 
. गाड़ी में 18 इंच के रेडियल ट्यूबलेस टायर 
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग 
. गाड़ी में रियर वाइपर वॉशर डिफागर हाई माउंट स्टॉप लाइट 
. गाड़ी में आपको ट्यूअल टोन कलर में मिलती है
. गाड़ी की लंबाई 4560 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1710mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1800mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2750 mm 
. गाड़ी के बूट स्पेस 180 लीटर 

Hyundai Alcazar का शानदार केबिन 
Hyundai Alcazar का शानदार लो बजट में गणेश चतुर्थ पर ऑफर

Hyundai Alcazar के इंटीरियर में आपको ट्यूअल टोन कलर के इंटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है जिसमें आपके लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलता है और ट्यूअल टोन कलर का डैश बोर्ड दिया जाता है और गाड़ी में गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच मटेरियल प्लास्टिक यूज किया जाता है चलिए संक्षिप्त में जानते  हैं
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग भी 
. गाड़ी में 10. 25 लीटर का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में टैको मीटर ग्लव बॉक्स और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी की फ्रेंसिंग के लिए एयर कंडीशनर ऑटोमेटिक क्लाइमेट।        कंट्रोल 
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल सिस्टम 
. गाड़ी में पैडल शिफ्टर, वाइंस कमांड सिस्टम 
. गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम 
. गाड़ी में 5 स्पीकर और 2 ट्विटर 
. गाड़ी में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो 
. गाड़ी में चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन यूएसबी पोर्ट सी टाइप।      फोन चार्जिंग सिस्टम 

Hyundai Alcazar का इंजन पावर और माइलेज 

Hyundai Alcazar में आपको डीजल दोनों पेट्रोल दोनों ही इंजनों का ऑप्शन मिलता है और आज हम hyundai Alcazar Signature ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन डीजल की जिसमें आपको 1.5 U 2 CRDI लीटर के डीजल इंजन मिलता है जिसकी  क्षमता 1493 cc है और वहीं अधिकतम 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 114 bhp की मैक्सिमम पावर देती है जिसमें 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज का सिस्टम और गाड़ी में DHOC का फ्यूल सप्लाई सिस्टम दिया जाता ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर AT दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता और गाड़ी में 18.1 kmpl की ARAI डीजल माइलेज देती है ।

Hyundai Alcazar के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Hyundai Alcazar में आपको 25 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) ,टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम( TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC) ,स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक सिस्टम जैसे कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं बात की जाए गाड़ी की कीमत की तो इसकी शुरुआती 15 लाख रुपए से शुरू होकर 21 लाख रुपए तक पड़ती है जिसमें इसके बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 14. 99 लाख रुपए है और वहीं इसके टॉप मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 20. 95 लाख रुपए से शुरू होकर 21.74 लाख रुपए पड़ता है जोकि इसका टॉप ऑफ दी टॉप मॉडल है।

निष्कर्ष

Hyundai Alcazar जोकि आपके प्राइज बजट के हिसाब से इसके बेस मॉडल भी बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं और ये 5,6,7 सीट कैपेसिटी के साथ मिलती है जिसका भारतीय कार बाजार में मुकाबला MG Hector Plus,kia Seltos,hyundai Creta,tata hierrar जैसी SUV गाड़ियों से रहने वाला है।

__________Good Drive Safe Drive ____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म