MG ZS EV जिसमें लेवल 2 ADAS का सेफ्टी फीचर्स और दमदार स्टाइल

 MG ZS EV 2025 जिसकी शानदार डिजाइन आपके मन को मोह लेगी, जिसे भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कार के रूप में 23 जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था इस गाड़ी की कीमत को लेकर कंपनी बड़े बदलाव किए गए हैं जिसमे इस गाड़ी की कीमत पहले की कीमत की तुलना में कंपनी ने 6.14 लाख रुपए की कटौती की है और अब इस गाड़ी का प्राइज 17.99 लाख रुपए से 20. 50 लाख रुपए के एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। चलिए बात करते हैं गाड़ी के लुक और स्टाइल के बारे में..........

MG ZS EV जिसमें लेवल 2 ADAS का सेफ्टी फीचर्स और दमदार स्टाइल

MG ZS EV 2025 में गाड़ी के शानदार डिजाइन और फीचर्स 
MG ZS EV जिसमें लेवल 2 ADAS का सेफ्टी फीचर्स और दमदार स्टाइल

MG ZS EV जिसके डिजाइन को कंपनी ने काफी ज्यादा सिंपल और यूनिक बनाया है इस गाड़ी का डिजाइन Mg Cyberstar और MG4 के डिजाइन में इंस्पेयर होकर डिजाइन किया गया है इस गाड़ी को नेबुला प्योर इलेक्ट्रिक आर्टिक्स प्लेटफार्म पर बनाया गया है। बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड की तो गाड़ी के बोनट को सिंपल और कॉम्पैक्ट रखा गया है और गाड़ी के दोनों ओर LED हैडलैंप्स का विथ LED डीआरएल, आगे की तरह ही चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है जिसमें लवली 2 ADAS विथ रडार दिया जाता है और इस गाडी में स्पेंशन भी लाजवाब मिलता है और LED ओरवीएम विथ कैमरा, और क्रोम डोर हैंडल विथ रिक्वेस सेंसर दिया गया है सिल्वर कलर की एक्टिव रूफ रेल्स और बात करें गाड़ी के रियर प्रोफाइल कि तो वाइपर वॉशर डिफागर और LED टेल लाइट रियर स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना, हाई माउंट स्टॉप लाइट और रिफ्लेक्टर हैडलैंप दिया जाता है बाकी अब बात करते हैं गाड़ी के फीचर्स को शॉर्ट में 
. MG ZS EV की लंबाई 4323 mm 
. MG ZS EV की चौड़ाई 1809 mm 
. MG ZS EV की ऊंचाई 1649 mm
. MG ZS EV का व्हील बेस 2585 mm 
. MG ZS EV का बूट स्पेस 488 mm 
. MG ZS EV में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 
. MG ZS EV में 17 इंच के 215/55 के ट्यूबलेस रेडियल टायर 
. MG ZS EV का ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm 

MG ZS EV का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
MG ZS EV जिसमें लेवल 2 ADAS का सेफ्टी फीचर्स और दमदार स्टाइल

MG ZS EV के इंटीरियर में आपको शानदार सॉफ्ट टच मटेरियल का यूज और गुड क्वालिटी का लैदर यूज किया जाता है और पावर विंडो, दी जाती है इस गाड़ी को इंटीरियर आपको ब्लैक कॉलर और थोड़ा सा सिल्वर कलर का यूज किया हुआ मिलता है जो कि काफी ज्यादा अच्छा लगता है बात करें गाड़ी के फीचर्स कि तो 
. गाड़ी में लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में 3 ड्राइविंग मोड का सिस्टम 
. गाड़ी में पावर इलेक्ट्रिक टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट दी गई है 
. गाड़ी में एयर कंडीशनर,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज़ कंट्रोल
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर के सेंटर में आर्म रेस्ट 
. गाड़ी के रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी को ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी में 10.11 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो।   एप्पल कार प्ले 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस।     कमाड सिस्टम 
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट, टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम के लिए फ्रंट में स्पीकर और 2 ट्विटर 

MG ZS EV का बैटरी पावर और रेंज 

MG ZS EV में आपको 50.3 kwh की बैटरी दी जाती है और 129 kw की मोटर पावर मिलती है और permanent magnet synchronous motors दी जाती है जिसमें 174. 33 bhp की मैक्सिमम पावर देती है और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और कंपनी की तरफ से 8 साल की वारंटी और 150000 किमी पर मिलती है इस गाड़ी में लिथियम आयन की बैटरी दी जाती जिसमें फर्स्ट चार्जिंग का सिस्टम दिया जाता है अगर AC से चार्ज करते हैं तो 9 घंटे में 7.4 kw (0-100%) और वहीं DC से 60 मिनट में 59 kw (0-80%) तक चार्ज हो जाती है और गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विथ 1 गियर बॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है। और इस गाड़ी में आपको 461 km की रेंज देती है।

MG ZS EV के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

MS ZS EV में आपको 70 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इसमें लेवल 2 ADAS का सेफ्टी फीचर्स मिलता है और इसके साथ ही 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल( ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम ,हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन( EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ( TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो और 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग दिया जाता है। बात करें गाड़ी की प्राइज की तो गाड़ी का बेस मॉडल जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17,99,000 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल ₹20.50 लाख रुपए है।

MG ZS EV का कंपटीशन 

MG ZS EV गाड़ी का ev गाड़ी के बाजार में इसका कंपटीशन tata nexon ev, Mahindra XUV 400 Ev और BYD Atto 3 और tata Curvv Ev जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला करने वाली है।
  ____________Good Drive Safe Drive _________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म