Tata Hierrar Suv 2025 जिसमें टाटा की तरफ से 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है और इसमें आपको 16.8 kmpl की माइलेज देती है और टाटा अपनी इस फेमस suv में सेफ्टी के लिए भी शानदार फीचर्स दिए हैं और 7 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है चलिए जानते हैं इसके कुछ अन्य फीचर्स के बारे में.......
Tata Hierrar Suv 2025 का डिज़ाइनर लुक और फीचर्स
Tata Hierrar Suv जोकि भारतीय कार बाजार में इतनी अधिक पसंद की जाती है कि कंपनी ने इसका ev वर्जन को भी बाजार में लॉन्च कर रखा है बाकी बात करे गाड़ी के बाहरी डिजाइन की तो गाड़ी को प्रॉपर बॉक्सी मस्कुलर बोल्ड एसयूवी बनाया गया है जो काफी ज्यादा एलिगेंट लगता है गाड़ी के फ्रंट में सिल्वर ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और कनेक्ट LED डीआरएल दिया जाता है और गाड़ी में LED हैडलैंप का सेटअप और LED फॉग लैंप दिया जाता है और ये गाड़ी आपको ट्यूअल टोन कलर ऑप्शन में भी देखने को मिलती है सिल्वर कलर के रूफ रेल्स शार्क फिन एंटीना और रियर में LED टेल लाइट, रियर स्पॉयलर दिया और ब्रांड की प्लाटिंग दी जाती है। बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी की लंबाई 4605 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1922 mm
. गाड़ी में ऊंचाई 1718 mm
. गाड़ी का बूट स्पेस 445 लीटर
. गाड़ी का व्हील बेस 2741 mm
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
. गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक
Tata Hierrar Suv का क्लासी इंटीरियर डिजाइन
Tata Hierrar Suv में आपको ऑल ब्लैक कॉलर और कहीं कही पर ग्रीन कलर देखने को मिलता है बाकी इस कलर में गाड़ी का डैश बोर्ड काफी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम लगता है और मल्टीपल टाइप की मूड लाइट का सेटअप दिया जाता है बाकी इस गाड़ी को आधुनिक समय को देखते हुए और मॉर्डन डिजाइन और फीचर्स दिए गए हैं बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी में 10.24 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन
. गाड़ी में पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
. गाड़ी में एयर कंडीशनर,एयर क्वॉलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक। क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में रियर और फ्रंट में एसी वेंट्स
. गाड़ी के फ्रंट और रियर साइड में पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में स्मार्ट कीलेस एंट्री
. गाड़ी में 3 ड्राइविंग मोड का सिस्टम
. गाड़ी में फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट, वायरलेस फोन, टाइप सी। चार्जिंग सिस्टम
. गाड़ी में 12.29 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो। एप्पल कार प्ले
. गाड़ी में 5 स्पीकर और 4 ट्विटर
. गाड़ी में रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम
Tata Hierrar Suv का पावर फुल इंजन और माइलेज
Tata Hierrar Suv में आपको kryotec का 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 1956 cc की होती है और इसकी मैक्सिमम पावर 167.62 bhp होती है और गाड़ी का अधिकतम 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसमें 4 सिलेंडर और टर्बो चार्ज का सिस्टम विथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम भी दिया जाता है और बात करें गाड़ी के माइलेज की तो 16.8 kmpl का ARAI डीजल में देती है।
Tata Hierrar Suv के सेफ्टी फीचर्स और कीमत
Tata Hierrar Suv में आपको कंपनी की तरफ से एक दम क्लासी सेफ्टी फीचर्स दिया जाता है जिसमें 7 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन( EBD ),टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS ),इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) स्पीड अलर्ट सिस्टम ,हिल असिस्ट ,इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे 30 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जो आपको विश्वास दिलाता है कि गाड़ी कितनी सेफ है वहीं बात करें गाड़ी के प्राइज की तो गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए से 26.69 लाख रुपए तक जाती है जिसमें इसके बेस मॉडल का प्राइज 15 लाख रुपए एक्स शोरूम है वहीं कंपनी की तरफ से कुछ ये फेसलिफ्ट लॉन्च किए गए हैं जिसमें pure X डीजल की एक्स शोरूम कीमत 17. 99 लाख रुपए है और pure X Dark डीजल की एक्स शोरूम कीमत 18.64 लाख रुपए है और इस के लाइन में एक और adventure X डीजल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है। वहीं इस गाड़ी का टॉप मॉडल फियर लेस एक्स प्लस जिसकी कीमत ₹24.44 लाख रुपए है बाकी गाड़ी में अन्य सभी शुल्कों को जोड़ने पर इसकी ऑन रोड कीमत बढ़ा जाती है।
निष्कर्ष
Tata Hierrar Suv जोकि भारतीय कार बाजार में बहुत ही फेमस आधुनिक तकनीक और फीचर्स से लैस suv जो कि डीजल और Ev वर्जन में मिलती है ये 5 सीटर फैमिली फ्रेंडली कार है जिसका भारतीय कार बाजार में मुकाबला MG Hector, Jeep Compass,kia Seltos और mahindra xuv 700 जैसी suv गाड़ियों से रहने वाला है।
___________Good Drive Safe Drive ______________
Tags:
Tata Hierrar Suv 2025


