Hyundai Palisade का शानदार डिजाइन और फीचर्स

 Hyundai की तरफ से बनाई गई hyundai Palisade 7 सीटर Suv जिससे भारत में 2025 या 2026 में लॉन्च होने की संभावना है कि जा रही है हालांकि इसे भारतीय बाजार में शोकेस किया गया है जिसे भारतीय बाज़ार में टोयोटा फॉरच्यूनर, MG ग्लास्टर जैसी शानदार suv गाड़ी से मुकाबला रहने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 40 लाख से 50 लाख रुपए के बीच में रहने वाली है। चलिए जानते Hyundai Palisade के सभी फीचर्स को जानते हैं 

Hyundai-Palisade-का-शानदार-डिजाइन-और-फीचर्स

Hyundai Palisade 7 सीटर Suv का दमदार डिजाइन और फीचर्स 

Hyundai Palisade 7 सीटर Suv है जिसमें आपको ऑल व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है जिसे भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ शोकेश किया गया है । चलिए जानते
Hyundai-Palisade-का-शानदार-डिजाइन-और-फीचर्स

 गाड़ी के एक्सटीरियर लुक को 

Hyundai Palisade 7 सीटर Suv के फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो गाड़ी के दोनों तरफ बहुत ही यूनिक डिजाइन के LED हैडलैंप में दो प्रोजेक्ट का सेटअप दिए जाते हैं उसके साथ ही एक अलग पैटर्न के कनेक्टेड DRAL दिए जाते है जो कि डी आरएल और इंडिकेटर दोनो का काम करते हैं बात करे इसकी ग्रिल की तो ब्लैक कलर में नीड और क्लाइन ग्लासी ग्रिल दी जाती है और सेंटर में सिल्वर कलर का हुंडई का लोबो मिलता है और इसके बंपर में चार पार्किंग सेंसर भी दिए जाते हैं इसका बंपर भी उतना ही शानदार लगता है और गाड़ी को सामने से देखने पर बहुत ही ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगती है और बात करें इस गाड़ी के साइड प्रोफाइल की तो 21 इंच के एलॉय व्हील विथ स्टाइलिश व्हील कवर के साथ और गाड़ी में बॉडी कलर की क्लैड्डिंग दी जाती है बहुत ही अच्छे कमाल के बॉडी कलर के ओरबीएम दिए जाते हैं और साथ में टर्न इंडिकेटर और इसके साथ ही साइड पार्किंग कैमरा है और इसमें बॉडी कलर के डोर हैंडल दिए जाते हैं जिसमें रिक्वेस्ट सेंसर दिया जाता है और सिल्वर कलर की रूफ रेल्स दी जाती है जो इसके लुक को काफी ज्यादा प्रीमियम बनती है बात करें इसके रियल प्रोफाइल की तो शार्क एंटीना और स्पॉयलर और गाड़ी का स्टॉपलैप स्पॉयलर पर दिया गया है, और वाइपर वॉशर और डिफॉगर तीनों ही चीज आपको रियल में देखने को मिलती है रियल साइड में पलिसाड़े की वेडिंग दी जाती है आगे के DRAL के डिजाइन की तरह ही पीछे आपको एलईडी टेल लाइट दी जाती है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक टेल गेट दिया जाता है। चलिए जानते 

 Palisade के इंटीरियर कम्फर्ट की बात करते है
Hyundai-Palisade-का-शानदार-डिजाइन-और-फीचर्स

Hyundai के Palisade Suv के इंटीरियर डिजाइन और कॉम्फर्ट की बात करें तो गाड़ी के इंटीरियर में ऑल ब्लैक थीम पर गाड़ी को डिजाइन किया गया है अच्छी क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर यूज किया गया है ड्राइवर सीट पर मसाजर मिलता है और वेंटिलेड,हिडट सीट दी जाती है और विंडो पर सभी विंडो का कंट्रोल और ओरवीयम के कंट्रोल दिए जाते हैं और एम्बिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है, बोस का म्यूजिक सिस्टम, टेली और टेलीस्कोपिक दोनों ही एजेस्टेबल मिलता है 12.3 इंच की डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन और 12.3 की इंफोटेनमेंट डिजिटल टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, रियर और फ्रंट में एसी वेंट्स दिए जाते हैं। गाड़ी की डायमेंशन की बात करें तो 4980mm की लंबाई और चौड़ाई 1976mm,1750mm की ऊंचाई दी जाती है और 2900mm का व्हील बेस दिया जाता है।

 Hyundai Palisade Suv का इंजन और माइलेज 

Hyundai Palisade की 7 सीटर Suv है जिसमें 3.8 लीटर का इंजन दिया जाता है जिसमें 3778 cc की क्षमता का V6 इंजन दिया जाता है जिसमें 295ps पर 6000rpm की शक्ति मिलती है और 355Nm पर 5200rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें  8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और गाड़ी में 4 सिलेंडर के साथ आल व्हील ड्राइविंग का फंक्शन दिया जाता है ये गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ 9 किमी/लीटर और हुंडई पालीसाडे में डीजल इंजन में 13.3 किमी/लीटर की माइलेज देती है।

Hyundai Palisade Suv के सेफ्टी फीचर्स 

Hyundai Palisade Suv जिससे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है जिसे 7 या 8 सीट के विकल्पों में आती है बाकी इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और फ्रंट में 2 पार्किंग और रियर में 4 पार्किंग सेंसर दिया जाता हैं और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है।

Hyundai Palisade Suv की कीमत 

Hyundai Palisade 7 सीटर Suv है ह्युंडई पालिसेड की भारत में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख से 50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। फिलहाल इसे भारत मे लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।

    __________Good Drive Safe Drive _________



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म