Hyundai Exter 2025 क्लासी लुक और लो बजट प्राइजिंग में शानदार

 Hyundai कंपनी की तरफ से Exter कार का न्यू वेरिएंट को 2025 में लॉन्च किया गया है Exter Sx Tech और S+l में इन दो न्यू वेरिएंट को जोड़ा गया है और मै बता दूं हुंडई ने एक्टर को भारत में 10 जुलाई 2023 में पहली बार लंच किया था जिसे माइक्रो Suv के कार सेगमेंट में पेट्रोल और CNG दो इंजनों के साथ पेश किया गया था इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन में 1197 की क्षमता का इंजन दिया जाता है और एक्टर में 19.4 के 27.1 बीच तक की माइलेज देती है। और वहीं इसकी शुरुआती कीमत 6.21 लाख रुपए से शुरू होती है चलिए और जानते हैं इसके बारे में 

Hyundai-Exter-2025-लुक-और-लो-बजट-प्राइजिंग-में-शानदार

Hyundai Exter का क्लासी डिजाइन और फीचर्स 

Hyundai Exter कार को एक आधुनिक suv के साथ गाड़ी को डिजाइन किया गया है जिसमें को बॉक्सी और रफ -एंड- टप जैसा लुक दिया जाता है गाड़ी के बाहरी डिज़ाइन और अंदर के डिजाइन को बहुत ही ज्यादा शानदार और क्लासी बनाया गया है चलिए 

. जानते इसके एक्सटीरियर डिजाइन को 

Hyundai-Exter-2025-लुक-और-लो-बजट-प्राइजिंग-में-शानदार
Hyundai Exter के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इस गाडी के फ्रंट प्रोफाइल में ग्लासी ब्लैक कॉलर की ग्रिल दी जाती है और इसके सामने फ्रंट में Exter की बैंजिंग‌ दी जाती है और गाड़ी के दोनों तरफ हच शेप के DRAL मिलते हैं और हैज़ोजन के सेटअप में हैडलैंप दिए जाते हैं और इस गाड़ी में हेलोजन के ही इंडीकेटर मिलता है और बात करें इसके साइड प्रोफाइल कि तो बॉडी कलर के ORVM दिए जाते हैं और गाड़ी में जेके के टायर 15 इंच से व्हील मिलते हैं और गाड़ी में न्यू स्पेक्शन जोड़े गए हैं और सनरूफ मिलता है और वहीं बात करें इसके बैक साइड की तो हच शेप में गाड़ी की टेल लाइट और रिवर्स लाइट और टर्निंग इंडिकेटर एंटीना दिया जाता है। 

चलिए जानते Exter कि डायमेंशन 

Hyundai Exter कि लंबाई 3815 mm, चौड़ाई 1710 mm, ऊंचाई 1631mm की दी जाती है और 2450 mm का व्हील बेस और 391लीटर का बूट स्पेस के साथ 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं। जो इस गाड़ी को और अधिक मस्कुलर दमदार कॉम्पैक SUV बनाता है। 

चलिए जानते इसके क्लासिक इंटीरियर डिजाइन 
Hyundai-Exter-2025-लुक-और-लो-बजट-प्राइजिंग-में-शानदार

अगर हम कम बजट में एक शानदार गाड़ी का इंटीरियर चाहते हैं तो Hyundai Exter एक बेस्ट चॉइस है जिसमें आपको नॉर्मल सभी आधुनिक तकनीक फीचर्स देखने को मिलते हैं Hyundai Exter के इंटीरियर में टैको मीटर ग्लव बॉक्स ट्यूल टोन कलर का डैश बोर्ड, गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच का लैदर मटेरियल यूज किया जाता है , और बात करें इसके कंफर्ट की तो पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैंक लाइट, फ्रंट और रियर एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल फ्रंट & रियर में पावर विंडो,8 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम फ्रंट & रियर में स्पीकर, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाती है आपको इसके इंटीरियर में सभी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

Hyundai Exter कि इंजन पावर और माइलेज 

Hyundai Exter में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 1197 cc की क्षमता वाला इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 81.8bhp, और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 4 सिलेंडर और इसके साथ ही इसमें ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स भी दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम भी दिया जाता है।

Hyundai Exter के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Hyundai Exter के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाडी को आपको 6 एयर बैग और हिल कंट्रोल सिस्टम व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), और इसके रियर में 2 पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), और रियर पार्किंग कैमरा भी जाता है और हुंडई एक्सटर की अभी तक कोई रेटिंग नहीं मिली है। बात करें इसके ऑन रोड कीमत की तो 7.50लाख रुपए से शुरू हो जाती है और वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 10.51 रुपए में मिलती है। वहीं इसके बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू होती है।

     _________Good Drive Safe Drive___________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म