Maruti Suzuki XL7 का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट

 Maruti Suzuki की तरफ से इंटरनेशनली पेश की गई न्यू कार Maruti Suzuki XL7 hybrid 2025 जिससे बाहर की कंट्री इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे एशियाई देशों में सेल की जा रही है और इसे अभी तक भारत में नहीं लाया गया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 में इसके लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है  मारुति ने अपनी XL7 Suv को XL6 के आधार पर डिजाइन किया है इंडोनेशिया में‌ यह सबसे लोकप्रिय कार है और वहीं वियतनाम में XL7 का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन को भी लॉन्च किया गया है आज हम अपने पोस्ट पर Maruti Suzuki XL7 के लुक और फीचर्स पर चर्चा करने वाले हैं 

Maruti Suzuki XL7 का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट

Maruti Suzuki XL7 का स्टाइलिश एक्सटीरियर डिजाइन 

Maruti Suzuki XL7 का डिजाइन काफ़ी हद तक XL6 से मिलता जुलता है बजट फ्रेंडली कार है इस suv में 7 सीट्स की कैपिसिटी दी जाती है गाड़ी के दोनों ओर LED हैडलैंप का सेटअप, LED फॉग लैंप, एक शानदार ग्रिल का डिजाइन पावर फुल मस्कुलर दमदार जो लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इस गाड़ी में आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार मारुति सुजुकी मैं प्रीमियम लग्जरी फीचर्स का मेल देखने को मिलता है जो ग्राहकों को काफी हद‌ तक संतुष्ट हो पता है वाइपर वाशर डिफॉगर, रूफ रेल्स, एलइडी टेल लाइट, अच्छा खासा टायर सस्पेंशन, सिल्वर कलर के डोर हैंडल की रिक्वेस्ट सेंसर स्मार्ट की, ब्लैक कलर की बॉडी क्लड्डिंग, और और भी आमतौर फीचर्स शामिल किए गए हैं। गाड़ी का डाइमेंशन, लंबाई 4450mm और चौड़ाई 1775mm,ऊंचाई 1710mm,16 इंच के एलॉय व्हील और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Maruti Suzuki XL7 का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट

Maruti Suzuki XL7 इंटीरियर & कम्फर्ट 

Maruti Suzuki XL7 Suv के बोल्ड और क्लासी इंटीरियर लुक और कम्फर्ट में कहीं भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है गाड़ी के अंदर विंडो और डैश बोर्ड पर हार्ड सॉफ्ट टच का प्लॉस्टिक का यूज मिलता है और गुड क्वालिटी के लैदर की सीट्स दी जाती है एडजेस्टेबल सेट, क्रूज कंट्रोल का सिस्टम, टिल्ट एडजेस्टेबल का स्टेरिंग, और डिजिटल ओडोमीटर, और 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रियल और फ्रंट एसी कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, इंजन को ऑन और ऑफ करने का बटन, इसके सेकंड रूम में तीन लोगों की बैठने की जगह और थर्ड हो में दो लोगों के बैठने की जगह दी जाती है बाकी आपको इसमें सभी सुविधाएं दी गई है जो आपकी कंफर्ट को बनाए रखती हैं।

Maruti Suzuki XL7 hybrid इंजन पावर और माइलेज 

Maruti Suzuki XL7 hybrid में  K12  सीरीज का ईंजन दिया जाता है जो भारत में पहले आर्टिग में मिलता था जिसमें 102 ps की पावर मिलती है और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और बात दूं कि इसके माइलेज की तो 15 से 16 के बीच की औसत की माइलेज देती है और वहीं हाइवे पर आराम से 18 से 20 के बीच की औसत माइलेज मिलती है और यह suv माइल्ड हाईब्रिड के सेटअप में आती है और इस गाड़ी में इंजन की आवाज नहीं आती है व्हील कवर्ड दिए जाते हैं।

Maruti Suzuki XL7 hybrid की प्राइज 

Maruti Suzuki XL7 hybrid की कीमत ₹12.5 लाख से शुरू होकर ₹14.1 लाख रुपए तक मिलती है इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है अभी तक भारत में इसकी कीमत का कोई भी अपटेड नहीं दी गई है एक अनुमान लगाया जा सकता है कि 14 से 15 लाख रुपए से मिल सकती है।

        _________Good Drive Safe Drive ________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म