Hyundai IONIQ 5 2025 ईवी का न्यू अपडेटेड मॉडल और फास्ट चार्जिंग सिस्टम

 Hyundai कंपनी की तरफ से पेश की गई न्यू अपडेटेड मॉडल Hyundai IONIQ 5 EV कार को हुंडई ने अपने ग्राहकों के फीड ब्लैक के अनुसार इसे और भी बेहतर बनाया है Hyundai IONIQ 5 में 77.4 से बढ़कर 84 kwt की बैटरी कपैसिटी मिलती है  जिसकी 570 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। Hyundai IONIQ 5 को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया है जिसके बाद से अब तक कोई भी बदलाव नहीं किया गया था और इस अभी तक भारत बाजार में नहीं लाया गया है हालांकि ये संभावना है कि सितंबर 2025 में इस भारतीय बाजार में भी लॉन्च कट दिया जाएगा।
Hyundai IONIQ 5 2025 ईवी का न्यू अपडेटेड मॉडल और फास्ट चार्जिंग सिस्टम

Hyundai IONIQ 5 EV कार का शानदार स्टाइलिश कम्फर्ट और फीचर्स

Hyundai IONIQ 5 EV में आपको इसके रियर और फ्रंट नया स्टाइल का बंपर दिया गया है इसके साथ ही ट्यूअल टोन कलर के अलॉय व्हील दिया जाता है जिसमें आपको एरोडायनमिक्स का डिजाइन दिया जाता है और इसके साथ ही रियर में बढ़ी सी पिक्सल स्टाइल की टेल लाइट और बक्सी LED हैडलाइट और LED डीआरएल का सेटअप दिया जाता हैं।
. गाड़ी की लंबाई 4635 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1890 mm 
. गाड़ी की उंचाई 1625 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 3000 mm 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 527 से 584 लीटर 
. गाड़ी के टायर साइज 19 इंच के 255/55 और टॉप मॉडल में 20    इंच के 255/45
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 

Hyundai IONIQ 5 EV कार का इंटीरियर डिजाइन 
Hyundai IONIQ 5 2025 ईवी का न्यू अपडेटेड मॉडल और फास्ट चार्जिंग सिस्टम

Hyundai IONIQ 5 EV कार में आपको लाजबाव डिजाइन दिया जाता है जिसमें ट्यूल टोन कलर का इंटीरियर डिजाइन और 12.3 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है और इसके बाद कुछ अन्य फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग और गुड क्वालिटी लैदर की सॉफ्ट टच वेंटिलेटर सीट दी जाती है और 360 डिग्री कैमरा,आपको गाड़ी के इंटीरियर में आपको सभा फीचर्स दिए जाते हैं।

Hynudai IONIQ 5 EV कार का प्राइज और रेंज 

Hyundai IONIQ 5 EV कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है जिसमें आपको ADAS के सेफ्टी को दिया जाता है तो ये 18 मिनट की चार्जिंग में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जोकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 570 km की रेंज देती है और सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए जाते हैं बाकी गाड़ी के अन्य बदलाव किए गए हैं जिसमें NACS पोर्ट का टेस्ला का सुपर चार्जर दिया जाता है और नया XRT ट्रिम भी पेश किया जाता है और इसके बैटरी बैकअप को सुधार करके 84 kwt की बैटरी दी जाती है। लेकिन ये गाड़ी अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।

____________Good Drive Safe Drive __________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म