Jeep की तरफ से भारतीय बाजार में अप्रैल 2017 में Jeep Compass को भारत में लाया गया था जिसकी डिलीवरी 6 अगस्त 2017 से ही शुरू कर दी गई थी लेकिन शुरुआती समय से इसकी मार्केट वैल्यू अच्छी थी लेकिन 2018 के बाद से ही इसकी मार्केट वैल्यू घटने लगी थी और 2023 में इस गाड़ी की सिर्फ 4 लाख यूनिट कारे बिकी थी जीप के अपनी मार्केट वैल्यू को देखते हुए इसका न्यू अपग्रेड फीचर्स को लॉन्च किया है जिसका नाम Jeep Compass 2025 जिसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत ₹18.99 लाख रुपए से 32.41 लाख रुपए तक मिल सकती है चलिए विस्तार से इस गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत को विस्तार से साझा करते हैं।
Jeep Compass New 2025 फीचर्स का शानदार कांबिनेशन और स्टाइल
Jeep Compass 2025 को स्टेलेंटिस STLA मीडिया प्लेटफार्म पर बनाया गया है ये इस गाड़ी का तीसरी पीढ़ी का अपग्रेडेड मॉडल है 2025 में इस गाड़ी को पूरी तरह से नए अवतार में डिजाइन किया गया है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड के डिजाइन की तो सिल्वर स्लेट की पतली सी मोडिफाई ग्रिल दी जाती है और सिल्वर मेट के कलर के साथ jeep का सिग्नेचर दिया जाता है और इसके साथ ही इल्युमिनेशन भी प्रोवाइड किया जाता है और इसके बंपर पर ब्लैक कॉलर की चौड़ी बॉडी क्लैडिंग दी जाती हैं जो इसके व्हील आर्क तक फैली हुई है जो इसके लुक को दमदार बनती है और गाड़ी को ट्यूअल टोन कलर ग्रीन और ब्लैक मे पेश किया गया है बाकी ये गाड़ी आपको और भी रंगों में भी मिल सकती है और इस गाड़ी में आपको पुल टाइप डोर हैंडल, ब्लैक कॉलर के ओरबीएम और रूफ रेल्स और गाड़ी के फ्रंट डोर पर भी कंपास की ब्रांडी दी गई है और वहीं बात करें गाड़ी के रियर व्यू में तो कनेक्टेड LED टेल लाइट का सिस्टम जिसके सेंटर में jeep का इल्युमिनेटेड जीप का लोबो दिया जाता है। और इसके साथ ही कुछ अन्य फीचर्स जैसे...........
. LED हैडलैंप, LED डीआरएल,LED टेल लाइट,
. ट्यूअल टोन कलर में 20 इंच के टायर,500 लीटर का बूट स्पेस
. 45 लीटर का फ्यूल टैंक
. 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
. रियर स्पॉयलर, और शार्क फिन एंटीना,वाइपर,वॉशर डिफागर
Jeep Compass का हाई टेक इंटीरियर डिजाइन
Jeep Compass के इंटीरियर में गाड़ी को पूरी तरह से अल ब्लैक कॉलर में बनाया गया है इसके साथ ही लेयर्ड डैश बोर्ड दिया गया है और गाढ़ी में चौड़े सिल्वर एक्सेंट भी प्रोवाइड दिए जाते हैं और
. गाड़ी में 16 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम
. पैनोरमिक सनरूफ, स्लीक होरिजेंटल एसी वेंट्स
. 10.1इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन
. पावर टेल गेट, वेंटिलेटेड सीट्स
. चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम
. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे हाई टेक फीचर्स इसके इंटीरियर में दिए जाते हैं जो आपके कम्फर्ट को बेहतर बनाते हैं ।
Jeep Compass 2025 के न्यू शानदार सेफ्टी फीचर्स
Jeep Compass 2025 में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं इसमें 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर लेवल 2 ADAS के सेफ्टी फीचर्स और इसके साथ ही 6 स्टैंडर्ड एयर बैग, हिल असिस्ट, हिल डिसेंट कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और जीप कंपास को ग्लोबल NCAP की तरफ से पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Jeep Compass 2025 की इंजन पावर और परफॉर्मेंस
Jeep Compass 2025 की न्यू एसयूवी में आपके दो इंजन कैपेबिलिटी देखने को मिलती हैं कंपास को यूरोपियन वर्जन पर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन के ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल माइल्ड हाईब्रिड इंजन विथ 3 सिलेंडर सिलेंडर और जिनकी बैटरी 0.9 kwh की होती है जिसमें आपको 147 ps की पावर मिलती है वहीं 1.6 लीटर का पेट्रोल प्लग हाईब्रिड इंजन विथ 4 सिलेंडर दिए जाते हैं जिसमें 21 kwh की बैटरी और 198 ps की पावर मिलती है। और इस गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग सिस्टम दिया जाता है।
Jeep Compass EV में आपको दो बैटरियों का ऑप्शन मिलता है:
पहला 73 kwh की बैटरी पैकअप और दूसरा 97 kwh की बैटरी दी जाती है और सभी में 1 इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है।
बात करें गाड़ी की रेंज की तो कम बैटरी बैकअप के साथ ये गाड़ी 500 किलोमीटर की रेंज और वहीं अधिक पावर की बैटरी के साथ 650 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
Jeep Compass EV में 160 किलोवाट के डीसी फर्स्ट चार्जर के द्वारा 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगता है और इसके साथ ही कंपनी आपको 22 किलोवाट का एसी होम चार्जर भी प्रोवाइड करती है।
Jeep Compass New 2025 का भारत में आगमन और कंपटीशन
Jeep Compass New 2025 को यूरोपियन मार्केट्स में पहले सेल की जा रही है लेकिन इस भारतीय बाजार में अभी तक लाया नहीं गया है और भारतीय मार्केट में इस गाड़ी को लाने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दी गई है कुछ खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को जीप 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है जीप के ग्राहकों को इस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अगर इस गाड़ी को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया गया है तो इसका मुकाबला हुंडई टयूसाॅन और सेंट्रो सी5 एयर क्रॉस जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।
________Good Drive Safe Drive______


