Renault Kiger 2025 बेस मॉडल के न्यू मॉडिफाइड फीचर्स

 Renault Kiger 2025 में इसके बेस मॉडल में आपको कई सारे न्यू फीचर्स को कंपनी की तरफ से एड किया गया है ये गाड़ी मिडिल क्लास सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है जिसकी शुरुआती बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 6,14,995 लाख रुपए में मिलती है इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Renault Kiger RXE से ही फीचर्स की भर मार दी जाती है।

Renault Kiger 2025 बेस मॉडल के न्यू मॉडिफाइड फीचर्स

Renault Kiger RXE Besa Modal 2025 का स्टाइलिश लुक और फीचर्स 
Renault Kiger 2025 बेस मॉडल के न्यू मॉडिफाइड फीचर्स

Renault Kiger RXE Besa Modal 2025  जो काफी बड़ी गाड़ी है जिसे देखने के बाद आप कहा सकते हैं ये एक मैक्रो SUV है और ये गाड़ी पेट्रोल और CNG दो में दी जाती है बात करें गाड़ी के फ्रंट साइड में सेंटर में सिल्वर क्रोम में रेनाल्ट का लोगो दिया जाता है, मेट ब्लैक कॉलर की क्रोम ग्रिल दी जाती है,LED डीआरएल और हैलोजन के इंडिकेटर्स और हैलोजन बेस रिफ्लेक्टर बल्ब, इसके साथ ही हाई बीम, लो बीम के बल्ब दिए जाते हैं इस वेरिएंट में आपको फॉग लैंप की मिसिंग रहता है गाड़ी का बड़ा सा बोनट, वॉशर और दो वाइपर मिलते हैं बात करें गाड़ी के साइड प्रोफाइल कि तो 16 इंच 195/60 के स्टील व्हील टायर दिए जाते हैं ओरबीएम विथ LED इंटीकेटर, बॉडी कलर के डोर हैंडल, रूफ रेल्स, इसके रियर में स्पॉयलर, हाई माउंट स्टॉप लाइट और रेनाल्ट किगर की ब्रांडी और सी टाइप के बल्ब के इंडिकेटर्स और बल्ब में ही टेल लाइट मिलती हैं बैंक साइड में मेट ब्लैक कॉलर का बंपर मिलता है और तीन अल्ट्रासोनिक रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए जाते हैं। बात करें 
. गाड़ी की डायमेंशन की तो 
. गाड़ी की लंबाई 3991mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1750mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1605mm 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 2500mm 
. गाड़ी में 16 इंच के 195/60 टायर 
. गाड़ी का व्हील बेस 2500mm 
. गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक 
. गाड़ी के बूट स्पेस 405 लीटर 
. गाड़ी की सीट 5 कैपेसिटी और 5 दरवाजे 

Renault Kiger RXE Besa Modal 2025 का इंटिरियर डिजाइन :

Renault Kiger 2025 बेस मॉडल के न्यू मॉडिफाइड फीचर्स

Renault Kiger बेस मॉडल के इंटीरियर में आपको सब कुछ ऑल ब्लैक कॉलर थीम पर दिया जाता है फ्रंट में दो पावर विंडो दी जाती है बैंक साइड में कोई भी पावर विंडो नहीं दी जाती थी और गाड़ी के बेस मॉडल में म्यूज़िक सिस्टम नहीं दिया जाता है वही इसके एक वेरिएंट ऊपर वाले में मिलता है फ्रंट साइट के दोनों सीटों में एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, बैंक की सीटों में फीस हेडरेस्ट दिया जाता है और गाड़ी में गुड क्वालिटी का कुशन और फैबिरिक दिया जाता है और हार्ड प्लास्टिक मटेरियल का यूज मिलता हैं सिंपल सा हल्का डी कट का स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 3.5 इंच और इन्फोटेनमेंट सिस्टम अलग से लेना पड़ता है वन क्लिक में चारों डोर लॉक और अनलॉक करने का बटन, टैक्शन कन्ट्रोल, और गाड़ी में अच्छा खास स्पेस मिलता हैं ।

Renault Kiger RXE Besa Modal का इंजन पावर और माइलेज 

Renault Kiger के साथ मॉडल में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 999 cc और इसमें 3 सिलेंडर दिए जाते हैं इस गाड़ी की मैक्सिमम 71 bhp@6250rpm की पावर मिलती है और 96 Nm@3500rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और mpfi का फ्यूल सप्लाई सिस्टम मिलता है मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है जिसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम मिलता है और गाड़ी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी, बात करें माइलेज की तो 19.17 किमी/लीटर का पेट्रोल ARAI का माइलेज देती है और 17 किमी/लीटर का हाइवे पर माइलेज देती है।

Renault Kiger बेस मॉडल के सेफ्टी फीचर्स 

Renault Kiger के बेस मॉडल में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं इसमें 2 स्टैंडर्ड एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, और इलेक्टनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है और इस गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी भी काफी कमाल की है जिस ग्लोबल एन कैप की तरह से 4 स्टार सेफ्टी रेडिंग,2 ग्लोबल एन कैप चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार की रेटिंग मिली है।

Renault kiger के बेस मॉडल का प्राइज और कंपटीशन 

Renault Kiger RXE Besa Modal का एक्स शोरूम प्राइस ₹ 6,14,999 लाख रुपए में मिलती है वहीं इसके ऑन रोड प्राइस लगभग 7 लाख रुपए में पड़ती थी वहीं इस गाड़ी का कॉम्पटीशन निसान मैग्नाइट, टाटा पंच, मारुति सुजुकी फ्रैंक्स जैसी गाड़ियों में इसका मुकाबला भारतीय कार बाजार में है।

   ___________Good Drive Safe Drive ___________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म